क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
हैट्रिक 3 (Hatric 3) टैबलेट एक एनालजेसिक, एंटीएलर्जिक और डिकंजनस्टेंट का कॉम्बिनेशन है।
यह एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है, यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।
इसमें एक्टिव इंग्रीडेंट के रूप में कैफीन + डिफेनहाइड्रामाइन+ पैरासिटामोल / एसिटामिनोफेन + फिनाइलफ्राइन पाए जाते हैं।
इस दवा का उपयोग कॉमन कोल्ड के इलाज में किया जाता है।
[mc4wp_form id=”183492″]
इस दवा का उपयोग सर्दी के इलाज में किया जाता है। इसके साथ ही इसका उपयोग एलर्जी के लक्षण जैसे नाक बहना, आंखों से पानी आना आदि में भी होता है। इसके साथ ही यह दवा बॉडी पेन, जोड़ों का दर्द, फ्लू, हे फीवर और साइनस कंजेक्शन में किया जाता है।
और पढ़ें: वृद्धावस्था में दवाइयां लेते समय ऐसे रखें ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान
हैट्रिक 3 चार दवाओं का एक संयोजन है: कैफीन, डिफेनहाइड्रामाइन, पैरासिटामोल और फिनाइलफ्राइन , जो सामान्य सर्दी के लक्षणों से राहत देते हैं। डीफेनहाइड्रामाइन एक एंटीएलर्जिक है जो बहती नाक, आंखों से पानी आना और छींकने जैसे एलर्जी के लक्षणों से राहत देता है। पैरासिटामोल एक एनाल्जेसिक (दर्द निवारक) और एक एंटीपायरेटिक (बुखार को कम करने वाला) है। यह मस्तिष्क में कुछ कैमिकल मैसेंजर की रिलीज को रोकता है जो दर्द और बुखार के लिए जिम्मेदार हैं। कैफीन पैरासिटामोल की प्रभावशीलता को बढ़ाती है और नींद को कम करती है। फिनाइलफ्राइन एक डीकंजेस्टेंट है, जो छोटी रक्त वाहिकाओं को संकरा कर देता है। जिससे नाक बंद से अस्थाई राहत मिलती है।
प्रेग्नेंसी के दौरान इस दवा का सेवन असुरक्षित हो सकता है। हालांकि इस विषय पर ह्यूमन स्टडीज कम हुई हैं, लेकिन एनिमल्स पर किए गए शोधों में डेवलपिंग बेबी पर इसके हानिकारक प्रभाव दिखे हैं। इस बारे में डॉक्टर से सलाह लेकर दवा का उपयोग करें।
वहीं ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा का उपयोग सुरक्षित है। सीमित ह्यूमन डेटा से पता चलता है कि दवा बच्चे को किसी महत्वपूर्ण जोखिम का प्रतिनिधित्व नहीं करती है, लेकिन डॉक्टर की सलाह के बिना दवा का उपयोग न करें।
इससे होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट्स को किसी भी मेडिकल अटेंशन की आवश्यकता नहीं होती है और वे अपने आप चले जाते हैं जब शरीर दवा में समायोजित हो जाता है, लेकिन यदि आपको हाइव्स, सांस लेने में तकलीफ, चेहरे पर सूजन जैसे लक्षण दिखाई दें, तो चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें। इसके अलावा अगर आपको नीचे बताए गए साइड-इफेक्ट्स नजर आए तो दवा लेना बंद कर दें और डॉक्टर से संपर्क करें।
इसके सामान्य लक्षणों में शामिल हैं:
यह दवा निम्न दवाओं के साथ इंटरैक्ट कर सकती है।
जब कुछ खाद्य पदार्थों (या पेय) के साथ दवा ली जाती है, तो शरीर पर दवा के प्रभाव में बदलाव हो सकता है। सभी दवाएं भोजन के साथ प्रभावित नहीं होती हैं और कुछ दवाएं केवल कुछ विशेष फूड्स से प्रभावित होती हैं। यह दवा किसी फूड से रिएक्शन करती है या नहीं इस बारे में डॉक्टर से परामर्श करें।
हां, इस दवा को एल्कोहॉल के साथ लेना रिस्की हो सकता है। इस दवा के साथ एल्कोहॉल का सेवन गंभीर परिणामों का कारण बन सकता है।
यह दवा निम्न हेल्थ कंडीशन के साथ इंटरैक्ट कर सकती है।
और पढ़ें: Veloz Tablet : वेलोज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इस दवा को दिन में एक बार शाम के समय लेने की सलाह दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
हैट्रिक 3 (Hatric 3) की डोज अगर छूट जाए, तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी इस टैबलेट का सेवन करें। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है, तो छूटे हुए डोज को न लें। एक साथ डबल डोज का सेवन न करें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।
किसी दवा को अनुशंसित खुराक से अधिक मात्रा में लेना ओवरडोज कहलाता है। ओवरडोज को हमेशा एक क्लिनिकल टेस्ट की आवश्यकता होती है। इस दवा का ओवरडोज शरीर में गंभीर दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है। अगर भूल से आपने ओवर डोज ले लिया है, तो अपने डॉक्टर को तुरंत दिखाएं।
और पढ़ें: Solvin Tablet : सोल्विन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
और पढ़ें: Nuhenz Tablet : न्यूहेंज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
यह दवा 5mg टैबलेट के रूप में साथ ही ड्रॉप और सिरप के रूप में उपलब्ध है।
दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा। आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Hatric 3/ https://www.medindia.net/drug-price/paracetamol/hatric-3-500plus60plus5.htm/ Accessed on 22nd September 2020
Hatric 3/ https://www.ndrugs.com/?s=hatric%203&t=dosage/Accessed on 22nd September 2020
Hatric 3/ https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/31384480/Accessed on 22nd September 2020
Hatric 3/ https://www.medicineindia.org/medicine-brand-details/21584/hatric-3/Accessed on 22nd September 2020