आज तक किए गए उपयुक्त अध्ययनों ने वृद्धों से जुड़ी समस्याओं के बारे में नहीं बताया है जो बुजुर्गों में सिप्रोफ्लोक्सासिन की उपयोगिता को सीमित करेगा। हालांकि बुजुर्गों में उम्र की वजह से किडनी और हार्ट की समस्या ज्यादा होती है या गंभीर टेंडन (tendon) की समस्याएं (जिसमें टेंडन का टूटना भी शामिल है) होने की संभावना होती है, इसलिए ऐसे लोगों में सिप्रोफ्लोक्सासिन को सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करना चाहिए।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सिप्रोफ्लोक्सासिन का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
महिलाओं में प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सिप्रोफ्लोक्सासिन के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। हालांकि, यूएस फ़ूड एंड एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रेग्नेंसी के दौरान, इसके इस्तेमाल को लेकर इसे खतरे की ‘सी’ श्रेणी में रखा है। एफडीए प्रेग्नेंसी खतरे की सूची इस प्रकार है;
- A= कोई नुकसान नहीं
- B= कुछ शोध में कोई नुकसान नहीं
- C= थोड़ा नुकसान हो सकता है
- D= नुकसान का पॉजिटिव प्रमाण
- X= इस बारे में मतभेद हैं
- N= कुछ पता नहीं
और पढ़ेंः नाखूनों में ये बदलाव हो सकते हैं नेल इंफेक्शन के लक्षण, जानिए इसके उपचार
सिप्रोफ्लोक्सासिन का इस्तेमाल करने से क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं?
अगर आपको एलर्जिक रिएक्शन जैसे हीव्स, सांस लेने में दिक्कत होना, चेहरे, होठ, जीभ या गले मे सूजन आदि महसूस होते हैं तो तुरंत आप इमरजेंसी मेडिकल सहायता लें।
और पढ़ें : ओमेप्राजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अगर आपको नीचे बताए गए गंभीर साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो आप सिप्रोफ्लोक्सासिन का इस्तेमाल बंद कर दें या तुरंत अपने डॉक्टर को कॉल करें;
- सिर चकराना, बेहोशी, दिन का अनियमित होना
- ब्लड या पानी के साथ डायरिया
- सिरदर्द, कान का बजना, मिचली, देखने मे समस्या, आंखों के पीछे दर्द होना
- स्किन का पीला होना, डार्क यूरिन, कमजोरी
- सामान्य सें कम यूरिन पास होना या बिलकुल ना होना
- आसानी से चोट लगना या ब्लीडिंग
- सुन्न पड़ना, झुनझुनी, शरीर मे असामान्य दर्द होना
- पेट में दर्द
सभी को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। आपको यहां पर कुछ साइड इफेक्ट्स नहीं बताए गए हैं। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ेंः इस तरह नवजात शिशु को बचा सकते हैं इंफेक्शन से, फॉलो करें ये टिप्स
कौन सी दवाएं सिप्रोफ्लॉक्सासिन के साथ नहीं ली जा सकती हैं?
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो सिप्रोफ्लॉक्सासिन उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसको रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमे प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
निम्नलिखित दवाओं के साथ इस दवा के इस्तेमाल नहीं बताया गया है। इस बारे में आपका डॉक्टर निर्णय लेगा कि इस दवा के साथ आपका इलाज करना है या नहीं, इसके अलावा आप जो दूसरी दवाइयां ले रहें हैं उस वह बदल सकता है।
- ऐगोमेलाटिन, ऐमिफैम्प्रीडिन, सिसाप्राइड, ड्रोनेडारोन, लोमिटापाइड, मिजोरिडाजीन, पिमोजाइड, पिपराक्विन, स्पारफ्लोक्सासिन, थियोरिडाजीन, टिजानिडिन।
निम्नलिखित दवाइयों क साथ इस दवा के इस्तेमाल को लेकर नहीं बताया गया है लेकिन कुछ स्थितियों में यह जरूरी होती हैं। अगर आपको दोनों तरह की दवाइयां प्रिस्क्राइब की गईं हैं तो आपका डॉक्टर बताएगा कि इनका इस्तेमाल कैसे करना है?
- ऐकार्बोस, ऐसीकेनाइड, ऐसीटोहेक्सामाइड, ऐल्फुजोसिन, एलोग्लिप्टिन, एलोसेट्रोन, एमियोडारोन, एमिट्रिप्टीलिन, ऐमॉक्सापीन, ऐनाग्रेलाइड, एपिक्साबेन, एपोमॉर्फिन, ऐरीपिपराजॉल, आर्सेनिक ट्राईऑक्साइड, आर्टीमेथर, ऐसिनापेन, एस्टेमीजॉल, ऐजिमिलाइड, एजिथ्रोमाइसीन, बेंडामास्टिन, बेनफ्लुओरेक्स, बोसुटिनिब, ब्रेटीलियम, बुसेरेलिन, कैनाग्लिफ़्लोजिन, क्लोरप्रोपाजिन, क्लोरप्रोपामाइड, सीटैलोप्राम, क्लैरिथ्रोमाइसीन, क्लोमिप्रामीन, क्लोजापीन, क्रिजोटिनिब, साइक्लोबेंजाप्रिन, डेब्राफेनिब, डेपाग्लिअफ्लोजिन, डेसाटिनिब, डेलामैनिड, डेसिप्रामीन, डेस्लोरेलिन, डिसोपिरामिड, डॉफेटीलाइड, डोलासेट्रोन, डॉमपेरिडॉन, डोक्सोरुबिसिन, हाइड्रोक्लोराइड लिपोसोम, ड्रोपेरीडॉल, इलिग्लूस्टेट, ऐल्ट्रॉम्बोपेग, इर्लोटिनिब, एरिथ्रोमाइसीन, ऐसीटैलोप्राम,
निम्नलिखित दवाइयों का इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट्स बढ़ सकते हैं। अगर आपको दोनों दवाइयां प्रिस्क्राइब की गईं हैं तो आपका डॉक्टर आपको बताएगा कि कैसे इनका इस्तेमाल करना है?
- एल्युमिनियम कार्बोनेट, बेसिक, एल्युमिनियम हाईड्रॉक्साइड, एलुमिनियम फॉस्फेट, बीटामेथासोन, कैल्सियम, क्लोरक्विन, कॉर्टिकोट्रोपिन, कॉर्टिसोन, कोसिन्ट्रोपीन, साइक्लोस्पोरिन, डेफ्लाजाकोर्ट, डेक्सामेथासोन, डिक्लोफेनेक, डाईडेनोसिन, डाईहाइड्रॉक्सी एलुमिनियम एमिनोऐसीटेट, डाईहाइड्रॉक्सीऐलुमिनियम सोडियम कार्बोनेट, डूटास्टेराइड, फ्लुड्रोकॉर्टिसोन, फ़्लुओकोर्टोलोन, फॉसफेनिटोइन, हाइड्रोकॉर्टिसोन, इट्राकोनाजॉल, लैंथेनम कार्बोनेट, लिवोथाइरॉक्सिन, मेगलड्रेट, मैग्नीशियम कार्बोनेट, मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड, मैग्नीशियम ऑक्साइड, मैग्नीशियम ट्राईसिलिकेट, मेथिलप्रेड्निसोलोन, माइकोफिनोलेट मॉफेटिल, ओलैंजापीन, पैरामेथासोन, फेनिटोइन, प्रेड्निसोलोन, प्रेड्निसोन, प्रोबेनेसिड, रिफापेन्टिन, रोपिनिरोल, रोपिवाकेन, सेवेलामेर, सिडनाफिल, सुक्रालफेट, ट्रायमसिनोलोन, जोल्पिडेम।
मेट्रोनिडाजोल, मिफेप्रिस्टोन, मिगलिटोल, मॉरिसिजिन, मोक्सिफ़्लोक्सासिन, नेफरेलिन, नालोक्सेजोल, नगोटलिनाइड, नेलोफिनाइब, नॉरफ्लॉक्सासिन, नॉर्ट्रिप्टीलीन, ऑक्ट्रोसिटासिन, ओन्डेनसेट्रॉन, पैलिपरिडोन, पजेरोटिफेल, प्रोक्लोरपर्जिन, प्रोमेथाजीन, प्रोपैफेनोन, प्रोट्रिप्टीलिन, क्वेटियापाइन, क्विनिडाइन, क्वोलिन, रानागीलिन, रेपेग्लिन, रेप्लग्लिनाइड, रोजिग्लिटाजोन, सालमेटेरोल, साक्विनवीर, सक्सैग्लिप्टिन, सेमाटिलाईड, सेमोफ्लुरेन