बेबी पूप (पॉट्टी) टूल

नवजात शिशु की पूप (पॉट्टी) के रंग को देखकर तय करें, कब चिंता की बात है और कब इसे नजरअंदाज करना है।

health-tool-icon

आप अपने बच्चे की पोट्टी से मिलता-जुलता सैंपल सिलेक्ट करें।

“बेबी पूप के लिए यह फोटो गाइड आपको एक अच्छा आइडिया देगा जब आपका नवजात शिशु बढ़ता है तो क्या सामान्य है और क्या नहीं, वह ब्रेस्टफीडिंग करता है या बेबी फॉर्मूला पीता है, और कब खाना खाने लगता है। आपको पता चल जाएगा कि कब चिंता नहीं करनी है और कब किसी बात को लेकर परेशान होना सही है।

काला, लाल, और सफेद पूप (पॉट्टी) इस बात का संकेत है कि आपको अपने बच्चे के डॉक्टर को फोन करने की जरुरत है। जब आपके घर में एक नवजात शिशु हो तो बच्चों के मल त्याग के बारे में किसी भी सवाल के लिए अपने डॉक्टर को फोन करने में संकोच ना करें।”

These images may be disturbing...

डिस्क्लेमर

यह उपकरण चिकित्सा सलाह प्रदान नहीं करता यह केवल सूचना देने के लिए है। यह प्रॉफेशनल चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं है। हैलो स्वास्थ्य साइट पर पढ़े किसी लेख के कारण उपचार के लिए जरूरी चिकित्सा सलाह को कभी भी अनदेखा न करें। यदि आपको लगता है कि कोई चिकित्सा आपालकाल हो सकता है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement
खोज
स्वास्थ्य उपकरण
माय हेल्थ