backup og meta

Folvite 5 mg Tablet : फोल्विट 5 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Folvite 5 mg Tablet : फोल्विट 5 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

फोल्विट 5 एमजी टैबलेट (Folvite 5 mg) कैसे काम करती है?

फॉलिक एसिड, जो कि फोल्विट 5 एमजी टैबलेट का प्राइमरी एलिमेंट है, शरीर में कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को बनाए रखने के लिए विटामिन बी का एक नेचुरल फॉर्म है। इसका उपयोग फोलिक एसिड की कमी के कारण होने वाले एनीमिया के कुछ रूपों के इलाज के लिए एक दवा के रूप में किया जाता है। यह लाल रक्त कोशिकाओं (red blood cells) के निर्माण में मदद करता है। इसके साथ ही गर्भावस्था के दौरान कम फोलेट लेवल को मेंटेन रखता है और कुछ इंटेस्टिनल समस्याओं (intestinal problems) में भी यह मददगार साबित होती है।

और पढ़ें : Prolomet XL: प्रोलोमेट एक्सएल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

शरीर में फोलिक एसिड की कमी के लिए आरडीए (Recommended Dietary Allowance) के अनुसार सामान्य वयस्क खुराक 400 mcg हर दिन है।

  • गर्भावस्था: रोजाना 600 एमसीजी
  • लैक्टेशन के दौरान: 500 एमसीजी प्रतिदिन

इस दवा के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

फोल्विट 5 एमजी टैबलेट (Folvite 5 mg) की खुराक मिस हो जाए तो क्या करें?

फोल्विट 5 एमजी टैबलेट (Folvite 5 mg) की खुराक अगर गलती से छूट जाए या उसका समय मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आए, वैसे ही आपको दवा का सेवन कर लेना चाहिए। लेकिन, यदि आपके अगली डोज का समय हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी हेल्थ को नुकसान हो सकता है।

और पढ़ें : Librium 10: लिब्रियम 10 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

अगर गलती से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। ओवरडोज की स्थिति में मेडिकल इमरजेंसी की जरुरत पड़ सकती है। दवा के ओवरडोज के लक्षणों में सुन्नता और झुनझुनी, मुंह या जीभ में दर्द, कमजोरी और एकाग्रता में कठिनाई आदि शामिल हो सकते हैं।

और पढ़ें : Cifran CTH : सिफ्रान सीटीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

फोल्विट 5 एमजी टैबलेट (Folvite 5 mg) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

फोल्विट 5 एमजी टैबलेट (Folvite 5 mg) दवा का सेवन भोजन के साथ या बिना भोजन के साथ किया जा सकता है। टैबलेट को तोड़े या कुचले नहीं, इसे सीधा निगल जायें। टैबलेट को अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार पानी के साथ ले सकते हैं। दवा के डोज को लेते समय ध्यान रखिए कि डोज न कम और न ही ज्यादा हो। वहीं टैबलेट का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह से बंद भी ना करें। दवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए इसे एक ही निर्धारित समय पर लें।

और पढ़ें : Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

फोल्विट 5 एमजी टैबलेट (Folvite 5 mg) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इसके आवश्यक प्रभावों के साथ, फोलिक एसिड के कुछ अवांछित दुष्प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं। फोल्विट 5 एमजी टैबलेट लेते समय निम्न में से कोई भी दुष्प्रभाव होने पर जल्द से जल्द अपने चिकित्सक से सलाह लें:

  • बुखार
  • सामान्य कमजोरी या बेचैनी
  • त्वचा का लाल पड़ना
  • सांस लेने में कठिनाई
  • त्वचा पर लाल चकत्ते या खुजली
  • छाती में जकड़न
  • सांस लेने में दिक्कत आदि
और पढ़ें : Sporidex: स्पोरिडेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानी और चेतावनी

फोल्विट 5 एमजी टैबलेट (Folvite 5 mg) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

  • अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं कि क्या आपको इसके किसी भी एक्टिव तत्व से एलर्जी है या कोई अन्य एलर्जी है। इस उत्पाद में निष्क्रिय तत्व हो सकते हैं, जिससे एलर्जी या अन्य समस्याएं हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने फार्मासिस्ट से बात करें।
  • इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को अपनी मेडिकल हिस्ट्री बताएं। विशेष रूप से अगर आपको विटामिन बी -12 की कमी (pernicious anemia) है।
  • सर्जरी होने से पहले, अपने डॉक्टर या डेंटिस्ट को उन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में बताएं जो आप उपयोग करते हैं (जिसमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स, नॉन-प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं)।
  • डॉक्टर के अनुसार गर्भावस्था के दौरान फोलिक एसिड लेना सुरक्षित है। यह प्रसवपूर्व विटामिन उत्पादों (prenatal vitamin products) में शामिल रहता है। गर्भावस्था के दौरान फोलिक एसिड (folic acid) की पर्याप्त मात्रा लेने से रीढ़ की हड्डी में होने वाले कुछ बर्थ डिफेक्ट्स को रोका जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें : Sporidex: स्पोरिडेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान फोल्विट 5 एमजी टैबलेट (Folvite 5 mg) को लेना सुरक्षित है?

यह दवा गर्भवती महिलाओं में उपयोग के लिए निर्देशित है। हालांकि, इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

फोलिक एसिड स्तनपान के दौरान ब्रेस्ट मिल्क के जरिए एक शिशु तक पहुंच सकता है। हालांकि, यह सेफ है लेकिन स्तनपान कराने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां फोल्विट 5 एमजी टैबलेट (Folvite 5 mg) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

सभी दवाएं हर व्यक्ति से अलग-अलग इंटरैक्ट करती हैं। किसी भी दवा को शुरू करने से पहले आपको अपने डॉक्टर के साथ सभी संभावित इंटरैक्शन की जांच करनी चाहिए। यह टैबलेट नीचे लिखी इन दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकती है। जैसे-

  • कैपेसाइटबाइन (Capecitabine)
  • फेनिटोइन (Phenytoin)
  • फिनोबार्बिटल (Phenobarbital)
  • फ्लोरोरेसिल (Fluorouracil)

और पढ़ें : Saridon: सेरिडॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या फोल्विट 5 एमजी टैबलेट (Folvite 5 mg) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?

यह टैबलेट फूड या शराब के साथ रिएक्ट करती है या नहीं, अभी तक इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

स्टोरेज

फोल्विट 5 एमजी टैबलेट (Folvite 5 mg) को कैसे स्टोर करें?

फोल्विट 5 एमजी टैबलेट (Folvite 5 mg) को कमरे के सामान्य तापमान में ही रखें, कोशिश करें कि उसे डायरेक्ट सन लाइट और नमी वाली जगहों पर में ना रखें। सेफ्टी के लिए इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। टैबलेट के एक्सपायर होने के पहले ही इसका सेवन कर लें। डेट एक्सपायर हो जाने पर उसे कैसे डिस्पोज करना है इस बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

और पढ़ें : Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

किस रूप में उपलब्ध है?

यह दवा टैबलेट, कैप्सूल और इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है।

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

folic acid- folic acid tablet. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=e2caab63-1e0d-44e8-b9a8-bdfb59ce1288. Accessed On 06 July 2020

Folic Acid. https://www.cdc.gov/ncbddd/folicacid/data.html. Accessed On 06 July 2020

Folic acid. https://www.drugbank.ca/drugs/DB00158. Accessed On 06 July 2020

Folic acid Side Effects. https://www.drugs.com/sfx/folic-acid-side-effects.html. Accessed On 06 July 2020

Folvite. https://www.drugs.com/mmx/folvite.html. Accessed On 06 July 2020

Current Version

28/08/2020

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Femilon Tablet : फेमिलोन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Fertisure M Tablet : फर्टिश्योर एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement