पेट दर्द और जी मिचलाना (Stomach Pain and Nausea) … ये दोनों ही परेशानी ऐसी है कि जिसका सामना हमसभी कभी ना कभी कर चुके हैं या यूं कहें कि इन दोनों ही तकलीफ से हमसभी परिचित हैं। पेट दर्द होना या जी मिचलाने के पीछे कई कारण होते हैं, लेकिन अगर ये परेशानी लगातार होने लगे तो आपकी शारीरिक परेशानी बढ़ सकती है। इसलिए पेट दर्द और जी मिचलाना (Stomach Pain and Nausea) महससू करें, तो इसे सामान्य तकलीफ ना समझें। आज इस आर्टिकल में पेट दर्द और जी मिचलाने से जुड़े सवालों का जवाब जानेंगे, जिससे इस तकलीफ को दूर करने मदद मिल सके।