backup og meta

Rose Geranium Oil: रोज जेरेनियम ऑयल क्या है?

Rose Geranium Oil: रोज जेरेनियम ऑयल क्या है?

उपयोग

रोज जेरेनियम ऑयल (rose geranium oil) का उपयोग किसलिए किया जाता है?

रोज जेरेनियम ऑयल को गुलाब जेरेनियम पौधे की पत्तियों और तने से निकाला जाता है। इसका प्रयोग इन रोगों में किया जाता है:

  • नसों के दर्द (न्यूरोपैथी) को दूर करने के लिए
  • डायरिया को दूर करने के लिए
  • दाद से होने वाले दर्द को दूर करने में
  • त्वचा में कसाव लाने के लिए (जब एक एस्ट्रिंजेंट के रूप में उपयोग किया जाता है)

रोज जेरेनियम ऑयल को कई वजन कम करने वाले एथलेटिक परफॉर्मेंस बढ़ाने वाले और बॉडी बिल्डिंग सप्लीमेंट्स में भी डाला जाता है। यही नहीं, इसे भोजन और पेय पदार्थों में फ्लेवर के लिए भी प्रयोग में लाया जाता है।

रोज जेरेनियम ऑयल कैसे काम करता है‌?

रोज जेरेनियम ऑयल कैसे काम करता है। इसके बारे में पर्याप्त अध्ययन नहीं किया गया है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या औषधि विशेषज्ञ से सलाह लें। रोज जेरेनियम ऑयल में कई केमिकल पाए जाते हैं जिनके एंटीबायोटिक जैसे इफेक्ट्स होते हैं। त्वचा पर जब इस तेल को लगाया जाता है तो अच्छज्ञ महसूस होता है और सूजन कम हो जाती है। यानी त्वचा के लिए यह एक औषधि है।

और पढ़ें : Peppermint Oil: पुदीना का तेल क्या है?

सावधानियां और चेतावनी

रोज जेरेनियम ऑयल के प्रयोग से पहले मुझे क्या जानकारी होनी चाहिए?

अपने डॉक्टर, फार्मासिस्ट या औषधि विशेषज्ञ से सलाह लें, अगर :

  • आप प्रेग्नेंट हैं तो आपको इस जड़ी-बूटी का सेवन नहीं करना चाहिए या तभी करना चाहिए जब डॉक्टर ने इसकी सलाह दी हो, क्योंकि इसका सेवन करना गर्भ में पल रहे शिशु के लिए हानिकारक हो सकता है। सुरक्षित रहने के लिए अपने डॉक्टर से पूरी जानकरी लें।
  • आप स्तनपान करा रही हैं तो उस स्थिति में भी आपको डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवाई को नहीं लेना चाहिए। क्योंकि, हो सकता है कि यह हर्ब ब्रेस्ट मिल्क से पास हो और आपके शिशु को नुकसान पहुंचाए। इसलिए प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग दोनों ही स्थितियों में आपको केवल उन्ही दवाइयों का सेवन करना चाहिए जिन्हें खाने की सलाह आपके डॉक्टर ने दी हो।
  • आप कोई और दवाई ले रहे हों। इसमें वे दवाइयां भी शामिल हैं जिनकी सलाह डॉक्टर ने नहीं दी हो।
  • आपको इस जड़ी बूटी में मौजूद किसी चीज या अन्य किसी दवाई या औषधि से एलर्जी हो।
  • आपको कोई और बीमारी, विकार या मेडिकल स्थिति हो।
  • आपको किसी चीज से एलर्जी हो जैसे खाने, डाई, प्रिजरवेटिव या जानवरों से।

हर्बल सप्लीमेंट के नियम दवाइओं के मुकाबले कम सख्त होते हैं। हालांकि, इनकी सुरक्षा को लेकर अधिक अध्ययन करने की आवश्यकता है। इस हर्बल सप्लीमेंट को उपयोग करने से पहले इसके जोखिमों को जान लें। अधिक जानकारी के लिए अपने हर्बलिस्ट या चिकित्सक से पूछें।

कितना सुरक्षित है रोज जेरेनियम ऑयल का उपयोग?

अगर आप रोज जेरेनियम ऑयल का उपयोग मुंह के माध्यम से और कम मात्रा में कर रहे हैं तो यह सुरक्षित है, लेकिन अधिक मात्रा में लेने से यह तेल सुरक्षित है या नहीं इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। रोज जेरेनियम ऑयल को कितनी मात्रा और कैसे प्रयोग करना है, इस बारे में इस बारे में प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से अवश्य पूछें।

खास सावधानियां और चेतावनियां

प्रेग्नेंसी और ब्रेस्ट-फीडिंग: रोज जेरेनियम ऑयल का प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कम मात्रा में प्रयोग करना सुरक्षित है। अधिक मात्रा में इसे लेने से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है इसलिए अधिक मात्रा में इसे लेने से बचना चाहिए।

और पढ़ें : जानिए कैसे स्किन के लिए टी ट्री ऑइल है बेहद फायदेमंद?

साइड इफेक्ट्स

रोज जेरेनियम ऑयल (rose geranium oil) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

अन्य दवाईयों की तरह रोज जेरेनियम के भी कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। हालांकि ऐसा आवश्यक नहीं कि इस जड़ी-बूटी को लेने से सभी लोगों को साइड इफेक्ट्स हों, लेकिन कुछ लोगों में कुछ दुष्प्रभाव देखे आ सकते हैं। अगर आपको इस हर्ब के उपयोग से कोई भी समस्या होती है या साइड इफेक्ट नजर आता है तो तुरंत अपने डॉक्टर को बताएं ताकि सही समय पर वे आपको सही सलाह दे सकें। सही मार्गदर्शन और सलाह के बाद ही इसे लें। अधिक लाभ पाने के लिए नियमित रूप से इस हर्ब का सेवन करें।

रोज जेरेनियम ऑयल को अगर त्वचा या नाक के अंदर लगाया जाए तो यह पूरी तरह से सुरक्षित है। जब इसे त्वचा पर लगाया जाता है तो कुछ लोग रेशेस या जलन महसूस कर सकते हैं। चेहरे पर लगाने से कुछ लोग की आंखों में जलन हो सकती है। सब लोगों को यह साइड-इफ़ेक्ट नहीं होते हैं और कुछ साइड-इफेक्ट्स के बारे में यहां नहीं बताया गया है। अगर आप इस तेल के साइड-इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो कृपया अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से संपर्क करें।

और पढ़ें : प्याज का तेल होता है लाभकारी, जानिए क्या-क्या हैं इसके फायदे?

इंटरेक्शन

रोज जेरेनियम ऑयल को अन्य दवाइयों के साथ प्रयोग करने से क्या प्रभाव पड़ सकता है

रोज जेरेनियम ऑयल आपकी मौजूदा दवाई या मेडिकल स्थितियों पर प्रभाव डाल सकता है इसलिए, प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर या औषधि विशेषज्ञ से अवश्य पूछें

और पढ़ें : चेहरे पर अनचाहे तिल से न हों परेशान, अपनाएं ये 11 घरेलू उपाय

डोजेज

ऊपर दी गई जानकारी मेडिकल सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए हमेशा इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने हर्बलिस्ट या चिकित्सक से सलाह लें। 

रोज जेरेनियम ऑयल लेने की सही खुराक क्या है?

रोज जेरेनियम ऑयल की खुराक हर रोगी के लिए अलग हो सकती है। इसकी सही खुराक कई चीजों पर निर्भर करती है जैसे प्रयोग करने वाले की उम्र, स्वास्थ्य या अन्य कई स्थितियां। हर्बल सप्लीमेंट्स हमेशा सुरक्षित नहीं होते। इसलिए, इसकी सही खुराक के लिए अपने फार्मासिस्ट या डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

रोज जेरेनियम ऑयल किस रूप में मिलता है?

रोज जेरेनियम ऑयल इस रूप में उपलब्ध होता है:

  • शुद्ध रोज जेरेनियम ऑयल

हमें उम्मीद है कि रोज जेरेनियम ऑयल पर लिखा गया है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा। इस आर्टिकल में हमने इस हर्ब से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको यहां बताई गईं स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है तो आप इस हर्ब का यूज कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर। अगर आपको इस हर्ब से जुड़ा कोई सवाल है तो तो अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से संपर्क करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Rose geranium oil http://www.webmd.com/vitamins-supplements/ingredientmono-153-rose%20geranium%20oil.aspx?activeingredientid=153&activeingredientname=rose%20geranium%20oil Accessed July 21, 2017

Rose Geranium Essential Oil Benefits, Uses and Side Effects https://www.thefusionmodel.com/rose-geranium-essential-oil-benefits-uses-and-side-effects/ Accessed July 21, 2017

Rose geranium oil. https://www.healthline.com/health/rose-geranium-oil. Accessed October 3, 2019

Rose geranium oil https://www.emedicinehealth.com/rose_geranium_oil/vitamins-supplements.htm. Accessed October 3, 2019

Current Version

28/09/2020

Anu sharma द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Basil: तुलसी क्या है?

Aloe Vera: एलोवेरा क्या है? इस्तेमाल से पहले जरूर जान लें ये बातें!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Anu sharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/09/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement