जानिए मूल बातें
एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) की उपयोगिता
एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
आमतौर पर एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) का इस्तेमाल दर्द और बुखार के दौरान उससे राहत पाने के लिए किया जाता है। इसके उपयोग से सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, गठिया, पीठ दर्द, दांत दर्द, जुकाम और बुखार जैसी कई स्थितियों का इलाज किया जाता है।
इसके अलावा यहां पर नहीं बताई गई ऐसे कई स्थितियों में इस दवा का उपयोग किया जाता है।
मुझे एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
अपने डॉक्टर के बताए गए निर्देशों अनुसार या पैकेज लेबल पर लिखे निर्देशों के अनुसार ही एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) का इस्तेमाल करना चाहिए। कम या अत्यधिक मात्रा में दवा का इस्तेमाल नहीं करें।
बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का अधिक सेवन न करें। एसिटामिनोफेन का ओवरडोज आपके लीवर को नुकसान पहुंचा सकता है, जो जोखिम भरा भी हो सकता है।
दवा के साथ मिले विशेष मापन उपकरण से ही दवा की मात्रा का सेवन करें। अगर आपके पास यह उपकरण नहीं है, तो अपने फार्मासिस्ट से बात करें।
अगर आप किसी बच्चे का इलाज कर रहे हैं, तो एसिटामिनोफेन के खुराक की मात्रा बाल चिकित्सा के अनुसार ही उपयोग करें। साथ ही दवा के लेबल पर लिखे खुराक निर्देशों का सावधानीपूर्वक पढ़ें।
बच्चों के लिए बनाई गई एसिटामिनोफेन दो अलग-अलग खुराक के तौर में मिलती है। जिसमें एक ड्रॉपर और दूसरा ओरल सिरिंज है। दोनों के खुराक मापने के उपकरण अलग-अलग होते हैं इसलिए इनके उपकरणों की अदला बदली न करें।
लिक्विड की खुराक लेने से पहले दवा की बोतल को अच्छे से हिलाएं।
अगर गोली का सेवन कर रहें हैं तो गोली को निगलने से पहले अच्छे से चबाना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपके हाथ साफ और सूखें हों। गोली को पूरी तरह से निगले नहीं पहले इसे अच्छे से चबाएं उसके बाद ही उसे साफ पानी के साथ निगल लें।
एसिटामिनोफेन का बेहतर रिजल्ट पाने के लिए इसके एक पैकेट को एक कप पानी में घोलें। फिर इसे मिक्स करके तुरंत पी जाएं।
और पढ़ें : Carbidopa : कार्बिडोपा क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
मैं एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) को कैसे स्टोर करूं?
एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। एसिटामिनोफेन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में एसिटामिनोफेन के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी एसिटामिनोफेन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के एसिटामिनोफेन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
चेतावनियां और सावधानियां
एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
एसिटामिनोफेन का उपयोग करने से पहलेः
- अगर आप किसी तरह का हर्बल इस्तेमाल करते हैं तो इसके बारे में भी अपने डॉक्टरो को जानकारी दें।
- अगर प्रेग्नेंट हैं, खासकर अगर आप अपनी प्रेग्नेंसी के पहले 3 महीनों में हैं या प्रेग्नेंट होने की योजना है या ब्रेस्टफीडिंग करातीं हैं तो डॉक्टर को बताएं। एसिटामिनोफेन भ्रूण के लिए खतरा हो सकता है।
- अगर आपको एसिटामिनोफेन या दूसरे किसी दर्दनिवारक दवा से किसी तरह की एलर्जी है तो अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को बताएं।
- किसी तरह की गंभीर बीमारी या सर्जरी।
एसिटामिनोफेन का अधिकतर सेवन अपने लीवर के लिए खतरा बन सकता है। अगर आपको इसके इस्तेमाल के कारण उल्टी आती है, पेट में दर्द महसूस करते हैं, खुजली होना, भूख कम लगना, गहरे रंग का मूत्र, मिट्टी के रंग का मल या पीलिया जैसे किसी भी तरह का लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अपने डॉक्टर से बात करें।
अगर शराब के सेवन से आपको लीवर या किडनी से जुड़ी कोई बीमारी हुई है तो अपने डॉक्टर की निगरानी में ही इस दवा का सेवन करें। अगर आप शराब के साथ एसिटामिनोफेन का सेवन करते हैं तो यह जानलेवा हो सकता है।
इन स्थितियों में एसिटामिनोफेन लेना बंद करें और अपने डॉक्टर को कॉल करें:
- दवा के उपयोग के 3 दिन बाद बुखार आना।
- दवा के उपयोग के 7 दिन बाद भी दर्द से राहत न मिलने पर।
- त्वचा पर लाल चकत्ते आना, सिरदर्द होना या शरीर में सूजन आना।
- या आपकी बीमारी का औऱ बढ़ जाना।
इस दवा के कारण मूत्र में शुगर की मात्रा बढ़ सकती है। अगर ऐसे किसी भी लक्षण को आपको आप महसूस करते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : Carbidopa + Levodopa : कार्बिडोपा+लेवोडोपा क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। हालांकि, यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने प्रेग्नेंसी के दौरान इसके इस्तेमाल को लेकर इसे खतरे की ‘सी श्रेणी’ में रखा है।
नीचे एफडीए प्रेग्नेंसी से जुड़ी लिस्ट है:
- ए=कोई जोखिम नहीं
- बी=कुछ अध्ययनों में पाया गया है कि इसके कोई जोखिम नहीं है
- सी=कुछ जोखिम हो सकते हैं
- डी=जोखिम भरा हो सकता है
- एक्स=इस बारे में मतभेद है
- एन=कोई जानकारी नहीं है।
और पढ़ें : Cefuroxime : सेफ्यूरॉक्सिम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) के क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?
ऐसे किसी भी लक्षण को आपको आप महसूस करते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करेः
- जी मिचलाना
- पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना
- खुजली
- भूख में कमी
- पेशाब का रंग गहरा होना
- मिट्टी के रंग का मल
- त्वचा या आंखों का पीला होना
अगर आपको किसी तरह की एलर्जी महसूस होती है या सांस लेने मे तकलीफ होती है, चेहरे, होंठ, जीभ या गले में सूजन आती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
हालांकि, इसके इस्तेमाल के कारण त्वचा में गंभीर समस्याएं होने जैसे मामले भी पाए गए हैं। अगर आप ऐसे किसी लक्षण को महसूस करें तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें और बिना किसी सलाह के दोबारा इनका सेवन न करें।
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।
और पढ़ें : Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इन जरूरी बातों को जानें
कौन-सी दवाएं एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहें है, तो उसके साथ एसिटामिनोफेन इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जानें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह के परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपके दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन किसी अन्य दवा के साथ न करें।
क्या भोजन या अल्कोहल के साथ एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर किसी भी दवा या अल्कोहल के साथ एसिटामिनोफेन का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए, इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
एसिटामिनोफेन का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
खुराक को समझें
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह पर नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
इमरजेंसी या ओवरडोज़ होने की स्थिती में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज़ होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[embed-health-tool-bmi]