backup og meta

Gastrostomy: गैस्ट्रोस्टॉमी क्या है और इसकी जरूरत कब पड़ सकती है?

Gastrostomy: गैस्ट्रोस्टॉमी क्या है और इसकी जरूरत कब पड़ सकती है?

बीमारियों की दस्तक कई परेशानियों को साथ लाती है। कुछ बीमारी ऐसी होती है कि लोग खाना-पीना भी ठीक तरह से नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है, जो बीमारी को बढ़ाने में सहायक हो जाती है, लेकिन बढ़ती मेडिकल टेक्नोलॉजी में लोगों को गैस्ट्रोस्टॉमी (Gastrostomy) के माध्यम से न्यूट्रिशन की पूर्ति की जाती है। क्या है गैस्ट्रोस्टॉमी (Gastrostomy) और कब पड़ती है इसकी जरूरत आज इसी से जुड़ी पूरी इन्फॉर्मेशन आपके साथ शेयर करेंगे।  

  • गैस्ट्रोस्टॉमी क्या है और गैस्ट्रोस्टॉमी की जरूरत कब पड़ती है?
  • गैस्ट्रोस्टॉमी के पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें?   
  • गैस्ट्रोस्टॉमी के दौरान क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है?
  • गैस्ट्रोस्टॉमी के रिस्क फैक्टर क्या हैं?
  • डॉक्टर से कब कंसल्ट करना चाहिए?    

चलिए अब गैस्ट्रोस्टॉमी (Gastrostomy) से जुड़े इन सवालों का जवाब जानते हैं। 

और पढ़ें : Nervous Stomach: कहीं नर्वस स्टमक का कारण तनाव तो नहीं? क्यों हो सकता स्टमक नर्वस?

गैस्ट्रोस्टॉमी (Gastrostomy) क्या है और गैस्ट्रोस्टॉमी की जरूरत कब पड़ती है?

गैस्ट्रोस्टॉमी (Gastrostomy)

गैस्ट्रोस्टॉमी को मेडिकल टर्म में फीडिंग ट्यूब (Feeding Tube) भी कहते हैं। फीडिंग ट्यूब एक डिवाइस है, जिसे स्टमक से होते हुए एब्डॉमेन में इन्सर्ट किया जाता है। इस फीडिंग ट्यूब की सहायता से वैसे पेशेंट को न्यूट्रिशन पहुंचाया जाता है, जिन्हें खाने में तकलीफ होती है। फीडिंग ट्यूब इंसर्शन (Feeding Tube Insertion) को परक्यूटेनियस इंडोस्कोपिक गैस्ट्रोस्टॉमी (PEG), एसोफेगोगैस्ट्रोड्युडेनोस्कोपी (EGD) और जी-ट्यूब इंसर्शन (G-tube insertion) भी कहा जाता है। 

नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार गैस्ट्रोस्टॉमी की आवश्यकता तभी पड़ सकती है, जब व्यक्ति को खाने में तकलीफ हो और इसकी जरूरत निम्नलिखित स्थितियों में पड़ सकती है। जैसे: 

  • मुंह या एसोफैगस से जुड़ी एब्नॉर्मलटी होने पर। 
  • खाना निगलने या खाने में अत्यधिक कठिनाई होना। 
  • अगर सामान्य तरीके से शरीर को न्यूट्रिशन या फ्लूइड की पूर्ति ना हो। 

और पढ़ें : Exercise For GERD: आसान हैं गर्ड के लिए एक्सरसाइज की लिस्ट में शामिल 5 वर्कआउट!

अब अगर आपके मन में यह विचार आ रहा है कि ऐसी स्थिति कब पैदा हो सकती है, तो इसका नीचे दी गई बीमारियों के शिकार होने पर गैस्ट्रोस्टॉमी (Gastrostomy) की मदद ली जा सकती है। जैसे: 

  • स्ट्रोक (Stroke) आने पर। 
  • जल जाने (Burns) पर। 
  • सेरेब्रल पाल्सी (Cerebral palsy) की समस्या। 
  • मोटर न्यूरॉन डिजीज (Motor Neuron Disease) होना। 
  • डिमेंशिया (Dementia) की समस्या। 

इन बीमारियों के होने पर इलाज तो की ही जाती है, लेकिन इस दौरान फीडिंग ट्यूब इंसर्शन (Feeding Tube Insertion) से पेशेंट को न्यूट्रिशन की पूर्ति की जाती है, जिससे बीमारी से लड़ने की शमता बढ़ जाती है। 

नोट: अगर इन ऊपर बताये बीमारियों में से कोई भी बीमारी के शिकार हैं, तो इलाज में लापरवाही ना बरतें क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही किसी बड़ी शारीरिक परेशानी (Physical Illness) या मानसिक परेशानी (Mental Illness) बढ़ सकती है। इसलिए अगर कोई भी बीमारी (Health Condition) आपके शरीर में अपना आशियाना ढूढ़ ले तो उसे समझदारी, अच्छी देखरेख और डॉक्टर द्वारा दी गई जानकारियों का पालन करें और बीमारी को दूर करें।

गैस्ट्रोस्टॉमी के पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें? (Things to remember before Gastrostomy) 

फीडिंग ट्यूब इंसर्शन (Feeding Tube Insertion) के पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:

  1. अगर एलर्जी (Allergy) की समस्या है, तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को दें। 
  2. किसी भी दवाओं जैसे एस्प्रिन (Aspirin) या अन्य दवाओं का सेवन, सप्लिमेंट्स या हर्बल प्रॉडक्ट्स का अगर आप सेवन करते हैं, तो इस बारे में डॉक्टर को बताएं। 
  3. अगर इमेजिंग टेस्ट (Imaging test) की वजह से कोई साइड इफेक्ट्स हुई है, तो डॉक्टर फीडिंग ट्यूब इंसर्शन के पहले बतायें। 
  4. फीडिंग ट्यूब इंसर्शन के 5 से 6 घंटे पहले से ही खाने की सलाह नहीं दी जाती है। 

इन 4 बातों का ध्यान अवश्य रखें, जिससे सर्जरी के दौरान होने वाली परेशानियों या तकलीफों को कम करने में मदद मिल सकती है।

और पढ़ें : Digestive Health Issues : जानिए क्या है पाचन संबंधी विकार और इससे जुड़ी खास बातें

गैस्ट्रोस्टॉमी के दौरान क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है? (Process of Gastrostomy) 

गैस्ट्रोस्टॉमी (Gastrostomy)

गैस्ट्रोस्टॉमी के दौरान निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाई जाती है। जैसे:

  1. मेडिसिन (Medication) और इंजेक्शन (Injection) दी जाती है। 
  2. फीडिंग ट्यूब इंसर्शन के दौरान तकलीफ महसूस ना हो, इसलिए एनेस्थीसिया (Anesthesia) दी जाती है। 
  3. एंडोट्रेकियल ट्यूब (Endotracheal Tube) को गले से सांस लेने वाली नली में पहुंचाया जाता है, जिससे सर्जरी के वक्त पेशेंट आसानी से सांस ले सकें। 
  4. गैस्ट्रोस्टॉमी के दौरान एक और ट्यूब मुंह (Mouth) या नाक (Nose) से पेट (Stomach) तक डाला जाता है। इस ट्यूब को नैसगैस्ट्रिक ट्यूब (Nasogastric Tube) कहते हैं। इस ट्यूब (Tube) की सहायता से पेट में मौजूद लिक्विड को निकाला जाता है। 

फीडिंग ट्यूब इंसर्शन (Feeding Tube Insertion) के बाद तब तक लगा रहता है, जबतक पेशेंट ठीक से खाना शुरू ना कर दें। वहीं फीडिंग ट्यूब (Feeding Tube) दो अलग-अलग तरह के होते हैं। एक शॉर्ट टर्म के लिए लगाया जाता है और दूसरा हमेशा के लिए लगाई जाती है। 

नोट: कुछ फीडिंग ट्यूब (Feeding Tube) लम्बे वक्त के लिए लगाए जाते हैं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर डायट से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं और ट्यूब को इंफेक्शन (Infection) से कैसे बचाना है यह भी समझाया जाता है।  

और पढ़ें : क्या आप महसूस कर रहे हैं पेट में जलन, इंफ्लमेटरी बाउल डिजीज हो सकता है कारण

 गैस्ट्रोस्टॉमी के रिस्क फैक्टर क्या हैं? (Risk factor of Gastrostomy) 

गैस्ट्रोस्टॉमी के बाद ज्यादातर लोगों को कोई परेशानी तो नहीं होती है, लेकिन कुछ लोगों को सांस लेने में कठिनाई (Breathing problem), दवाओं की वजह से जी मिचलाना (Nausea), ब्लीडिंग (Bleeding) होना या फिर इंफेक्शन (Infection) की समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर को इसकी जानकारी दें और उनके द्वारा दी गई गाइड लाइन को फॉलो करें। अपनी मर्जी से घरेलू उपाय इस दौरान ना करें।

और पढ़ें : IBS-C: इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम और कब्ज का क्या है इलाज?

डॉक्टर से कब कंसल्ट करना चाहिए? (Consult Doctor if-) 

गैस्ट्रोस्टॉमी (Gastrostomy) के बाद निम्नलिखित स्थितियों में डॉक्टर से जल्द से जल्द संपर्क करें। जैसे:

  • फीडिंग ट्यूब (Feeding Tube) अगर अपने आप निकल जाए। 
  • ट्यूब में ब्लॉकेज (Blockage) की समस्या हो। 
  • फीडिंग ट्यूब इंसर्शन  (Feeding Tube Insertion) के कई दिनों बाद ब्लीडिंग की समस्या हो। 
  • सर्जरी की वजह बार-बार बुखार (Fever) आ रहा हो, सर्जरी वाली जगह लाल हो, सूजन हो या इंफेक्शन (Infection) हो।  

बीमारियों की दस्तक कई परेशानियों को साथ लाती है। कुछ बीमारी ऐसी होती है कि लोग खाना-पीना भी ठीक तरह से नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है, जो बीमारी को बढ़ाने में सहायक हो जाती है, लेकिन बढ़ती मेडिकल टेक्नोलॉजी में लोगों को गैस्ट्रोस्टॉमी (Gastrostomy) के माध्यम से न्यूट्रिशन (Nutrition) की पूर्ति की जाती है। क्या है गैस्ट्रोस्टॉमी (Gastrostomy) और कब पड़ती है इसकी जरूरत आज इसी से जुड़ी पूरी इन्फॉर्मेशन आपके साथ शेयर करेंगे।  

अगर आपको कोई भी शारीरिक या मानसिक परेशानी हो, तो उसे नजरअंदाज ना करें। छोटी से छोटी बीमारी को नजरअंदाज करने का मतलब है आप अनजाने में किसी गंभीर बीमारी को इन्वाइट कर रहें हैं। इसलिए ऐसा ना करें और डॉक्टर से सलाह लें।

कॉन्स्टिपेशन (Constipation) की समस्या को योग से भी दूर किया जा सकता है। कब्ज की समस्या कई गंभीर बीमारियों को दावत दे सकती है। इसलिए इससे बचना जरूरी है। तो कॉन्स्टिपेशन की समस्या से बचने के लिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें।

[embed-health-tool-bmr]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Feeding tube insertion – gastrostomy/https://medlineplus.gov/ency/article/002937.htm/Accessed on 17/02/2022

Percutaneous endoscopic gastrostomy: Indications, technique, complications and management/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4069302/Accessed on 17/02/2022

gastrostomy tube/https://www.cancer.gov/publications/dictionaries/cancer-terms/def/gastrostomy-tube/Accessed on 17/02/2022

Early Feeding Following Percutaneous Gastrostomy Tube Placement/https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT03319576/Accessed on 17/02/2022

PEG tube placement/https://www.healthdirect.gov.au/peg-tube-placement/ Accessed on 17/02/2022

 

Current Version

17/02/2022

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Exercise For GERD: आसान हैं गर्ड के लिए एक्सरसाइज की लिस्ट में शामिल 5 वर्कआउट!

GERD Surgery: कब पड़ सकती है इस सर्जरी की आवश्यकता?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 17/02/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement