backup og meta

Sodium Bicarbonate : सोडियम बाइकार्बोनेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Sodium Bicarbonate : सोडियम बाइकार्बोनेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) का इस्तेमाल आमतौर पर सीने में जलन, एसिड या अपच से राहत पाने के लिए किया जाता है। कुछ मामलों में डॉक्टर आपके खून या मूत्र को कम अम्लीय बनाने के लिए भी सोडियम बाइकार्बोनेट का इस्तेमाल करने की सलाह दे सकते हैं। इसका उपयोग थोड़े समय के लिए आराम पाने के लिए किया जा सकता है। लेकिन यदि आप लंबे समय से एसिड की समस्या(पेपटिक अल्सर या इस तरह की अन्य सम्सया) से जूझ रहे हैं, तो इसके लिए डॉक्टर से बात करें। 

और पढ़ेंः Evion LC : एवियन एलसी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

मैं सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) का इस्तेमाल कैसे करूं?

सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) पाउडर को कम से कम 120 मिली पानी में घोल कर इसकी खुराक ले सकते हैं। इसके अलावा डॉक्टर या फार्मासिस्ट द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। 

मैं सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) को कैसे स्टोर करूं?

सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। सोडियम बाइकार्बोनेट को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में सोडियम बाइकार्बोनेट के अलग-अलग ब्रांड है, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी सोडियम बाइकार्बोनेट खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। 

बिना निर्देश के सोडियम बाइकार्बोनेट को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। 

और पढ़ेंः Enzoflam: एन्जोफ्लाम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानियां और चेतावनियां

सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं अगरः 

  •  आप दूसरे एंटासिड, एस्पिरिन या एस्पिरिन जैसी दवाएं: बेंजोडायजेपींस (benzodiazepines), फ्लीकेनाइड (flecainide) (टैम्बोकोर® (Tambocor®)), आयरन, केटोकोनाजोल, निजोरल®), लिथियम (Eskalith®, Lithobid®), मिथेनमाइन (हिप्रेक्स®, यूरेक्स®), मेथोट्रेक्सेटीन, क्वेटा, सल्फा युक्त एंटीबायोटिक्स, टेट्रासाइक्लिन (Sumycin®) या विटामिन ले रहे हैं, तो इस तरह की दवाओं के इस्तेमाल के दो घंटे बाद ही सोडियम बाइकार्बोनेट की खुराक लेनी चाहिए।
  • अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर, दिल से जुड़ी कोई बीमारी या किडनी से जुड़ी कोई बीमारी है या फिर अगर हाल ही में आपने पेट से जुड़ी किसी बीमारी का उपचार करवाया है, तो इसके बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। हालांकि, यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने प्रेग्नेंसी के दौरान इसके इस्तेमाल को लेकर इसे खतरे की ‘सी श्रेणी’ में रखा है। 

नीचे एफडीए प्रेग्नेंसी से जुड़ी लिस्ट है: 

  •              A=कोई जोखिम नहीं
  •              B=कुछ अध्ययनों में पाया गया है कि इसके कोई जोखिम नहीं है
  •              C=कुछ जोखिम हो सकते हैं
  •              D=जोखिम भरा हो सकता है
  •             X=इस बारे में मतभेद है
  •             N=कोई जानकारी नहीं है।
और पढ़ेंः Amlodipine : एम्लोडीपिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

ऐसे किसी भी लक्षण को आप महसूस करते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करेः 

  •       कमजोरी महसूस करना, सूजन या गैस होना
  •       हांथों, पैरों या टखनों में सूजन आना
  •       तेजी से वजन बढ़ना

इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें। 

और पढ़ेंः Aphrodisiac : ऐफ्रडिजीऐक क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

इन जरूरी बातों को जानें

कौन-सी दवाएं सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहें है तो उसके साथ सोडियम बाइकार्बोनेट इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जानें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह के परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपके दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें। 

निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ भी सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) का उपयोग न करने की सलाह दी जाती है। 

  •   एस्पिरिन या दूसरी सैलिसिलेट्स (जैसे साल्सेलेट) दवा
  •   बार्बिटुरेट्स (जैसे फेनोबार्बिटल)
  •   कैल्शियम की खुराक
  •   कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स (जैसे प्रेडनिसोन)
  •   पेट को ठीक रखने में मदद करने वाली दवाएं (एंटिक कोटिंग)
  •   लिथियम, क्विनिडिन

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

[mc4wp_form id=’183492″]

अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ सोडियम बाइकार्बोनेट का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।

सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। 

  •   सांस से जुड़ी कोई बीमारी, जैसेः दमा
  •   दिल से जुड़ी बीमारी
  •   किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी (जैसे, मूत्र का न बनना)
  •   लीवर की गंभीर बीमारी (जैसे, सिरोसिस)
  •   हाई सोडियम लेबल
  •   हाथों, पैरों में सूजन की समस्या

खुराक

दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह पर नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर सोडियम बाइकार्बोनेट (Sodium Bicarbonate) की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। 

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Sodium Bicarbonate. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a682001.html. Accessed on 1 July, 2020.

Sodium bicarbonate. https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Sodium-bicarbonate. Accessed on 1 July, 2020.

Sodium Bicarbonate – Medical Countermeasures Database. https://chemm.nlm.nih.gov/countermeasure_sodium-bicarbonate.htm. Accessed on 1 July, 2020.

sodium bicarbonate. https://www.sahealth.sa.gov.au/wps/wcm/connect/52a9ab004cd7f6aabb1abba496684d9f/Sodium+Bicarbonate_Neo_v2_0.pdf?MOD=AJPERES&CACHEID=ROOTWORKSPACE-52a9ab004cd7f6aabb1abba496684d9f-n5i7L1N. Accessed on 1 July, 2020.

Current Version

01/07/2020

Ankita mishra द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Ankita mishra


संबंधित पोस्ट

Montek LC : मोंटेक एलसी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Paracetamol+Chlorzoxazone+Diclofenac : पैरासिटामोल+क्लोरजोक्साजोन+डिक्लोफेनाक क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 01/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement