फंक्शन
स्ट्रोसिट प्लस टैबलेट (Strocit Plus Tablet) कैसे काम करती है?
स्ट्रोसिट प्लस टैबलेट (Strocit Plus Tablet) एक संयोजन दवा है जो एक्यूट स्ट्रोक के उपचार के लिए अन्य दवाओं के साथ इस्तेमाल की जाती है। इसका उपयोग न्यूरोलॉजिकल और संज्ञानात्मक विकारों के उपचार के लिए भी किया जा सकता है। यह टैबलेट मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाओं को क्षति से बचाता है और डैमेज्ड नर्व सेल्स को ठीक करने में भी मदद करती है।
यह दवा 18 वर्ष से कम उम्र के रोगियों में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है। इस टैबलेट में मौजूद एक्टिव इंग्रिडेंट सिटीकोलिन + पैरासिटम (Citicoline + Piracetam) हैं।
और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां
डोसेज
स्ट्रोसिट प्लस टैबलेट (Strocit Plus Tablet) की सामान्य डोज क्या है?
- सिर के आघात और सेरेब्रल सर्जरी के कारण स्टूपर (सुन्नता) के लिए : स्ट्रोसिट प्लस टैबलेट की सामान्य वयस्क खुराक प्रतिदिन एक या दो बार 100-500 मिलीग्राम है।
- सेरेब्रल एपोप्लेक्सी के बाद हेमिप्लेजिआ (Hemiplegia) के लिए : स्ट्रोसिट प्लस टैबलेट की 1 ग्राम या 250 मिलीग्राम डोज 4 दिनों के लिए दिन में एक बार।
- एक्यूट स्टेज इंफारक्शन के कारण स्टूपर (Stupor Caused by Acute Stage Infarction) : स्ट्रोसिट प्लस टैबलेट की सामान्य वयस्क खुराक : लगातार 2 सप्ताह तक रोजाना 1 बार।
इस दवा के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
स्ट्रोसिट प्लस टैबलेट (Strocit Plus Tablet) की खुराक मिस हो जाए तो क्या करें?
स्ट्रोसिट प्लस टैबलेट की खुराक अगर गलती से छूट जाए या उसका समय मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आए, वैसे ही आपको टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। लेकिन, यदि आपके अगली डोज का समय हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन टैबलेट का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी हेल्थ को नुकसान हो सकता है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
यदि भूल से आपने इस टैबलेट का डबल डोज या ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। ओवरडोज की स्थिति में मेडिकल इमरजेंसी की जरुरत पड़ सकती है।
उपयोग
स्ट्रोसिट प्लस टैबलेट (Strocit Plus Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- टैबलेट को डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार ही लें।
- टैबलेट को तोड़े या कुचले नहीं, इसे सीधा पानी के साथ निगल लें।
- दवा का सेवन भोजन के साथ या बिना भोजन के साथ किया जा सकता है। हालांकि, किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए इस टैबलेट का सेवन भोजन के साथ ही किया जाना चाहिए।
- दवा की डोज खुद से बढ़ाए या घटाएं नहीं।
- टैबलेट के अधिकतम प्रभाव के लिए इस दवा को रोजाना एक ही समय पर लें।
- टैबलेट की डोज कम या ज्यादा न करें। साथ ही ट्रीटमेंट कोर्स पूरा जरूर करें। बीच में दवा बंद करने से बीमारी की स्थिति बिगड़ सकती है।
साइड इफेक्ट्स
स्ट्रोसिट प्लस टैबलेट (Strocit Plus Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
जब यह टैबलेट शॉर्ट-टर्म के लिए इस्तेमाल की जाती है तो इसके साइड इफेक्ट्स कम ही नजर आते हैं। लंबे समय तक इस टैबलेट के उपयोग की सुरक्षा ज्ञात नहीं है। अधिकांश लोग जो स्ट्रोसिट प्लस टैबलेट लेते हैं, वे समस्याग्रस्त दुष्प्रभावों का अनुभव नहीं करते हैं। लेकिन कुछ लोगों को अनिद्रा, सिरदर्द, दस्त, कम या उच्च रक्तचाप, मतली, धुंधली दृष्टि, सीने में दर्द और अन्य कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
सावधानी और चेतावनी
स्ट्रोसिट प्लस टैबलेट (Strocit Plus Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- इस दवा का उपयोग अचानक बंद नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि कुछ पेशेंट्स सिरदर्द, चिंता जैसे विदड्रॉल के लक्षणों से पीड़ित हो सकते हैं। आपका डॉक्टर इस ट्रीटमेंट को रोकने से पहले एक उपयुक्त अनुमापन आहार (titration regimen) का सुझाव दे सकते हैं।
- गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के बढ़ते जोखिम के कारण किडनी फंक्शन में गंभीर गड़बड़ी से पीड़ित रोगियों को इस टैबलेट का उपयोग सावधानी से किया जाना चाहिए। नैदानिक स्थिति के आधार पर कुछ मामलों में डोज एडजस्टमेंट या अल्टरनेटिव ट्रीटमेंट की आवश्यकता हो सकती है।
- हृदय रोगों से पीड़ित रोगियों में इस दवा का उपयोग सावधानी से किया जाना चाहिए। क्लिनिकल स्थिति के आधार पर हार्ट फंक्शन की निगरानी और उचित डोज एडजस्टमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है।
- इस दवा का उपयोग बुजुर्ग रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए क्योंकि गंभीर प्रतिकूल प्रभाव का खतरा काफी ज्यादा रहता है।
- यह दवा 18 वर्ष से कम आयु के रोगियों में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है क्योंकि उपयोग की सुरक्षा और प्रभावकारिता नैदानिक रूप से साबित नहीं है।
- इस दवा के उपयोग से कुछ रोगियों में उनींदापन या चक्कर आ सकता है। यह सलाह दी जाती है कि आप इस दवा के साथ उपचार के दौरान किसी भी गतिविधि को न करें। जिसके लिए उच्च मानसिक सतर्कता की आवश्यकता होती है जैसे वाहन या ऑपरेटिंग मशीनरी चलाना।
- इस दवा का उपयोग हाइपोटेंशन वाले रोगियों में अत्यधिक सावधानी के साथ किया जाना चाहिए।
- यदि आपको इसमें मौजूद एक्टिव तत्व सिटीकोलिन + पैरासिटम (Citicoline + Piracetam) से एलर्जी है तो दवा को उपयोग करने से पहले डॉक्टर को जरूर बताइए।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान स्ट्रोसिट प्लस टैबलेट (Strocit Plus Tablet) को लेना सुरक्षित है?
जब तक बहुत ज्यादा आवश्यक न हो, प्रेग्नेंट महिलाओं में इस टैबलेट के उपयोग की सिफारिश नहीं की जाती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ जोखिम और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। इसी तरह ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
[mc4wp_form id=’183492″]
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां स्ट्रोसिट प्लस टैबलेट (Strocit Plus Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
सभी दवाएं हर व्यक्ति से अलग-अलग इंटरैक्ट करती हैं। किसी भी दवा को शुरू करने से पहले आपको अपने डॉक्टर के साथ सभी संभावित इंटरैक्शन की जांच करनी चाहिए। अपने डॉक्टर को उन सभी दवाओं के बारे में बताएं, जिनका आप उपयोग करते हैं, विशेष रूप से इनमें शामिल हैं:
- वारफरिन (Warfarin)
- एस्पिरिन (Aspirin)
- लेवोडोपा (Levodopa)
- लेवो-थायरोक्सिन (सिंथेटिक) (Levo-Thyroxine (Synthetic)
क्या स्ट्रोसिट प्लस टैबलेट (Strocit Plus Tablet) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?
इस दवा के साथ उपचार के दौरान एल्कोहॉल के सेवन की सिफारिश नहीं की जाती है। टैबलेट को विशिष्ट खाद्य पदार्थों और विशिष्ट दवाओं के साथ लेने से इंटरैक्शन हो सकता है। हालांकि, यह टैबलेट सभी खाद्य पदार्थों के साथ रिएक्ट नहीं करती है। अधिकांश दवाएं तम्बाकू और एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती हैं, इसलिए सावधानी बरतें।
स्टोरेज
स्ट्रोसिट प्लस टैबलेट (Strocit Plus Tablet) को कैसे स्टोर करें?
टैबलेट को रूम टेम्पेरेचर में ही रखें। डायरेक्ट सन लाइट और नमी वाली जगहों पर में ना रखें। बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। टैबलेट के एक्सपायर होने के पहले ही इसका सेवन कर लें। इस टैबलेट को कैसे डिस्पोज करना है इस बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां
किस रूप में उपलब्ध है?
यह दवा टैबलेट और इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है।
इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
[embed-health-tool-bmi]