backup og meta

Liposuction and Tummy Tuck: लिपोसक्शन और टमी टक दोनों है अलग सर्जिकल प्रोसेस, जानिए कब किसकी पड़ सकती है जरूरत!

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/06/2022

    Liposuction and Tummy Tuck: लिपोसक्शन और टमी टक दोनों है अलग सर्जिकल प्रोसेस, जानिए कब किसकी पड़ सकती है जरूरत!

    बदलते वक्त के साथ-साथ मेडिकल टेक्नोलॉजी में भी बदलाव देखे गए हैं और अब पहले से कहीं ज्यादा मेडिकल टेक्नोलॉजी एडवांस हो चुकी है। एडवांस होती मेडिकल टेक्नोलॉजी में प्लास्टिक सर्जरी पिछले कुछ सालों में अत्यधिक मशहूर है, लेकिन इसमें भी कई अलग-अलग तरह की प्रक्रिया है। इसलिए इस आर्टिकल में लिपोसक्शन और टमी टक (Liposuction and Tummy Tuck) से जुड़ी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे। 

    • लिपोसक्शन और टमी टक क्या है?
    • लिपोसक्शन और टमी टक की प्रक्रिया एक है?
    • लिपोसक्शन और टमी टक के कॉम्प्लिकेशन क्या हो सकते हैं? 
    • लिपोसक्शन या टमी टक में कौन है बेहतर?

    चलिए अब लिपोसक्शन और टमी टक से जुड़े इन सवालों का जवाब जानते हैं।    

    और पढ़ें : पेट दर्द और जी मिचलाना (Stomach Pain and Nausea): जानिए इसके 9 सामान्य एवं 4 गंभीर कारणों को!

    लिपोसक्शन और टमी टक क्या है? (About Liposuction and Tummy Tuck)

    लिपोसक्शन और टमी टक को यहां एक-एक कर समझते हैं- 

    लिपोसक्शन (Liposuction)- 

    लिपोसक्शन और टमी टक (Liposuction and Tummy Tuck)

    लिपोसक्शन एक तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी है, जिसकी सहायता से शरीर के एक्स्ट्रा फैट को हटाया जाता है। लिपोसक्शन को मेडिकल टर्म में सक्शन-असिस्टेड लिपक्टोमी (Suction-assisted lipectomy) भी कहा जाता है। इस सर्जरी के दौरान पेट के आसपास की चर्बी (Belly Fat), जांघ (Thigh) और गले के आसपास जमा चर्बी (Neck Fat) को हटाया जाता है। रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार लिपोसक्शन (Liposuction) की सहायता से एक बार में पांच लीटर तक फैट हटाया जा सकता है। कुछ खास केसेस जैसे ब्रेस्ट रिडक्शन (Breast Reduction), टमी टक सर्जरी (Tummy Tuck Surgery) एवं फेस लिफ्ट (Face lift) के बाद भी किया जा सकता है। वैसे लिपोसक्शन सर्जरी एक बार के बाद  दुबारा भी किया जा सकता है, लेकिन इसका निर्णय कॉस्मेटिक सर्जन व्यक्ति की हेल्थ कंडिशन (Health Condition) को ध्यान में रखकर करते हैं। 

    और पढ़ें : सैलीसिलिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड: ब्यूटी प्रोडक्टस में प्रयोग होने वाले यह एसिड किस तरह से हैं फायदेमंद, जानिए

    टमी टक (Tummy Tuck)

    लिपोसक्शन और टमी टक (Liposuction and Tummy Tuck)

    अगर आपके पेट या नाभि के आस-पास की त्वचा बहुत ज्यादा ढीली और झुर्रीदार हो, तो इसके उपचार करने के लिए पेट की सर्जरी की सलाह दी जा सकती है। इसके अलावा अगर आप फिट बॉडी और पतला पेट चाहते हैं, तो भी आप टमी टक स्कारिंग यानी एब्डोमिनोप्लास्टी सर्जरी करवा सकते हैं। वैसे इस टमी टक सर्जरी से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:

    • एब्डोमिनोप्लास्टी सर्जरी पूरी तरह से स्वस्थ महिला या पुरुष कोई भी करवा सकते हैं।
    • प्रेग्नेंसी के कारण पेट पर आने वाले स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने के लिए भी महिलाएं एब्डोमिनोप्लास्टी सर्जरी की मदद ले सकती हैं। इस सर्जरी की मदद से पेट की ढीली हुई मांसपेशियों में कसाव लाया जाता है।

    मोटापे से परेशान महिला या पुरुष दोनों ही यह सर्जरी करवा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि यह सिर्फ फैट घटाने के लिए ही मददगार होती है। किसी भी तरह की मोटापे की बीमारी को ठीक नहीं करती है।

    और पढ़ें : Nervous Stomach: कहीं नर्वस स्टमक का कारण तनाव तो नहीं? क्यों हो सकता स्टमक नर्वस?

    लिपोसक्शन और टमी टक की प्रक्रिया एक है? (Process of Liposuction and Tummy Tuck)

    लिपोसक्शन और टमी टक की प्रक्रिया को यहां एक-एक कर समझेंगे- 

    लिपोसक्शन की प्रक्रिया (Process of Liposuction)

    लिपोसक्शन सर्जरी के पहले सर्जन व्यक्ति से उनके पूरे हेल्थ कंडिशन की जानकारी लेते हैं और फिर किस एरिया का लिपोसक्शन करना है यह डिसाइड करते हैं। सर्जरी के दौरान सर्जन और एनेस्थीसिया एक्सपर्ट आपस में बात कर पेशेंट को उस जगह पर एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देते हैं जहां से एक्स्ट्रा फैट हटाना है। इस दौरान हाई-फ्रीक्वेंसी वाइब्रेशन (High-frequency vibrations) की मदद से फैट सेल्स (Fat cells) को तोड़ा जाता है। इसके बाद एक खास तरह की वैक्यूम मशीन की मदद ली जाती है जिससे सक्शन ट्यूब को अंदर की ओर डाला जाता है। इस दौरान कट भी लगाए जाते हैं और अगर सर्जरी का हिस्सा बड़ा है तो ऐसी स्थिति में एक से ज्यादा कट भी लगाए जाते हैं।  

    टमी टक की प्रक्रिया (Process of Tummy Tuck)

    पेट की सर्जरी के दौरान सर्जन पेशेंट को एनेस्थीसिया की एनेस्थीसिया की इंजेक्शन देते हैं। इस सर्जरी में आमतौर पर दो से पांच घंटे का समय लग सकता है। टमी टक  सर्जरी दो तरह की हो सकती हैः

    • फुल सर्जरी- इस प्रक्रिया में नाभि सहित पेट के आसपास की अतिरिक्त त्वचा को बाहर निकाल दिया जाता है और मांसपेशियों को कसा जाता है।
    • आंशिक सर्जरी- इस प्रक्रिया में नाभि के नीचे की अतिरिक्त त्वचा को हटाया जाता है और पेट की मांसपेशियों को कसा जाता है।

    सर्जरी की प्रक्रिया के दौरान ऐसा किया जाता है:

    • सर्जन आपके पेट के पर, कूल्हों के एक तरफ से दूसरी तरफ एक घुमावदार चीरा लगाते हैं।
    • जहां से अतरिक्त त्वचा और फैट वाले टिशू को हटा दिया जाता है।
    • इसके बाद सर्जन पेट की मांसपेशियों को कस सकते हैं या उन्हें हटा सकते हैं।
    • पेट की चर्बी हटाने के बाद नाभि को उसके स्थान पर लगा दिया जाता है।
    • सर्जरी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सर्जन सुई-धागे या क्लिप और बैंड की मदद से चीरों को बंद कर देते हैं।

    अगर आपका कोई सवाल है, तो कृपया अपने डॉक्टर या सर्जन से अधिक जानकारी के लिए परामर्श करें।

    लिपोसक्शन और टमी टक के कॉम्प्लिकेशन क्या हो सकते हैं? (Complications after Liposuction and Tummy Tuck)

    लिपोसक्शन और टमी टक के कॉम्प्लिकेशन इस प्रकार हैं। जैसे:

    लिपोसक्शन के कॉम्प्लिकेशन (Complications after Liposuction) 

    • लिपोसक्शन के बाद इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है। 
    • त्वचा सुन्न हो सकती है। 
    • सर्जरी वाली जगह ठीक होने में वक्त लग सकता है। 
    • जिस त्वचा पर सर्जरी की गई है ठीक उसके नीचे ब्लड वेसेल्स को नुक्सान पहुंचता है। 

    ऐसी ही कई अन्य कॉम्प्लिकेशन लिपोसक्शन के बाद देखे जा सकते हैं। 

    टमी टक के कॉम्प्लिकेशन (Complications after Tummy Tuck) 

    • बेहोशी की दवा के कारण होने वाली एलर्जी की समस्या, जो कई बार गंभीर स्थिति का खतरा बन सकती है।
    • ब्लीडिंग या इंफेक्शन हो सकता है।
    • सर्जरी के बाद, खूने के थक्के जम सकते हैं और यह दिल से जुड़ी बीमारियों जैसे हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा भी बन सकती है।
    • सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।
    • सर्जरी किए गए स्थान के नीचे तरल पदार्थ जमा हो सकता है।
    • सर्जरी किए गए स्थान के आस-पास की टिशू मृत हो सकती है।
    • संवेदी तंत्रिकाओं को नुकसान हो सकता है।
    • जांघों में सुन्नता आ सकती है जो अस्थायी हो सकती है।
    • सूजन की समस्या हो सकती है।
    • त्वचा या नाभि को नुकसान हो सकता है।
    • संक्रमण या खुजली हो सकती है।

    इन समस्याओं से बचाव के लिए कभी-कभी आपको अन्य सर्जरी भी करानी पड़ सकती है।

    और पढ़ें : Digestive Health Issues : जानिए क्या है पाचन संबंधी विकार और इससे जुड़ी खास बातें

    लिपोसक्शन या टमी टक में कौन है बेहतर? (Which one is better Liposuction or Tummy Tuck)

    लिपोसक्शन या टमी टक सर्जरी में कौन है बेहतर, तो इसे अगर कम से कम शब्दों में समझें, तो लिपोसक्शन सर्जरी की जरूरत कम फैट वाले हिस्से को हटाने के लिए किया जाता है। वहीं टमी टक सर्जरी बहुत ज्यादा जमा हुए फैट को हटाने के लिए किया जाता है। दोनों ही सर्जरी की अपनी अलग-अलग आवश्यकता है। इसलिए यह पेशेंट की हेल्थ कंडिशन और सर्जरी की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाता है।  

    उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल की जानकारी पसंद आई होगी और आपको लिपोसक्शन और टमी टक (Liposuction and Tummy Tuck) से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अगर आपके मन में लिपोसक्शन और टमी टक (Liposuction and Tummy Tuck) से जुड़े अन्य कोई सवाल हैं, तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। आप अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में विजिट करें।

    डायजेस्टिव सिस्टम से जुड़ी समस्या हो या कोई अन्य शारीरिक परेशानी से बचाव के लिए अपने दिनचर्या में योगासन जरूर शामिल करें। योग मुद्राओं को जानने के लिए

    नीचे 👇 दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/06/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement