उपयोग
अल्ट्रासेट किसके लिए उपयोग की जाती है?
अल्ट्रासेट का प्रयोग मध्यम से अधिक स्तर के दर्द को कम करने के लिए किया जाता है।
मुझे अल्ट्रासेट कैसे लेना चाहिए?
अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही अल्ट्रासेट का सेवन करें। डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी निर्देशों का पालन करें। कभी भी दवा का सेवन बताए गए डोज से ज्यादा और निर्धारित की गई अवधि से अधिक समय के लिए ना करें। अल्ट्रासेट के सेवन से आप इस दावा के आदि हो जाते हैं। दवा को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर ना करें। अल्ट्रासेट का सेवन खाली पेट या खाने के साथ भी कर सकते हैं। अल्ट्रासेट का लंबे समय तक सेवन करने के बाद उसे अचानक से बंद ना करें। ऐसा करने से आपको असहजता का अनुभव हो सकता है। अपने डॉक्टर से परामर्श लिए बिना दवा बंद ना करें।
मैं अल्ट्रासेट को कैसे स्टोर करूं?
अल्ट्रासेट को नमी और तेज प्रकाश से दूर, कमरे के सामान्य तापमान पर स्टोर कर सकते हैं। अल्ट्रासेट को कभी भी बाथरूम या फ्रीजर में स्टोर न करें। अल्ट्रासेट के विभिन्न ब्राण्ड को स्टोर करने के लिए प्रोडक्ट के पैकेट पर स्टोरेज के निर्देश अवश्य पढ़ें। आप अपने फार्मासिस्ट से भी सुझाव ले सकते हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आप सभी दवाइयों को बच्चों और पालतू पशुओं की पहुंच से दूर रखें। कभी भी अल्ट्रासेट को टॉयलेट में, बिना किसी निर्देश के फ्लश ना करें। एक्सपायर या प्रयोग में ना आने वाली दवा को बिना किसी दिशानिर्देश के ना नष्ट करें। दवाओं को नष्ट या हटाने से पहले अपने फार्मासिस्ट या डॉक्टर से सम्पर्क करें।
और पढ़ें: जानें आप वेज डायट के साथ बच्चे को कैसे हेल्दी रखें
सावधानियां और चेतावनियां
अल्ट्रासेट का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
इस दवा के सेवन से पहले आप अपने डॉक्टर से अवश्य बात करें अगर आप निम्नलिखित परिस्थितियों में हैं :
- आप किसी और दवा का सेवन पहले से कर रहें है। भले ही वो दवा आप किसी डॉक्टर के निर्देश के बिना ले रहे हों,या बगैर किसी पर्चे के ले रहें हो।
- आपको अल्ट्रासेट या उससे जुड़े कम्पाउंड से ऐलर्जी है।
- आपको कोई बीमारी,विकार या मेडिकल समस्या है।
क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान अल्ट्रासेट का सेवन सुरक्षित है?
- आप गर्भवती हैं या अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं। यदि आप इस स्थिति में हैं तो बिना डॉक्टर के परामर्श के इस दवा का सेवन ना करें। अल्ट्रासेट® को लेने से पहले संभावित लाभ और हानि को तौलने के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें। एफडीए (FDA) के अनुसार, अल्ट्रासेट® की गर्भावस्था जोखिम श्रेणी C है।
एफडीए की गर्भावस्था जोखिम कैटेगरी निम्नलिखित है :
A = कोई जोखिम नहीं
B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
C = कुछ जोखिम हो सकता है
D = जोखिम होने की अधिक संभावना
X = विरोधाभाषी
N = अज्ञात
और पढ़ें: सामान्य है गर्भावस्था के दौरान ब्लीडिंग?
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
अल्ट्रासेट से क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?
अल्ट्रासेट से होने वाले गंभीर दुष्प्रभाव निम्नलिखित हैं:
इस दवा का उपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जैसे:
- सिर चकराना
- कमजोरी
- जल्दी थक जाना
- पेट दर्द
- कब्ज की परेशानी
- भूख में कमी
- धुंधली दृष्टि
- घबराहट या बेचैनी महसूस होना
- पसीना आना
- खुजली
- नींद की समस्या (अनिद्रा)
- इस दवा में ट्रमाडॉल पाया जाता है जिससे आप इस दवा के आदि हो सकते हैं।
हर किसी को इन दुष्प्रभावों का अनुभव नहीं होता है। ऐसे कई साइड इफेक्ट्स हैं जो ऊपर सूचीबद्ध नहीं हैं, पर आपको उनका अनुभव हो सकता है। यदि आपको किसी भी साइड इफेक्ट के बारे में कोई चिंता है, तो कृपया अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें।
और पढ़ें: पेट की एसिडिटी को कम करने वाली इस दवा से हो सकता है कैंसर
इंटरैक्शन
कौन सी दवाएं अल्ट्रासेट के साथ परस्पर क्रिया कर सकती हैं?
अल्ट्रासेट उन सभी दवाओं के साथ क्रिया कर सकती है जो आप वर्तमान में ले रहें हैं। जिसकी वजह से आपकी दवा के कार्य करने का तरीका बदल सकता है। किसी भी संभावित दवा के रिएक्शन से बचने के लिए, आपको उन सभी दवाओं की एक सूची बना के रखना चाहिए, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं, जिनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं और गैर-पर्चे वाली दवाइयां भी शामिल हैं। इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें।
अल्ट्रासेट के साथ क्रिया करने वाले कुछ उत्पाद निम्नलिखित हैं:
- नारकोटिक दवाएं – ओपियोड दर्द की दवा या खांसी की दवा
- ड्रग्स जिनके सेवन से आपको नींद आती है – एक नींद की गोली, मांसपेशियों को आराम देने वाली दवा, ट्रेंक्विलाइज़र, या एंटीसाइकोटिक दवा
- ड्रग्स जिनके सेवन से आपके शरीर में सेरोटोनिन का स्तर प्रभावित होता हैं – डिप्रेशन की दवा, पार्किंसंस रोग, माइग्रेन सिरदर्द, गंभीर संक्रमण, या मतली और उल्टी की दवा।
- एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल) या ट्रामाडोल (अल्ट्राम)
- एक एमएओ इनहिबिटर (आइसोकारबॉक्साज़िड, लाइनजोलिड, मेथिलीन ब्लू इंजेक्शन, फेनिलजीन, रासगिलीन, सेलेजिलिन, ट्रानिलसिप्रोमाइन)
क्या भोजन या एल्कोहॉल अल्ट्रासेट के साथ परस्पर क्रिया करते हैं?
अल्ट्रासेट का सेवन आपके भोजन और एल्कोहॉल के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।
क्या स्वास्थ्य स्थिति अल्ट्रासेट के साथ परस्पर क्रिया कर सकती है?
अल्ट्रासेट का सेवन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।
अगर आपको निम्नलिखित स्वास्थ्य समस्या है तो इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर का परामर्श अवश्य लें :
- निकट समय में ऑपरेशन हुआ हो
- दवा या शराब की लत हो
- मिर्गी या कोई अन्य मानसिक विकार हो
- सिर की चोट का इतिहास
- मेटाबॉलिक विकार
- मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी का संक्रमण, जैसे कि मेनिन्जाइटिस या एन्सेफलाइटिस
और पढ़ें: कैसे छुड़ाएं बच्चों में मोबाइल की लत ?
खुराक को समझें
अल्ट्रासेट किस रूप में उपलब्ध हैं?
अल्ट्रासेट निम्नलिखित खुराक रूपों और शक्तियों में उपलब्ध है:
- टैबलेट इसमें दो ड्रग ट्रमाडॉल और एसिटामिनोफिन पाए जाते हैं।
आपातकाल की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपातकाल की स्थिति में, अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने निकटतम अस्पताल में जाएं।
कोई खुराक भूलने पर क्या करें?
यदि आप दवा की कोई खुराक भूल गए हैं तो खुराक याद आते ही इसे जल्द से जल्द लें। यदि आपकी अगली खुराक का समय आ गया है, तो छूटी हुई खुराक को रहने दें और अपनी नियमित खुराक निर्धारित समय पर ले लें। दोहरी खुराक न लें।
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
[embed-health-tool-bmi]