हिफेनेक पी (Hifenac P) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
हिफेनेक पी (Hifenac P) एक नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग (NSAID) है, जो पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, रुमेटीइड गठिया और एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस, पीठ दर्द, मासिक धर्म दर्द और जोड़ों के दर्द जैसी दर्दनाक स्थितियों के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हिफेनेक पी (Hifenac P) सूजन, दर्द और और बुखार के लिए जिम्मेदार प्रोस्टाग्लैंडिंस नामक हार्मोन को रिलीज होने से रोकता है।
हिफेनेक पी में ऐसिक्लोफिनैक(Aceclofenac) और पैरासिटामॉल (Paracetamol) का मिश्रण पाया जाता है।
- ऐसिक्लोफिनैक(Aceclofenac)
ऐसिक्लोफिनैक एक NSAID, दर्द निवारक दवा है, जो शरीर में प्रोस्टाग्लैंडीन को कम करता है। यह ही बुखार और दर्द का कारण बनता है।
- पैरासिटामॉल (Paracetamol)
पैरासिटामोल एक एंटीपायरेटिक (बुखार को कम करने वाला) और एनाल्जेसिक है, जो सिरदर्द, मासिक धर्म के दर्द, दांत दर्द, कान के दर्द जैसे दर्द से राहत दिलाता है।
हिफेनेक पी का उपयोगः
- बुखार
- सिर दर्द
- शरीर दर्द
- जोड़ों के दर्द
- मांसपेशियों के दर्द
- दांतो के दर्द
- हड्डियों के दर्द
- कान दर्द
- पीरियड्स के दर्द
हिफेनेक पी (Hifenac P) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
यह एक ओवर-द-काउंटर दवा नहीं है, यानी इसका इस्तेमाल आप डॉक्टर के परामर्श के बाद ही कर सकते हैं। इस दवा को लेने के लिए डॉक्टर के पर्चे की आवश्यकता होती है। हिफेनेक पी का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार करना चाहिए। यह टैबलेट के रूप में मिलता है। जिसे पानी के साथ निगलना होता है। खुराक लेते समय टैबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। दवा की खुराक हमेशा भोजन करने के बाद ही लेनी चाहिए।
अगर आप इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं, खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
मैं हिफेनेक पी (Hifenac P) को कैसे स्टोर करूं?
हिफेनेक पी (Hifenac P) के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। इसे कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में हिफेनेक पी के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी हिफेनेक पी खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के इसे टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
सावधानियां और चेतावनियां
हिफेनेक पी (Hifenac P) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
हिफेनेक पी (Hifenac P) का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करेः
- अगर हिफेनेक पी में शामिल किसी भी सामग्री से एलर्जी हो, तो इसके उपयोग के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।
- एलर्जिक राइनाइटिस (Acute rhinitis) (सर्दी, जुकाम जैसे इंफेक्शन)
- एक्टिव पेप्टिक अल्सर (Active peptic ulcer)
- अस्थमा (Asthma)
- एसिक्लोफेनाक से एलर्जी (Allergy to Aceclofenac)
- त्वचा संबंधी परेशानी (Urticaria)
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान हिफेनेक पी (Hifenac P) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान हिफेनेक पी के इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
हिफेनेक पी (Hifenac P) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
नीचे हिफेनेक पी (Hifenac P) के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की एक सूची है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसके इस्तेमाल को तुरंत रोक देः
अगर निम्न में से किसी भी दुष्प्रभाव का प्रभाव महसूस हो, तो कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
- दस्त
- कब्ज
- एलर्जी (त्वचा पर लाल चकत्ते या त्वचा लाल होना)
- लिवर से जुड़ी परेशानी
- उल्टी
- सिर चकराना
- पेट दर्द
- जी मिचलाना
- बहती नाक
- ब्लड प्रेशर बढ़ना
- पेट फूलना
- शरीर पर फफोले निकलना
- अपच
- सांसों की कमी
- चेहरे के हिस्सों में सूजन
- पेप्टिक अल्सर
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें।
और पढ़ें : Mupirocin : मुपिरोसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इन जरूरी बातों को जानें
कौन सी दवाएं हिफेनेक पी (Hifenac P) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ हिफेनेक पी इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह के परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
- एल्कोहॉल (Alcohol)
- लेफ्लूनॉमिड (Leflunomide)
- केटोकॉज़ोल (Ketoconazole)
- एंटी-डायबिटिक ड्रग(Anti-diabetic drug)
- डायजेपॉम (Diazepam)
- ऐल्प्राजोलाम (Alprazolam)
- जक्सटेपिड माइपोमर्सन (Juxtapid mipomersen)
- परिलोकैन (Prilocaine)
- टेरीफ्लूनोमाइड (Teriflunomide)
- कार्बामाजेपीन (Carbamazepine)
- लिथियम (Lithium)
- फेनीटोइन (Phenytoin)
- सोडियम नाइट्रेट (Sodium nitrate)
- लेफ्लूनॉमिड (Leflunomide)
- डिगोक्सिन (Digoxin)
- कोर्टिकोस्टेरोइड (corticosteroids)
क्या भोजन या एल्कोहल के साथ हिफेनेक पी (Hifenac P) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी दवा या अल्कोहल के साथ हिफेनेक पी (Hifenac P) का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
और पढ़ें : Menthol : मेंथॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
हिफेनेक पी (Hifenac P) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
हिफेनेक पी का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लिवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह के लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत इसका सेवन बंद कर दें और डॉक्टर की सलाह लें।
- दिल की समस्याएं
- लिवर की समस्याएं
- खून के थक्के बनना
- एलर्जी होने पर
- आंत संबंधी बीमारी होने पर
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर हिफेनेक पी की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[mc4wp_form id=’183492″]
[embed-health-tool-bmi]