जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) क्या है?
दवा का नाम और कैटेगरी
जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) एक एक्सपेक्टोरॉन्ट (expectorant) है।
ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग
जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है।
एक्टिव इंग्रिडेंट
इस सिरप में सक्रिय तत्व के रूप में क्लोरफेनीरामाइन मेलिएट + डेक्सट्रोमथोरोफन हाइड्रोब्रोमाइड (Chlorpheniramine Maleate + Dextromethorphan Hydrobromide) पाया जाता है।
विशिष्ट उपयोग
सिरप का मुख्य इस्तेमाल सूखी खांसी के उपचार में किया जाता है।।
और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां
दवा का उपयोग
जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?
जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) का सेवन नीचे बताई गई समस्याओं से राहत पाने में किया जाता है-
- ड्राई कफ (dry cough)
- एलर्जी के कारण होने वाली खांसी
- पोस्ट ऑपरेटिव कफ
- धूम्रपान करने वालों को होने वाले खांसी की समस्या
- रात के समय आने वाली खांसी
फंक्शन
जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) कैसे काम करती है?
जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) के फॉर्म्युलेशन में क्लोरफेनीरामाइन मेलिएट + डेक्सट्रोमथोरोफन हाइड्रोब्रोमाइड (Chlorpheniramine Maleate + Dextromethorphan Hydrobromide) मौजूद होते हैं। क्लोरफेनीरामाइन मेलिएट एक एंटीएलर्जिक है। यह केमिकल मैसेंजर हिस्टामाइन के प्रभावों को रोककर एलर्जी से जुड़ी खांसी को कम करने में मदद करता है। डेक्सट्रोमथोरोफन हाइड्रोब्रोमाइड (Dextromethorphan Hydrobromide) एक कफ सप्रेसेंट है जो मस्तिष्क में कफ केंद्र (cough center) की गतिविधि को कम करके खांसी से राहत देता है।
इस्तेमाल के लिए निर्देश
जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- सिरप का सेवन आप भोजन के साथ या बिना भोजन के भी कर सकते हैं।
- जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) को निर्धारित खुराक से कम या ज्यादा मात्रा में न लें।
उपयोग से पहले सिरप को अच्छी तरह हिलाएं। इसे हमेशा दवा के साथ मिलने वाले मेजरिंग कैप से ही माप कर लें।
- उपयोग के निर्देश के लिए लेबल की जाँच करें।
- जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) की उचित खुराक और अवधि के लिए अपने डॉक्टर की सलाह लें।
- हमेशा दवा को निश्चित समय पर लेने के लिए ट्राई करें।
- अपने डॉक्टर से परामर्श के बिना सिरप का सेवन बंद न करें। ट्रीटमेंट कोर्स को बीच में ही बंद कर देने से खांसी फिर से आना शुरू हो सकती है।
सावधानी और चेतावनी
इन स्थितियों में जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) का उपयोग न करें
एलर्जी
सिरप में क्लोरफेनीरामाइन मेलिएट + डेक्सट्रोमथोरोफन हाइड्रोब्रोमाइड (Chlorpheniramine Maleate + Dextromethorphan Hydrobromide) या फॉर्मुलेशन में मौजूद किसी अन्य निष्क्रिय तत्व से यदि आपको एलर्जी है तो यह सिरप आपके लिए अनुशंसित नहीं की जा सकती है।
मोनोमाइन ऑक्सीडेज इनहिबिटर
गंभीर साइड इफेक्ट्स के बढ़ते जोखिम के कारण मोनोमाइन ऑक्सीडेज इनहिबिटर (MAOI) का सेवन करने वाले पेशेंट्स में इस्तेमाल के लिए सिरप (Zedex Syrup) की सिफारिश नहीं की जाती है। MAOIs के साथ ट्रीटमेंट को रोकने और जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) के साथ उपचार शुरू करने के बीच कम से कम 14 दिनों का अंतराल बनाए रखा जाना चाहिए।
जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
ड्राइविंग या ऑपरेटिंग मशीनरी
कुछ रोगियों में जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) से दुष्प्रभाव दिख सकते हैं जो आपके वाहन या ऑपरेटिंग मशीन चलाने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है। यह सलाह दी जाती है कि सिरप को लेने के तुरंत बाद व्हीकल या भारी मशीनरी वर्क करना अवॉयड करें।
लिवर की बीमारी
जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) लिवर डिजीज के रोगियों में उपयोग करने के लिए असुरक्षित हो सकती है। कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। डॉक्टर आपको अल्टरनेटिव ट्रीटमेंट के बारे में बता सकता है।
किडनी की बीमारी
सिरप का इस्तेमाल किडनी डिजीज के रोगियों में एक डोज एडजस्टमेंट के साथ किया जा सकता है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
एल्कोहॉल का सेवन
जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) के साथ शराब के सेवन की सिफारिश नहीं की जाती है। इससे उनींदापन की समस्या बढ़ सकती है।
प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) लेना सुरक्षित है?
जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान उपयोग करने के लिए असुरक्षित हो सकती है। हालांकि, ह्यूमन स्टडीज काफी लिमिटेड हैं। लेकिन, एनिमल स्टडी में पाया गया है कि विकासशील बच्चे पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। आपका डॉक्टर आपको यह दवा निर्धारित करने से पहले उसके लाभ और किसी भी संभावित जोखिम के बारे में जांच करेगा, तभी यह दवा प्रेस्क्राइब करेगा। इस दवा के इस्तेमाल से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
साइड इफेक्ट्स
जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) के क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?
सबसे आम दुष्प्रभाव
- मतली,
- पेट में गड़बड़ी,
- सुस्ती,
- सिर चकराना,
- सिर दर्द
- नींद आना आदि।
आमतौर ये जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) के कॉमन साइड इफेक्ट्स समय के साथ दूर हो जाते हैं। इन्हें किसी भी मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती है। लेकिन, अगर ये साइड इफेक्ट्स ज्यादा दिनों तक बने रहे, तो अपने डॉक्टर को रिपोर्ट करें। इस दवा को लेते समय शराब पीने से बचें क्योंकि यह चक्कर आने की समस्या को बदतर बना सकती है।
नोट : ऊपर बताए गए दुष्प्रभाव के अलावा भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर आपको सिरप के इस्तेमाल के दौरान यदि कोई भी असामान्य लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। इस सिरप को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। विशेष रूप से अगर आप एमएओ इनहिबिटर्स (अवसाद, मानसिक या भावनात्मक स्थितियों या पार्किंसंस रोग का इलाज करने के लिए उपयोग किया जाता है) का सेवन कर रहे हैं।
क्या जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?
इस सिरप के साथ कुछ खाद्य पदार्थ मॉडरेट रूप से इंटरैक्ट कर सकते हैं। इससे शरीर पर दवा का प्रभाव बदल सकता है। वैसे सभी मेडिसिन्स भोजन के साथ प्रभावित नहीं होती हैं। इसलिए, जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) किस तरह के फूड्स के साथ नहीं ली जा सकती है, इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। इस सिरप को लेने के दौरान एल्कोहॉल को लेना लिमिट करें या अवॉयड करें।
[mc4wp_form id=’183492″]
क्या जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?
यह दवा कुछ हेल्थ कंडीशंस के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जैसे-
- लिवर डिसऑर्डर
- अस्थमा,
- क्रोनिक ब्रोंकाइटिस,
- वातस्फीति
- ग्लोकोमा (glaucoma),
- बढ़ी हुई प्रोस्टेट ग्रंथि (enlarged prostate)
- यूरिनेशन की समस्या (urination problems)
डोसेज
जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) की सामान्य खुराक क्या है?
यह सिरप 6 साल से कम उम्र के बच्चों में अनुशंसित नहीं है। 6 से 12 साल के बच्चों के लिए 10 एमएल प्रति 6 घंटे मौखिक रूप से 4 खुराक से अधिक रोजाना देने की सिफारिश नहीं की जाती है।
नोट : जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?
जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस सिरप का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
जब किसी दवा को अनुशंसित खुराक से अधिक खुराक में लिया जाता है, तो इससे साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ जाता है। ओवरडोज की स्थिति सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) का ओवरडोज शरीर में गंभीर दुष्प्रभाव पैदा कर सकती है। अगर भूल से आपने सिरप का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत दिखाएं।
स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके
जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) को कैसे स्टोर करें?
- जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) को अतिरिक्त प्रकाश और नमी वाली जगहों से बचाएं। सुरक्षा के लिए इस सिरप को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। दवा को कमरे के तापमान पर स्टोर करें ((10-30 डिग्री सेल्सियस)।
- दवा की एक्सपायरी हो जाने पर इस सिरप का उपयोग न करें। सिरप को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। इसे नाली या टॉयलेट में फ्लश न करें।
उपलब्ध खुराक
यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?
इस दवा की 100 एमएल की बोतल मार्केट में उपलब्ध है। इसके अलावा यह फॉर्म्युलेशन टैबलेट फॉर्म में भी आता है।
दवा की उपलब्धता की स्थिति : जेडेक्स सिरप (Zedex Syrup) भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
[embed-health-tool-bmi]