GERD सर्जरी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी-
1. फंडोप्लिकेशन (Fundoplication)-
GERD सर्जरी की लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं फंडोप्लिकेशन (Fundoplication) की। फंडोप्लिकेशन सर्जरी के दौरान डॉक्टर पेट के ऊपरी हिस्से (आहार नली) इसोफेगस को लपेट देते हैं। ऐसा करने से एसिडिक पदार्थ खाने की नली में नहीं जा पाता है। फंडोप्लिकेशन (Fundoplication) GERD सर्जरी के दो दिन पहले लिक्विड डायट का सेवन करना पड़ता है और सर्जरी के दिन खाना खाने की सलाह नहीं दी जाती है। पेट साफ करने के लिए डॉक्टर मेडिकेशन प्रिस्क्राइब करते हैं। फंडोप्लिकेशन GERD सर्जरी लॉन्ग टर्म के अनुसार बेहतर माना जाता है।
2. टीआईएफ (Transoral Incisionless Fundoplication)-
टीआईएफ GERD सर्जरी भी एसिड को रोकने में मददगार होते हैं। टीआईएफ GERD सर्जरी के दौरान पेट (Stomach) एवं एसोफेगस (Esophagus) के बीच बेरियर लगाई जाती है, जिससे एसिड को रोका जा सकता है। इस सर्जरी के दौरान भी 1 से 2 दिनों के लिए लिक्विड डायट फॉलो करने की सलाह दी जाती है और सर्जरी के दिन खाना नहीं खाना चाहिए।
3. स्ट्रेटा प्रोसीजर (Stretta Procedure)-
यू.एस. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (U.S. Food and Drug Administration) के अनुसार स्ट्रेटा परोसिडियूर (Stretta Procedure) को अप्रूव किया गया है। फंडोप्लिकेशन GERD सर्जरी की तरह ही स्ट्रेटा परोसिडियूर भी है, लेकिन इस GERD सर्जरी के दौरान इसोफेगस (Esophagus) में फ्लेक्सिबल ट्यूब लगाई जाती है, जिससे एसिड बनने की प्रक्रिया को रोकने में मदद मिलती है।
4. बार्ड एंडो-सिंच सिस्टम (Bard EndoCinch System)-
एंडोस्कोप (Endoscope) की सहायता से लोअर एसोफेगस स्फिंक्टर (Lower Esophageal sphincter [LES]) को स्टिच किया जाता है, जिससे गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) को कम करने में मदद मिलती है।
5. लिंक्स सर्जरी (Linx Surgery)-
GERD सर्जरी के लिस्ट में शामिल लिंक्स सर्जरी (Linx Surgery) में यह GERD सर्जरी सबसे कम पेनफूल माना गया है। इस सर्जरी के दौरान एक स्पेशल डिवाइस लिंक्स (Linx) की मदद ली जाती है। लिंक्स में मैग्नेटिक टाइटेनियम बीड्स होते हैं एक साथ मूव होते हैं, जो पेट और इसोफेगस को एकसाथ खुलने नहीं देते हैं और फूड भी आसानी पास हो जाता है।
GERD का सर्जिकल ट्रीटमेंट (Surgical Treatment Of GERD) इन्हीं अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है। डॉक्टर पेशेंट की हेल्थ कंडिशन और गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज की गंभीरता को ध्यान में रखकर ही GERD सर्जरी का निर्णय लेते हैं। GERD सर्जरी (GERD Surgery) के बाद डॉक्टर द्वारा दी गई इंस्ट्रक्शन को ठीक तरह से फॉलो करें और हेल्दी रहें।
और पढ़ें : क्या आप महसूस कर रहे हैं पेट में जलन, इंफ्लमेटरी बाउल डिजीज हो सकता है कारण
GERD सर्जरी: किन बातों का रखें ध्यान, जिससे ना पड़े सर्जरी की जरूरत? (Tips to avoid GERD)
GERD सर्जरी (GERD Surgery) की आवश्यकता ना पड़े इसलिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:
- शरीर का वजन (Weight) संतुलित बनाये रखें।
- स्मोकिंग (Smoking) ना करें।
- एल्कोहॉल (Alcohol) का सेवन कम से कम करें या ना करें।
- ऑयली खाना खाने से बचें।
- खाना खाने के दो घंटे बाद सोएं।
- कैफीन ड्रिंक्स का सेवन कम से कम करें।
- थिओफाइलिन (Theophylline) का सेवन ना करें।
इन सात बातों को ध्यान में रखकर गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (Gastroesophageal reflux disease) को कम करने में या इस बीमारी से बचने में मदद मिल सकती है।
गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) से जुड़ी कोई भी समस्या अगर आप महसूस करते हैं, तो इसे इग्नोर ना करें। क्योंकि गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज के शुरुआती स्टेज में सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ती है और दवाओं से इस तकलीफ को कम करने में मदद मिल सकती है।
कॉन्स्टिपेशन (Constipation) की समस्या को योग से भी दूर किया जा सकता है। जानने के लिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें।