पेट दर्द और कब्ज (Abdominal Pain And Constipation) के कई कारण हो सकते हैं जिनमें खराब जीवनशैली, दवाईयां आदि शामिल हैं। जानते हैं इन कारणों के बारे में विस्तार से:
खानपान संबंधी कारण (Dietary reasons)
लो फाइबर डायट के सेवन से कब्ज और पेट दर्द का जोखिम बढ़ता है। फाइबर हेल्दी बॉवेल मूवमेंट के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इससे स्टूल सॉफ्ट बनता है। जिससे यह इंटेस्टाइन के माध्यम से आसानी से पास हो जाता है। इसलिए, अपने आहार में फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करें। जैसे फल, सब्जियां और साबुत अनाज आदि। अगर आप अपनी ईटिंग हैबिट्स में कोई बड़ा बद लाव करते हैं, तो इससे भी बॉवेल मूवमेंट्स में बदलाव आ सकता है। इसके अलावा कॉन्स्टिपेशन और पेट में दर्द से राहत पाने के लिए पर्याप्त मंत्र में पानी पीना और लिक्विड्स लेना भी बेहद जरूरी है।
और पढ़ें: ओपिओइड इंड्यूस्ड कॉन्स्टिपेशन : ओपिओइड के कारण होने वाली कब्ज से कैसे पाएं छुटकारा
स्ट्रेस और एंग्जायटी (Stress and anxiety)
हमारे नर्वस सिस्टम और डायजेस्टिव सिस्टम के बीच में गहरा लिंक है। यानी, स्ट्रेस और एंग्जायटी का प्रभाव गट में मौजूद बैक्टीरिया पर पड़ता है, जिससे बॉवेल प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। डिप्रेशन और अन्य मूड डिसऑर्डर्स के साथ अन्य लाइफस्टाइल फैक्टर्स जो स्ट्रेस का कारण बनते हैं, वो कुछ लोगों में पेट दर्द और कब्ज (Abdominal Pain And Constipation) का कारण बन सकते हैं।

दवाइयां और सप्लीमेंट्स Medications and supplements
कुछ दवाइयां और डायट्री सप्लीमेंट्स कॉन्स्टिपेशन का न केवल कारण बन सकते हैं बल्कि उन्हें बदतर भी बना सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि निम्नलिखित दवाईयां इस समस्या का कारण बन सकती हैं, जैसे:
- एंटासिड्स जिनमें एलुमिनियम और कैल्शियम हो (Antacids)
- एंटीकोलिनेर्जिक्स (Anticholinergics).
- एंटीस्पास्मोडिक्स (Antispasmodics)
- एंटीकॉनवल्सेंट (Anticonvulsants
- कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स (Calcium channel blockers)
- डाइयूरेटिक्स (Diuretics)
- दर्द से राहत पाने के लिए नारकोटिक मेडिसिन्स (Narcotic medicines)
- कुछ एंटीडिप्रेसेंट (Some antidepressants)
- मिनरल सप्लीमेंट्स (Mineral supplements)
और पढ़ें: भूख की कमी, ऊपर से कॉन्स्टिपेशन? इस बड़ी दिक्कत को करें दूर इन इजी टिप्स के साथ!
फिजिकल एक्टिविटी में कमी (Lack of physical activity)
यह तो जानते ही हैं कि खराब जीवनशैली पेट दर्द और कब्ज (Abdominal Pain And Constipation) का कारण बन सकती है। नियमित फिजिकल एक्टिविटीज करने से भोजन को गट से गुजरने में लगने वाला समय कम हो जाता है। एक्सरसाइज करने से हार्ट रेट बढ़ती है और इसके साथ ही पूरे शरीर में मसल्स में कॉन्ट्रैक्शन भी बढ़ता है जिसमें इंटेस्टाइन भी शामिल है। जब इंस्टेस्टाइनल मसल्स कॉन्ट्रैक्ट होते हैं, तो उससे स्टूल को पुश करने में मदद मिलती है। यानी, एक्टिव रहने से यह समस्या दूर होती है।
हेल्थ कंडिशंस (Health conditions)