एंजाइना पेक्टोरिस का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment of Angina Pectoris)
स्टेबल एंजाइना के ट्रीटमेंट में मेडिकेशन, लाइफ स्टाइल चेंजेंस और सर्जरी शामिल है। एंजाना पेक्टोरिस के एपिसोड के दौरान होने वाले दर्द या असहजता के बारे में आप पहले से अनुमान लगा सकते हैं और इसे मैनेज भी कर सकते हैं। आमतौर पर यह परेशानी दौड़ने और तनाव का सामना करने के दौरान आती है। फिजिकल एक्टिविटीज को कम करके आप चेस्ट पेन को मैनेज कर सकते हैं। डॉक्टर से एक्सरसाइज रूटीन और डायट के बारे में सलाह लेकर लाइफस्टाइल को मैनेज किया जा सकता है।
लाइफ स्टाइल में बदलाव (Lifestyle changes)
कुछ लाइफ स्टाइल एडजस्टमेंट स्टेबल एंजाइना के एपिसोड्स को रोकने में मदद कर सकते हैं। जिसमें रोज एक्सरसाइज करना, हेल्दी डायट फॉलो करना। जिसमें, साबुत अनाज, फल और सब्जियां शामिल हों। अगर स्मोंकिंग करते हैं, तो स्मोकिंग को छोड़ना। ये आदतें क्रोनिक डिजीज जैसे कि डायबिटीज, हाय कोलेस्ट्रॉल और हाय ब्लड प्रेशर के रिस्क को भी कम कर सकती हैं। यह सभी कंडिशन्स स्टेबल एंजाइना को प्रभावित करने के साथ ही हार्ट डिजीज का कारण बनती हैं।
मेडिकेशन (Medication)

निट्रोग्लायसेरिन (Nitroglycerin) मेडिसिन स्टेबल एंजाइना से रिलेटेड दर्द से राहत दिलाने में मददगार है। डॉक्टर आपको बताएंगे कि एंजाइना एपिसोड के दौरान आपको कितनी मात्रा में (Nitroglycerin) लेना है। कुछ अंडरलाइन कंडिशन्स जो स्टेबल एंजाइना में योगदान देती हैं जैसे कि हाय ब्लड प्रेशर, हाय कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज इनको मैनेज करने के लिए आपको दूसरी दवाओं की जरूरत पड़ सकती है। डॉक्टर कुछ दवाएं दे सकते हैं जो इन स्थितियों को स्थिर रखने में मददगार हो सकती हैं। इस प्रकार का ट्रीटमेंट प्लान एंजाइना के एपिसोड को कम करेगा। किसी भी दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना ना करें। ना ही उसके डोज या समय में किसी प्रकार का बदलाव करें।
सर्जरी (Surgery)
इस स्थिति को मैनेज करने के लिए डॉक्टर एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) भी कर सकते हैं। इस प्रॉसीजर के दौरान सर्जन आर्टरी के अंदर छोटा बैलून प्लेस कर देते हैं। यह बैलून आर्टरी को चौड़ा करता है और इसके बाद स्टेंट को इंसर्ट कर दिया जाता है। स्टेंट आर्टरी में हमेशा के लिए प्लेस कर दिया जाता है। यह आर्टरीज के मार्ग को ओपन रखता है।
सीने में दर्द को रोकने के लिए अवरुद्ध धमनियों को सर्जरी द्वारा ठीक करने की आवश्यकता हो सकती है। कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्ट करने के लिए ओपन-हार्ट सर्जरी की जा सकती है। कोरोनरी हार्ट डिजीज वाले लोगों के लिए यह आवश्यक हो सकता है।
और पढ़ें: हार्ट अटैक और स्ट्रोक का कारण बन सकता है हाय ब्लड प्रेशर!
उम्मीद करते हैं कि आपको स्टेबल एंजाइना (Stable angina) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।