2. औ ग्लो (Au GLOW)
हर त्वचा को ध्यान में रखकर इस फेस सीरम को तैयार किया गया है। इस सीरम की खास बात है इसमें इस्तेमाल किये गए आयुर्वेदिक औषधियां जैसे स्वर्ण भस्म: (Swarna Bhasma), जिसमें एंटीऑक्सिडेंट की मौजूदगी स्किन के भीतरी लेयर को भी नरिश करने में सक्षम बताई गई है और यही मुख्य कारण भी है जो इसे बेस्ट विटामिन सी सीरम (Best Vitamin C serum) की कटैगरी में रखा गया है। इसके अलावा औ ग्लो (Au GLOW) विटामिन सी सीरम में विटामिन सी के साथ-साथ काकडू पल्म (Kakadu Plum) और अर्जुन (Arjuna) के छाल को मिक्स कर तैयार किया गया है। और ये सभी मिलकर स्किन में नमी प्रदान करते हैं, कोलेजन के निर्माण में मदद करते हैं, स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं और एजिंग की समस्या से भी दूर रखने में मददगार है। अगर आप भी औ ग्लो (Au GLOW) विटामिन सी सीरम इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढ़ीली करनी होगी क्योंकि औ ग्लो (Au GLOW) की कीमत 3,195 रूपए है।
3. डर्मा 10% विटामिन सी फेस सीरम विथ 5% निआसिनामाइड एंड ह्यलुरॉनिक एसिड (Derma 10% Vitamin C Face Serum with 5% Niacinamide & Hyaluronic Acid)
बेस्ट विटामिन सी सीरम (Best Vitamin C serum) की लिस्ट में अब जान लेते हैं डर्मा के 10% विटामिन सी फेस सीरम विथ 5% निआसिनामाइड एंड ह्यलुरॉनिक एसिड (10% Vitamin C Face Serum with 5% Niacinamide & Hyaluronic Acid) के बारे में। इस सीरम में विटामिन सी (Vitamin C), निआसिनामाइड (Niacinamide), ह्यलुरॉनिक एसिड (Hyaluronic Acid) एवं फेरुलिक एसिड (Ferulic acid) की मौजूदगी हर तरह की त्वचा के लिए लाभकारी है। 10% विटामिन सी फेस सीरम विथ 5% निआसिनामाइड एंड ह्यलुरॉनिक एसिड (10% Vitamin C Face Serum with 5% Niacinamide & Hyaluronic Acid) के पैकेट में इस बात की जानकारी दी गई है कि इसके इस्तेमाल से स्किन पर ग्लो आती है। 30ml 10% विटामिन सी फेस सीरम विथ 5% निआसिनामाइड एंड ह्यलुरॉनिक एसिड (10% Vitamin C Face Serum with 5% Niacinamide & Hyaluronic Acid) की कीमत 649 रूपए है।
4. सिंपल बूस्टर सीरम – 10% विटामिन सी+ई+एफ (Simple Booster Serum – 10% Vitamin C+E+F)
बेस्ट विटामिन सी सीरम की लिस्ट में शामिल सिंपल बूस्टर सीरम – 10% विटामिन सी+ई+एफ (Simple Booster Serum – 10% Vitamin C+E+F) लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। हर स्किन टाइप के लिए इस सीरम को तैयार किया गया है। सिंपल बूस्टर सीरम – 10% विटामिन सी+ई+एफ (Simple Booster Serum – 10% Vitamin C+E+F) में मौजूद इंग्रीडिएंट्स त्वचा को जवां बनाये रखने के साथ-साथ चेहरे पर ग्लो आता है। 30ml सिंपल बूस्टर सीरम – 10% विटामिन सी+ई+एफ (Simple Booster Serum – 10% Vitamin C+E+F) की कीमत 675 रूपए है।
5. लोटस हर्बल्स वाइट ग्लो विटामिन-सी + गोल्ड रेडिएंस सीरम (Lotus Herbals White Glow VITAMIN-C + Gold RADIANCE SERUM)
विटामिन सी सीरम की लिस्ट में लोटस हर्बल्स वाइट ग्लो विटामिन-सी + गोल्ड रेडिएंस सीरम (Lotus Herbals White Glow VITAMIN-C + Gold RADIANCE SERUM) को भी शामिल किया गया है। इस फेस सीरम में काकडू पल्म (Kakadu Plum) और युजू लेमन (Yuzu Lemon) की मिक्स कर इसमें 24 कैरेट गोल्ड लीव्स 24 Karat Gold leaves भी मिक्स किया गया है। ये सभी इंग्रीडिएंट्स स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ हानिकारक किरणों से भी बचाव में मदद करते हैं। इसके अलावा स्किन से जुड़ी परेशानियों जैसे दाग-धब्बों को भी दूर करने में मददगार है। 30ml लोटस हर्बल्स वाइट ग्लो विटामिन-सी + गोल्ड रेडिएंस सीरम (Lotus Herbals WhiteGlow VITAMIN-C + Gold RADIANCE SERUM) की कीमत 525 रूपए है।
स्किन के लिए बेस्ट विटामिन सी सीरम (Best Vitamin C serum) की लिस्ट में शामिल ये 5 विटामिन सी सीरम लाभकारी माने जाते हैं, लेकिन अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या है, तो पहले डॉक्टर से कंसल्ट करें और फिर इनमें से किसी भी विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करें।
नोट : स्किन के लिए बेस्ट विटामिन सी सीरम (Best Vitamin C serum) की कीमत सिर्फ आपके जानकारी के लिए दी गई। इनके कीमत में कम या ज्यादा हो सकती है।
और पढ़ें : सैलीसिलिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड: ब्यूटी प्रोडक्टस में प्रयोग होने वाले यह एसिड किस तरह से हैं फायदेमंद, जानिए
विटामिन सी सीरम के फायदे क्या हैं? (Benefits of Vitamin C serum)
