backup og meta

T-Bact Cream : टी-बैक्ट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

T-Bact Cream : टी-बैक्ट क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact cream) कैसे काम करती है?

टी-बैक्ट क्रीम एक एंटीबायोटिक दवा (antibiotic drug) है जिसका उपयोग कुछ त्वचा संक्रमणों जैसे कि इम्पेटिगो (लाल घाव) और विशिष्ट बैक्टीरिया के कारण दूसरे संक्रमित दर्दनाक त्वचा के घावों के इलाज के लिए किया जाता है। यह कुछ बैक्टीरिया को मारकर काम करता है। यह दवा बैक्टीरिया को मारने या उनके विकास को रोककर काम करती है।

इसमें मौजूद सक्रिय तत्व मुपिरोसिन (Mupirocin) एक एंटीबायोटिक की तरह काम करता है। यह बैक्टीरिया के खिलाफ प्रभावी होता है। यह बैक्टीरियल स्किन इन्फेक्शन पर सही तरीके से काम करती है।

टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact cream) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

अगर आप समय पर टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact cream) को लगाना भूल जाते हैं तो याद आते ही इसे अप्लाई करें। हालांकि, यदि दूसरी डोज का समय हो गया है तो भूले हुए डोज को ना लगाएं। दूसरे डोज को समय पर लगाएं।

और पढ़ें : Saridon: सेरिडॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact cream) की सामान्य डोज क्या है?

क्रीम का उपयोग शरीर के केवल बाहरी हिस्से पर किया जाता है। यह केवल आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित डोज और शेड्यूल के अनुसार ही त्वचा के प्रभावित हिस्से पर लागू किया जाना चाहिए। सबसे अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए, इसे नियमित रूप से एक ही समय पर अप्लाई करें। क्रीम को ज्यादा मात्रा में या एक से अधिक बार या लंबे समय तक अप्लाई न करें। इससे साइड इफेक्ट के जोखिम का खतरा बढ़ जाता है। वयस्क और तीन महीने के उम्र के बच्चे या इससे अधिक 10 दिनों से ज्यादा दिनों तक इसका उपयोग न करें। दवा को आंखों, नाक या मुंह के संपर्क से बचाएं। गलती से दवा लग जाने पर उस हिस्से को सही से धुलें।

और पढ़ें : Perinorm: पेरिनोर्म क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

मुझे टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact cream) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले इसके पैकेज पर लिखे सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से भी पूछ सकते हैं।
  • डॉक्टर द्वारा निर्धारित मात्रा का ही इस्तेमाल निर्धारित समय पर ही करें।
  • बैक्टीरिया प्रभावित हिस्से को साफ और सूखाकर ही क्रीम लगाएं।
  • क्रीम को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में पैकेट के पीछे भी पढ़ सकते हैं।
  • अधिक मात्रा में क्रीम को इस्तेमाल न करें। इससे समस्या जल्दी खत्म नहीं होगी बल्कि इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

और पढ़ें : Zinetac: जिनटैक क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact Cream) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

वैसे तो टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact Cream) को सुरक्षित पाया गया है, लेकिन हम इसकी संभावना से पूरी तरह इंकार नहीं कर सकते हैं। इसके कुछ सामान्य से साइड इफेक्ट्स के रूप में दवा अप्लाई करने पर जलन या दर्द हो सकता है। वहीं त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ना, ड्राई स्किन, क्रीम लगाने वाले हिस्से पर लालिमा आदि इसके कुछ दुर्लभ दुष्प्रभाव हैं। इस तरह के लक्षण दिखते ही बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क किया जाना चाहिए।

हर व्यक्ति को यही साइड इफेक्ट्स हों, ऐसा जरूरी नहीं है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें : Nicotex: निकोटेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानियां और चेतावनी

टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact Cream) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact Cream) के उपयोग से पहले कुछ बातें जानना जरूरी है। जैसे-

  • नियमित दवा लगाने पर यदि आपकी त्वचा की स्थिति 3 से 5 दिनों के अंदर नहीं सुधरती है, तो अपने डॉक्टर को बताएं।
  • अगर आप किसी भी एलर्जी के लक्षण जैसे दाने, खुजली, मतली या उल्टी, होंठों, हाथों और पैरों में सूजन का अनुभव करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।
  • जब तक आपके डॉक्टर द्वारा निर्देश नहीं दिया जाता है तब तक इस दवा का उपयोग 10 दिनों से अधिक नहीं किया जाना चाहिए।
  • यदि आपको गंभीर खुजली, त्वचा पर दाने, त्वचा पर जलन, लालिमा या सूजन हो रही है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  • यदि आपको किसी दवा से या फ़ूड एलर्जी है तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं।

    दवा के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर को बताएं की आप कौन-सी दवा, हर्बल, विटामिन सप्लिमेंट या डाइटरी सप्लीमेंट ले रहे हैं।

  • इस क्रीम का इस्तेमाल जब तक डॉक्टर न कहे, तब तक शरीर के अन्य हिस्सों पर न करें।

और पढ़ें : Sucrafil: सुक्राफिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact Cream) को का इस्तेमाल सुरक्षित है?

गर्भावस्था के दौरान टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact Cream) का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं इसके बारे में अभी पर्याप्त शोध मौजूद नहीं हैं। डॉक्टर आपको यह दवा निर्धारित करने से पहले इसके लाभ और किसी भी संभावित जोखिम के बारे में बताएगा। स्तनपान कराने वाली महिलाओं में इसके उपयोग से जोखिम हो सकते हैं। ब्रेस्टफीडिंग कराते समय दवा के उपयोग के संभावित जोखिमों के बारे में डॉक्टर से सलाह लें।

और पढ़ें : Ostocalcium: ओस्टोकैल्शियम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact Cream) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

जब तक कि आपके डॉक्टर द्वारा निर्देशित न किया जाए, टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact Cream) के साथ अन्य दवाओं का उपयोग न करें। कई प्रकार के ड्रग्स हैं जो इसके प्रभाव को कम कर सकते हैं। हर्बल प्रोडक्ट्स सहित किसी भी उपचार या ओवर-द-काउंटर दवाओं का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से बात करें।

और पढ़ें : Citralka syrup: सिट्रलका सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज

मैं टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact Cream) को कैसे स्टोर करूं?

  • इस दवा को कमरे के तापमान पर स्टोर किया जाना चाहिए। हीट से दूर रखें। साथ ही इसके पैकेज के पीछे लिखे स्टोर करने के दिशा-निर्देशों को भी पढ़ें।
  • दवा को पालतू जानवरों और बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
  • दवा को ठंडी और सूखी जगह पर रखें।
  • आवश्यकता ना रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का सही तरीके से डिस्पोज करना जरूरी है।
  • सेफ तरीके से इसको डिस्पोज करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।

टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact Cream) किस रूप में उपलब्ध है?

टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact Cream) केवल दो रूप में उपलब्ध है।

  • क्रीम (cream)
  • ऑइंटमेंट (ointment)

इस दवा के बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

MUPIROCIN- mupirocin ointment. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=9606e503-24ae-4a37-b6dd-a1ea43208e82. Accessed On 17 June 2020

Mupirocin. https://www.drugbank.ca/drugs/DB00410. Accessed On 17 June 2020

Mupirocin. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a688004.html. Accessed On 17 June 2020

Mupirocin. https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Mupirocin. Accessed On 17 June 2020

Mupirocin (Topical Route). https://www.mayoclinic.org/drugs-supplements/mupirocin-topical-route/description/drg-20064924. Accessed On 17 June 2020

Current Version

16/09/2020

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Shelcal Hd: शेलकॉल एचडी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 16/09/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement