backup og meta

शेयर करना

लिंक कॉपी करें

Rutoheal : रुटोहील क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Rutoheal : रुटोहील क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

रुटोहील (Rutoheal) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

रुटोहील (Rutoheal) का इस्तेमाल दर्द निवारक दवा के तौर पर किया जाता है। इसका इस्तेमाल गठिया के दर्द, ऑस्टियोआर्थराइटिस (Osteoarthritis ), स्पोंडिलोपैथी, टेंडोनाइटिस और बर्साइटिस के कारण होने वाले दर्द के उपचार के लिए किया जाता है। यह दांत निकलने, सेल्युलाइटिस, फोड़ा होना, छोटी-मोटी चोट, मोच या सर्जरी के बाद होने वाले दर्द के उपचार के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। रुटोहील (Rutoheal) तीन दवाओं ब्रोमेलैन, ट्रिप्सिन और रुटोसाइड (Bromelain+ Trypsin+ Rutoside) के मिश्रिण से बना होता है।

मैं रुटोहील (Rutoheal) का इस्तेमाल कैसे करूं?

रुटोहील (Rutoheal) ओरल टैबलेट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। आमतौर पर रुटोहील (Rutoheal) की खुराक में दो से तीन बार लेनी होती है। हालांकि, खुराक की सही मात्रा जानने के लिए अपने डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। दवा की खुराक आपकी स्वास्थ्य स्थिति, उम्र और उपचार की प्रक्रिया के आधार पर तय की जा सकती है। मार्केट में इस दवा के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं, जिनके इस्तेमाल के निर्देश भी अलग हो सकते हैं। इसलिए, इस्तेमाल करने से पहले दवा के पैक पर लिखे गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

ध्यान रखें कि दवा का बेहतर प्रभाव तभी मिलेगा जब सभी खुराक हर दिन एक निश्चित समय पर ली जाए। अगर कोई खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द दवा की खुराक लें लेकिन, अगर अगली खुराक लेने में 2 से 3 घंटे बचे हो तो छूटी हुई खुराक न लें। अधिक जानने के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।

मैं रुटोहील (Rutoheal) को कैसे स्टोर करूं?

रुटोहील (Rutoheal) को कमरे के साधारण तापमान पर स्टोर करें। इसे धूप या नमी में आने से बचाकर रखना चाहिए। इस दवा को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। दवा को स्टोर करने से पहले दवा के पैक पर लिखे गए दिश-निर्देशों को अच्छे से पढ़ें। साथ ही इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से बात करें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के रुटोहील (Rutoheal) को टॉयलेट या नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। अगर दवा के इस्तेमाल से आपके सेहत में कोई सुधार होता है या स्थिति और ज्यादा बिगड़ जाती है तो इसकी जानकारी तुरंत अपने डॉक्टर को दें।

यह भी पढ़ेंः Propranolol : प्रॉप्रैनोलॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां

रुटोहील (Rutoheal) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

रुटोहील (Rutoheal) इस्तेमाल करने से पहले इससे होने वाले जोखिम और लाभ के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें। इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर को बताएंः

  • अगर आपको रुटोहील (Rutoheal) या इसमें मिश्रित किसी भी दवा से एलर्जी है।
  • अगर आपको लिवर या किडनी से जुड़ी कोई समस्या है।
  • अगर आप नियमित शराब का सेवन करते हैं।
  • अगर आप वर्तमान में किसी भी निर्धारित दवा या आहार पूरक का उपयोग करते हैं।
  • अगर आप प्रेग्नेंट हैं या गर्भवती होने का विचार कर कर रही हैं।
  • अगर आप ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं।
  • अगर आपने हाल ही में कोई सर्जरी करवाई है।
  • अगर आप हर्बल्स, काउंटर से मिलने वाली दवाएं या अन्य दवाओं का इस्तेमाल कर रहे।

इस तरह की किसी भी स्थिति के बारे में आपने डॉक्टर को जानकारी दें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान रुटोहील (Rutoheal) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान रुटोहील (Rutoheal) के इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

यह भी पढ़ेंः Rifaximin : रिफाक्सीमिन क्या है? जानिए इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

रुटोहील (Rutoheal) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

अगर रुटोहील (Rutoheal) लेते समय निम्नलिखित में से कोई भी दुष्प्रभाव दिखाई देता है, तो तुरंत अपने चिकित्सक से जांच करें:

इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने डॉक्टर को फोन करें और चिकित्सक सुविधा प्राप्त करें। हालांकि, इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।

यह भी पढ़ेंः Nexito Plus : नेक्सिटो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इंटरैक्शन

कौन सी दवाएं रुटोहील (Rutoheal) के साथ इंटरैक्शन कर सकती हैं?

अगर आप मौजूदा समय में किसी तरह के हर्बल्स, विटामिन, काउंटर से मिलने वाली दवाएं या किसी अन्य दवा का इस्तेमाल कर रहें है तो उसके बारे में अपने डॉक्टर को जानकारी दें। क्योंकि, इन दवाओं के साथ रुटोहील (Rutoheal) का इंटरैक्शन हो सकता है। ये दवाएं रुटोहील (Rutoheal) के काम करने के प्रभाव को प्रभावित कर सकती हैं।

इंटरैक्शन से बचने में मदद करने के लिए, आपके डॉक्टर को आपकी सभी दवाओं का सावधानीपूर्वक प्रबंधन करना चाहिए।

निम्न दवाएं रुटोहील (Rutoheal) के साथ इंटरैक्शन कर सकती हैंः

  • एमिलोराइड एचसीएल (Amiloride hcl)
  • एंटीबायोटिक्स (Antibiotics)
  • ऐपिक्साबन (Apixaban)
  • केटरोलैक (Ketorolac)
  • एस्पिरिन (Aspirin)
  • कैंसर की दवा (Cancer drugs)
  • एंटीप्लेटलेट ड्रग्स (Antiplatlet drugs)

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ रुटोहील (Rutoheal) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ इसका का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।

किस तरह की स्वास्थ्य स्थिति रुटोहील (Rutoheal) के साथ इंटरैक्शन कर सकती है?

रुटोहील (Rutoheal) का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।

निम्न स्वास्थ्य स्थितियां होने पर अपने डॉक्टर से बात करेंः

यह भी पढ़ेंः Enzoflam: एन्जोफ्लाम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

खुराक

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में क्या करूं?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।

रुटोहील (Rutoheal) की खुराक भूलने पर क्या करूं?

अगर रुटोहील (Rutoheal) की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।

[mc4wp_form id=’183492″]

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

और पढ़ेंः-

Febrex Plus : फेब्रेक्स प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Stemetil MD : स्टेमेटिल एमडी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Viagra : वाइग्रा क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Asthalin : अस्थलीन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Efficacy of Bromelain along with Trypsin, Rutoside Trihydrate Enzymes and Diclofenac Sodium Combination Therapy for the treatment of TMJ Osteoarthritis – A Randomised Clinical Trial/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/Accessed on 21 May, 2020.

Medicines. https://medlineplus.gov/medicines.html. Accessed on 21 May, 2020.

Efficacy of Bromelain along with Trypsin, Rutoside Trihydrate Enzymes and Diclofenac Sodium Combination Therapy for the treatment of TMJ Osteoarthritis – A Randomised Clinical Trial.. https://europepmc.org/article/pmc/pmc5535474. Accessed on 21 May, 2020.

Current Version

21/05/2020

Ankita mishra द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Ankita mishra

avatar

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/05/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement