उपयोग
बीटामेथासोन (Betamethasone) क्या है?
आमतौर पर बीटामेथासोन का इस्तेमाल कई प्रकार के स्किन इंफेक्शन जैसे एग्जिमा, सोरायसिस या एलर्जिक रिएक्शन के उपचार में होता है। यह सूजन, खुजली और लालिमा को कम करती है, जो उपरोक्त एलर्जिक रिएक्शंस में पैदा होते हैं। यह बाजार में बीटामेथासोन के तौर पर उपलब्ध है।
मुझे बीटामेथासोन का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
डॉक्टर की सलाह पर निम्नलिखित तरीकों से बीटामेथासोन क्रीम को लगाया जा सकता है :
- त्वचा पर लगाएं।
- त्वचा के संवेदनशील हिस्सों जैसे चेहरा, बगलों, जांघ या डायपर रैश पर इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
- डॉक्टर की सलाह पर ही बीटामेथासोन क्रीम का इस्तेमाल करें।
- डॉक्टर की निर्देशित समय सीमा से अधिक दिनों तक इसका इस्तेमाल ना करें।
- यदि आपकी स्थिति में सुधार नहीं होता है या यह बदतर होती है तो डॉक्टर को तुरंत सूचित करें।
- बीटामेथासोन को लगाने से पहले प्रभावित त्वचा को सूखा और साफ रखना जरूरी है।
- प्रभावित त्वचा पर हाथों को धोकर क्रीम लगाएं और इसे हल्का मल लें।
- बिना डॉक्टर की सलाह के प्रभावित त्वचा पर बैंडेड या उसे ना ढकें।
- यदि आप इस दवा का लोशन इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस्तेमाल करने से पहले अच्छे से उसे हिला लें।
- बीटामेथासोन को आंखों के संपर्क में न आने दें, इससे स्थिति बदतर या मोतियाबिंद हो सकता है। यदि यह हिस्से दवा के संपर्क में आ जाते हैं तो इन्हें अच्छे से पानी से धो लें। इसके साथ ही बीटामेथासोन को मुंह और नाक के संपर्क में न आने दें। दवा का इन हिस्सों पर लगने से उसे पानी से धो लें।
और पढ़ें: टर्बिनाफिन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
मुझे बीटामेथासोन को कैसे स्टोर करना चाहिए?
बीटामेथासोन को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है, इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको बीटामेथासोन को बाथरूम या फ्रिज में नहीं रखना है। बीटामेथासोन के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें।
सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा न जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको बीटामेथासोन क्रीम को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता न रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।
सावधानियां और चेतावनी
बीटामेथासोन क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
निम्नलिखित परिस्थितियों में बीटामेथासोन का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को सूचित करें:
- बीटामेथासोन क्रीम या किसी अन्य दवा जिसमें इसका डोज हो, उससे एलर्जी।
- यदि आपको किसी दवा, फूड्स, डाई, प्रिजर्वेटिव्स या जानवरों से एलर्जी हो।
- बिना डॉक्टर की सलाह के बीटामेथासोन का इस्तेमाल छह साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं करना चाहिए।
- ऐसी कोई भी दवा जो मौजूदा समय में आप ले रहे हों। जैसे कैंसर कीमोथेरिपी, अन्य टॉपिकल दवाइयां, विटामिंस, स्किन इंफेक्शन की दवा, डायबिटीज, ग्लूकोमा, कैटरैक्ट, सरक्युलेशन या इम्यून डिसऑर्डर (immune disorder) की दवाइयां।
और पढ़ें: Allergy Blood Test : एलर्जी ब्लड टेस्ट क्या है?
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बीटामेथासोन को लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बीटामेथासोन क्रीम लेना कितना सुरक्षित है, इसको लेकर अभी तक पर्याप्त अध्ययन नहीं किए गए हैं। बीटामेथासोन क्रीम को लेने से पहले इसके संभावित फायदों और नुकसान का आंकलन करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, बीटामेथासोन प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘C’ में है।
FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:
- A=No risk (कोई खतरा नहीं)
- B=No risk in some studies (कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया)
- C=There may be some risk, (कुछ खतरे हो सकते हैं)
- D=Positive evidence of risk, (खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं)
- X=Contraindicated, (कॉन्ट्रेनडिकेटेड)
- N=Unknown (पता नहीं)
साइड इफेक्ट्स
बीटामेथासोन के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
बीटामेथासोन का इस्तेमाल करने से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
- जिस हिस्से पर यह क्रीम लगाई गई है, वहां पर खुजली या चुभन होना।
- बालों का गिरना या बालों का पतला होना।
- छाले, जलन, पपड़ी, सूखापन या त्वचा का फड़कना।
- जलन।
- त्वचा पर खुजली, स्केलिंग, गंभीर लालिमा पड़ना, अकड़न या सूजन होना।
- मुंह के चारो ओर लालिमा पड़ना।
- खरोंचों के साथ त्वचा का पतला होना।
- जलन, क्रॉलिंग, खुजली, सुन्न पड़ना, चुभन या झुनझुनी महसूस होना।
- मुंहासे या पिंपल्स।
- पिनहेड आकार के लाल फफोड़ों के साथ त्वचा पर खुजली और जलन होना।
- जलन, खुजली और बालों वाले हिस्सों पर दर्द या बालों की जड़ में पस पड़ना।
- माथे, पीठ, बाजू और पैरों पर बालों का बढ़ना।
- त्वचा के सामान्य रंग का हल्का पड़ना।
- उपचार कई गए गाढ़े रंग वाले हिस्से का रंग हल्का होना।
- बाजुओं, चेहरे, पैर, ट्रंक या जांघों पर लाल बैंगनी रंग की रेखाएं पड़ना।
- स्किन का मुलायम होना।
हालांकि, हर व्यक्ति इन साइड इफेक्ट्स का अनुभव नहीं करता है। उपरोक्त दुष्परिणाम के अलावा भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर चिन्हित नहीं किया गया है। यदि आप साइड इफेक्ट्स को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता में तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
रिएक्शन
किन दवाइयों के साथ बीटामेथासोन रिएक्शन कर सकती है?
बीटामेथासोन आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकती है, जिन्हें आप ले रहे हैं। यह इनके कार्य करने के तरीके को बदल सकती है या गंभीर दुष्परिणाम की संभावना बढ़ा सकती है। इसके साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए आपको उन सभी दवाइयों की लिस्ट बनानी हैं, जिनका सेवन आप कर रहे हैं। इनमें डॉक्टर की लिखी हुई, गैर लिखी हुई और मार्केट में खरीद के लिए बिना डॉक्टर की सलाह के उपलब्ध हर्बल प्रोडक्ट को भी शामिल करिए। इस लिस्ट को अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ साझा कीजिए। अपनी सुरक्षा के लिए बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा को शुरू, बंद और डोज में परिवर्तन न करें जब तक कि डॉक्टर इसकी सलाह न दे।
उपरोक्त दवाइयों के अलावा भी कुछ ऐसी मेडिसिन हो सकती हैं, जिनके साथ बेटामेथासोन इस्तेमाल करने से रिएक्शन हो सकता है।
क्या बीटामेथासोन (बेटामेथासोन) फूड या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
इससे दवा के कार्य करने के तरीके में बदलाव या गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से पहले फूड या एल्कोहॉल के साथ होने वाले बीटामेथासोन के रिएक्शन के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें।
बीटामेथासोन इंजेक्टेबल संसपेंशन किसी तरह की हर्ब या अगर आप कोई विटामिन ले रहे हैं, तो उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है।
बीटामेथासोन हेल्थ पर क्या असर डालती है?
बीटामेथासोन आपकी हेल्थ को प्रभावित कर सकती है। बॉडी में इसके गंभीर रिएक्शन हो सकते हैं या दवा के कार्य करने के तरीके में बदलाव आ सकता है। इस स्थिति में यह बेहद ही जरूरी है कि आप अपनी मौजूदा मेडिकल कंडिशन की जानकारी डॉक्टर को दें। विशेषकर निम्नलिखित परिस्थितियों में यह और भी जरूरी हो जाता है:
- यदि आपको डायबिटीज है।
- यदि आपको डायपर रैशेज हैं।
- यदि आपको अन्य इंफेक्शन हैं।
- यदि आपको नेत्र संबंधी विषाक्तता है।
डोसेज
ऊपर बताई गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हो सकती है। इसका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
एक व्यस्क व्यक्ति के लिए बेटामेथासोन का डोज क्या है?
आमतौर पर वयस्कों को निम्नलिखित रूप से डोज दिया जाता है:
त्वचा पर सूजन, खुजली या लालिमा आने पर :
- क्रीम, जेल, मलहम: प्रभावित स्किन पर दिन में एक या दो बार हल्की मात्रा में लगाना।
- फोम, लोशन: दिन में दो बार लगाएं (एक बार सुबह और दूसरी बार रात में) प्रति हफ्ते में 45 ग्राम से ज्यादा न लगाएं।
- यदि दो हफ्ते बाद आपकी स्थिति में सुधार नहीं होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें: स्किन लाइटनिंग क्रीम क्या कोमा के लिए जिम्मेदार हो सकती है ?
बेटामेथासोन का बच्चों के लिए क्या डोज है?
आमतौर पर 12 साल से कम उम्र के बच्चों को निम्नलिखित डोज दिया जाता है:
- क्रीम, जेल, मलहम: प्रभावित स्किन पर दिन में एक या दो बार हल्की मात्रा में लगाना।
- फोम, लोशन: दिन में दो बार लगाएं (एक बार सुबह और दूसरी बार रात में।) प्रति हफ्ते में 45 ग्राम से ज्यादा न लगाएं।
स्कैल्प की समस्याओं के लिए :
टॉपिकल डोज फॉर्म :
अडल्ट : प्रभावित भाग पर सुबह शाम दिन में दो बार लाएं।
बच्चे : इसके लिए डॉक्टर की सलाह लें।
यदि दो हफ्ते बाद आपकी स्थिति में सुधार नहीं होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। हालांकि, इस डोज को पीडियाट्रिक मरीजों के लिए नहीं माना गया है। कुछ मामलों में यह बच्चों के लिए असुरक्षित हो सकता है। इस स्थिति में यह जरूरी है कि आप इसका इस्तेमाल करने से पहले इसकी सुरक्षा की जानकारी हासिल कर लें। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
बेटामेथासोन किस रूप में आती है?
बेटामेथासोन निम्नलिखित डोज और स्ट्रेंथ में आती है:
- बेटामेथासोन लोशन यूएसपी (ऑग्यूमेंटेड), 0.5%
- बेटामेथासोन डाइप्रोपोनेट क्रीम (ऑग्यूमेंटेड), 0.05%
- बेटामेथासोन क्रीम, जेल लोशन, मरहम, स्प्रे और फोम के रूप में भी आती है।
आपात स्थिति या ओवरडोज होने पर मुझे क्या करना चाहिए?
आपात स्थिति या ओवरडोज होने पर अपनी स्थानीय आपातकीलन सेवा या नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।
बेटामेथासोन का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
यदि आपसे बेटामेथासोन लगाना भूल जाएं, तो जल्द से जल्द इसे लगा लें। हालांकि, अगली खुराक का समय नजदीक होने पर भूले हुए दवा को न लगाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो डबल डोज की क्रीम न लगाएं।
[embed-health-tool-bmi]