backup og meta

Ambroxol : एम्ब्रोक्सॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Ambroxol : एम्ब्रोक्सॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

एम्ब्रोक्सॉल का उपयोग किसलिए किया जाता है?

एम्ब्रोक्सॉल एक म्यूकोलिटिक एजेंट है, जो अलग-अलग श्वसन रोगों के लिए निर्धारित की जाती है जैसे कि ब्रोंकाइटिस न्यूमोकोनियोसिस के साथ ब्रोंकाइटिस निमोकोनिओसिस, पुरानी इंफ्लामेटरी पलमोनरी स्थिति, ट्रकियोब्रोंकाइटिस (रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फ्लेमेशन), ब्रोंकिइक्टेसिस, ब्रोंकाइटिस के साथ ब्रोन्कोस्पासम अस्थमा।

मैं एम्ब्रोक्सॉल को कैसे इस्तेमाल करूं?

एम्ब्रोक्सॉल को खाने के साथ खाना चाहिए और जैसा लेबल पर जानकारी बताई गयी है ठीक उसी तरह खाएं। अगर आपको जानकारी समझ नहीं आती है तो डॉक्टर से बात करें।

अगर आपकी स्थिति अभी भी ठीक नहीं हुई है या और नए लक्षणों के साथ और खराब होती है जा रही है तो अपने डॉक्टर को जरूर बताएं। अगर आपको लगता है कि आपको गंभीर चिकित्सीय समस्या है तो मेडिकल जांच जरूर करवाएं।

और पढ़े : ये हैं 12 खतरनाक दुर्लभ बीमारियां, जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

मैं एम्ब्रोक्सॉल टैबलेट को कैसे स्टोर करूं?

अच्छा होगा अगर आप इसे घर के तापमान में ही रखें और सीधी रोशनी व नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए, आपको एम्ब्रोक्सॉल को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना चाहिए। एम्ब्रोक्सॉल टैबलेट के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने की तरीके अलग हो सकते हैं। इसलिए आवश्यक है कि आप उसे खरीदने से पहले उत्पाद पर लिखी संग्रह करने की जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें या फिर फार्मासिस्ट से इसकी जानकारी ले लें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाइयां बच्चों और जानवरों से अलग रखनी चाहिए।

आपको एम्ब्रोक्सॉल टॉयलेट या किसी सीवर में नहीं डालनी चाहिए तब तक जब तक डॉक्टर आपको सलाह न दें। आवश्यक है कि आप पूरी तरह से दवाई को खत्म कर दें अगर वो एक्सपायर हो गयी है या किसी काम के लायक नहीं रही है। इसे सुरक्षित व सही तरह से खत्म करने के लिए एक बार अपने फार्मासिस्ट से बात जरूर करें।

और पढ़ें : रेनिटिडाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

एम्ब्रोक्सॉल का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

एम्ब्रोक्सॉल दवा को किसी भी रूप में इस्तेमाल करने से पहले ये बाते जरूर ध्यान दें:

  • अगर आपको इस दवाई से या अन्य दवाई से एलर्जी होती है तो अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को जरूर बताएं।
  • आप सलाह से या बिना सलाह के जो भी दवाइयां ले रहे हैं उसके बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं जैसे विटामिन।
  • अगर आप प्रेग्नेंट हैं या प्रेग्नेंट होने का प्लानिंग कर रही हैं या स्तनपान यानी ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं, तो डॉक्टर को जरूर बताएं। अगर आप इसका इस्तेमाल करने के दौरान प्रेग्नेंट हो गयी हैं तो इस बारे में भी डॉक्टर को बताएं।

और पढ़ें : ये 10 बातें पति कभी अपनी प्रेग्नेंट पत्नी से न कहें

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एम्ब्रोक्सॉल टैबलेट लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या स्तनपान के दौरान एम्ब्रोक्सॉल टैबलेट का इस्तेमाल करने से होने वाले जोखिम के ऊपर ऐसी कोई स्टडी अभी मौजूद नहीं है। कृपया आप एम्ब्रोक्सॉल दवा के इस्तेमाल से होने वाले लाभ और होने वाले नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें। यू एस फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार एम्ब्रोक्सॉल प्रेग्नेंसी जोखिम वर्गीकरण सी में आती है। एफडीए (FDA) प्रेग्नेंसी जोखिम वर्गीकरण निम्नलिखित है:

  • ए = कोई जोखिम नहीं
  • बी = कुछ स्टडी में कोई जोखिम नहीं
  • सी = कुछ जोखिम हो सकता है
  • डी = जोखिम के सकारात्मक सबूत
  • एक्स = विरोधाभाषी 
  • एन = कोई जानकारी नहीं

और पढ़ेंः क्या आप राइट टाइम सोते हैं ? अगर नहीं, तो सोने का सही समय आ गया है

एम्ब्रोक्सॉल के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट (side effects) हो सकते हैं। जैसे :

हर कोई इन साइड इफेक्ट्स को अनुभव नहीं करता हैं । कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स भी हैं जो ऊपर नहीं दिए गए हैं। अगर आपको किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नजर आता है तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात जरूर करें।

और पढ़ें : सीफोटेक्सीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

कौन सी दवाएं एम्ब्रोक्सॉल के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

एम्ब्रोक्सॉल टैबलेट का इस्तेमाल साथ में ली जाने वाली दवाओं के साथ नहीं करना चाहिए, इससे दवाओं के कार्य करने में बदलाव आ सकता है या गंभीर साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ सकता है। किसी भी दवा के गलत प्रभाव को रोकने के लिए, आपको इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की एक सूची बनाकर रख लेनी चाहिए (जिनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं, बिना सलाह वाली दवाएं और हर्बल उत्पाद शामिल हैं) और फिर उसे डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। आपकी सुरक्षा के लिए, बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी दवा अपने आप शुरू, बंद या खुराक में बदलाव न करें।

और पढ़ें: Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ एम्ब्रोक्सॉल टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है?

एम्ब्रोक्सॉल टैबलेट भोजन या एल्कोहॉल के साथ गलत प्रभाव डाल सकती है। इस दवा को लेने से पहले भोजन या एल्कोहॉल के साथ किसी भी तरह के सही परिणाम नहीं दिखाई देते हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात जरूर करें।

और पढ़ें: शराब ना पीने से भी हो सकता नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज

एम्ब्रोक्सॉल खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

एम्ब्रोक्सॉल टैबलेट की खुराक आपकी स्वास्थ्य स्थिति पर गलत प्रभाव डाल सकती है। यह प्रभाव आपकी स्वास्थ्य स्थिति को बिगाड़ सकता है या फिर दवाई के कार्य करने के तरीके को कम कर सकता है। जरूरी है कि आप अपनी स्वास्थ्य स्थिति को डॉक्टर और फार्मासिस्ट को जरूर बताएं, खासकर :

एम्ब्रोक्सॉल कैसे उपलब्ध है?

एम्ब्रोक्सॉल खुराक के रूप में और उसके प्रभाव के रूप में उपलब्ध है :

  • टेबलेट, ओरल (oral): 30 मिलीग्राम
  • सलूशन, ओरल (oral) : 30 मिलीग्राम / 5 एमएल
  • इंजेक्शन (injection) : 15 मिलीग्राम / 2 एमएल
  • सांस के ज़रिए : 15 मिलीग्राम / 2 एमएल

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।

अगर एक खुराक लेना भूल जाएं तो क्या करना चाहिए?

अगर एम्ब्रोक्सॉल की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Ambroxol Hydrochloride Accessed on 06/07/2016

Ambroxol Accessed on 06/07/2016

Ambroxol and bromhexine-containing medicines Accessed on 06/07/2016

A Study of the Effect of 20 mg Ambroxol Hydrochloride on Acute Cough. Accessed on 06/12/2019

Ambroxol Accessed on 06/12/2019

Drugs Accessed on 06/12/2019

Ambroxol Accessed on 06/12/2019

Ambroxol Pharmacology Accessed on 06/12/2019

Current Version

01/09/2020

Anoop Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Sinarest LP Tablet : सिनारेस्ट एलपी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Cetcip L Tablet : सेटसिप एल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 01/09/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement