डॉ. तेजिंदर कटारिया मेदांता, द मेडिसिटी के कैंसर इंस्टीट्यूट, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी की चेयरपर्सन है। जिन्होंने शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएशन की और फिर चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर से पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरी की। पिछले 22 वर्षों में उन्होंने दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर और गुरुग्राम स्थित आर्टेमिस हेल्थ साइंसेज इंस्टीट्यूट जैसे देश के बड़े अस्पतालों के साथ काम किया। इसके बाद वह 2009 में मेदांता, द मेडिसिटी के साथ जुड़ीं और वह विभिन्न प्रकार के कैंसर रोगियों को दी जाने वाली केयर में विशेषज्ञ हैं।