backup og meta

Cilnidipine: सिल्नीडिपाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Cilnidipine: सिल्नीडिपाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सिल्नीडिपाइन (Cilnidipine) का उपयोग किसलिए किया जाता है?

सिल्नीडिपाइन (Cilnidipine) एक कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स है जो ब्लड प्रेशर को कम करने का काम करती है। यह हार्ट और ब्लड वेसल्स में कैल्शियम मूवमेंट को कम करने का काम भी करती है जिससे हार्ट अच्छी तरह पंप करता है और ब्लड वेसल्स फैल जाती हैं और ब्लड प्रेशर कम हो जाता है।

यह दवा और भी दूसरी समस्याओं में इस्तेमाल हो सकती है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।

मैं सिल्नीडिपाइन (Cilnidipine) का कैसे इस्तेमाल करूं?

आमतौर पर आप सिल्नीडिपाइन (Cilnidipine) को फूड्स या दूध के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, फिर भी इस बारे में अपने डॉक्टर से पूछें। इस दवा के लेबल पर दिए गए निर्देशों को ठीक से फॉलो करें। आपको प्रतिदिन कितनी खुराक लेनी है? दो खुराक के बीच कितना समय होना चाहिए? और कितने लंबे समय तक आपको इस दवा को लेना है? ये सारी चीजें आपकी स्वास्थ्य स्थिति और जो दवा आपको प्रिस्क्राइब की गई है, उस पर निर्भर करती है।

इस दवा के इस्तेमाल के दौरान आप चकोतरा के जूस से दूर रहें क्योंकि चकोतरा शरीर में इस दवा के ब्रेकडाउन को रोकने का काम करता है।

यह दवा ठीक से काम कर रही है या नहीं इसको जानने के लिए आप अपने डॉक्टर के संपर्क में रहें। अगर यह ठीक से अपना प्रभाव नहीं दिखा रही हैं तो आपका डॉक्टर इस दवा की खुराक को  बदल सकता है।

इस  दवा के इस्तेमाल से साइड इफेक्ट्स की संभावना कम हो, इसके लिए आप अपने डॉक्टर से बात करें।

ये भी पढ़ें : नॉरफ्लोक्स टीजेड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, खुराक और सावधानियां

मैं सिल्नीडिपाइन (Cilnidipine) को कैसे स्टोर करूं?

सिल्नीडिपाइन को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। सिल्नीडिपाइन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में सिल्नीडिपाइन के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के सिल्नीडिपाइन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- 3 सबसे आम भोजन विकार (Eating disorder) और उनके लक्षण

सिल्नीडिपाइन (Cilnidipine) इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर को बताएं;

  • अगर आपको कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं जिसमें हार्ट संबंधी समस्या, किडनी की बीमारी, लिवर की बीमारी आदि शामिल हों।
  • अगर आप पहले से ही कोई दूसरी दवाइयां ले रहें हैं जिसमें हर्बल प्रोडक्ट भी शामिल हो। 
  • अगर आपको सिल्नीडिपाइन से या इस तरह की दूसरी दवाइयों से किसी तरह की कोई भी एलर्जी हो। 
  • अगर आप प्रेग्नेंट हैं या होने वाली हैं या ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं। 
  • जब तक आप यह सुनिश्चित ना कर लें कि इस दवा के इस्तेमाल के दौरान आप सुरक्षित हैं तब तक आप ना तो ड्राइव करें और ना ही कोई मशीनरी पर काम करें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सिल्नीडिपाइन (Cilnidipine) का इस्तेमाल करना सुरक्षित?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं में सिल्नीडिपाइन के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। सिल्नीडिपाइन लेने से पहले इसके फायदों और नुकसान के बारे में जानने के लिए डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

सिल्नीडिपाइन (Cilnidipine) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते है?

सिल्नीडिपाइन के इस्तेमाल से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं;

  • सुस्ती या सिर हल्का होना 
  • ब्लड प्रेशर कम होना 
  • हार्ट की गति का अनियमित होना
  • मुंह का सूखना 
  • इडिमा ( एड़ी, पैर या पैर के निचले हिस्से में सूजन होना) 
  • सिर दर्द
  • मिचली
  • थकान
  • कब्ज
  • डायरिया
  • त्वचा में चकत्ते पड़ना
  • पेट खराब होना 
  • अपच

सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते। हालांकि आपको यहां कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर किसी तरह की कोई चिंता हैं तो इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें। 

कौन सी दवाएं सिल्नीडिपाइन (Cilnidipine) के साथ नहीं ली जा सकती हैं?

अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो सिल्नीडिपाइन उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस चीज को रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा खुद से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।

निम्नलिखित दवाइयों के साथ इस दवा का इंटरैक्शन हो सकता है; 

  • एल्डेसल्यूकिन
  • एंटी-हाइपरटेंसिव ड्रग
  • एंटी-साईकोटिक ड्रग
  • कार्बामेजापाइन 
  • सिमेटीडीन
  • ऐरिथ्रोमाइसिन
  • फेनिटोइन
  • क्विनीडीन 
  • रिफैम्पीन

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ सिल्नीडिपाइन (Cilnidipine) लेना सुरक्षित है?

यह दवा आपके भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिसकी वजह से आपकी स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

सिल्नीडिपाइन (Cilnidipine) के इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

सिल्नीडिपाइन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति खराब हो सकती है या गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें। हार्ट अटैक से पीड़ित लोगों को इस दवा का उपयोग सावधानी पूवर्क करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : सीफोटेक्सीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डॉक्टर की सलाह

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

वयस्कों के लिए सामान्य खुराक प्रतिदिन एक बार 5-10mg है।

अधिकतम खुराक प्रति दिन 20 मिलीग्राम से अधिक नहीं होनी चाहिए और केवल तब ही इसकी सिफारिश की जाती है जब इसकी आवश्यकता होती है।

सिल्नीडिपाइन (Cilnidipine) कैसे उपलब्ध होता है?

सिल्नीडिपाइन निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध है;

  • टैबलेट 10 mg, 20 mg, 40mg

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में आप अपने लोकल इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या फिर  नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर आप सिल्नीडिपाइन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।

[mc4wp_form id=’183492″]

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Cilnidipine Effect on High Blood Pressure and Cerebral Perfusion in Ischemic Stroke Patients With Hypertension Accessed on 09/12/2019

Effects of L- and N-Type Ca Channel Blocker Cilnidipine on Changes in Heart Rate and QT Interval During Dialysis. Accessed on 09/12/2019

High Blood Pressure and Calcium Channel Blockers Accessed on 09/12/2019

Cilnidipine Accessed on 09/12/2019

Renal and vascular protective effects of cilnidipine in patients with essential hypertension. Accessed on 09/12/2019

 

Current Version

28/05/2020

Anoop Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: shalu


संबंधित पोस्ट

अगर आप पीते हैं ज्यादा कॉफी तो हो सकती हैं खतरनाक बीमारियां

जानिए क्या है प्रेग्नेंसी में एलोवेरा के फायदे और नुकसान?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/05/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement