backup og meta

Salicylic Acid : सैलिसिलिक एसिड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 13/07/2020

Salicylic Acid : सैलिसिलिक एसिड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) दवा का उपयोग त्वचा पर सामान्य त्वचा और फुट वार्टस (प्लांटर) के इलाज के लिए किया जाता है। सैलिसिलिक एसिड मस्से को धीरे-धीरे त्वचा से हटाने का काम करता है। इसका उपयोग कॉर्न्स और कॉलस को हटाने में भी किया जाता है। वहीं, चेहरे पर, मोल्स, बर्थमार्क, मस्से पर उगने वाले बालों या जननांगों पर इस दवा का उपयोग न करने की सलाह दी जाती है।

सैलिसिलिक एसिड केराटोलाइटिक है। यह एस्पिरिन की श्रैणी की दवाओं में आता है। यह त्वचा में नमी को बढ़ाता है और साथ ही स्किन सेल्स को इकट्ठा होने से रोकता है। यह इनके इकट्ठा होने का कारण बनने वाले कारकों को खत्म करता है। जिसके कारण एक जगह इकट्ठा हुए स्किन सेल अलग हो जाते हैं। वहीं मस्से वायरस के कारण पनपते हैं। लेकिन, यह वायरस पर कोई असर नहीं करता।  

और पढ़ें : Sertaconazole : सेरटाकोंजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मैं सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) का इस्तेमाल कैसे करूं?

सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) का इस्तेमाल आप डॉक्टर के निर्देशानुसार लिक्विड के रूप में कर सकते हैं। इस्तेमाल करने से पहले दवा के लेबल पर लिखे गए निर्देशों को भी अच्छे से पढ़ लें। 

  •  प्रभावित त्वचा को हल्के गर्म पानी में पांच मिनट तक भिगा कर रखें। अब ब्रश, वॉशक्लॉथ या एमरी बोर्ड से धीरे से उस जगह को रगड़ें और डेट या सख्त हो चुकी स्किन को हटा दें। इसे अच्छी तरह से सुखा लें। ब्रश ऐप्लिकेटर का उपयोग करते हुए मस्सों वाली सतह पर सैलिसिलिक एसिड लिक्विड लगाएं। ध्यान रखें कि प्रभावित त्वचा के आस-पास की स्किन पर यह न लगे। अगर आपके डॉक्टर ने प्रभावित क्षेत्र में दो बार सैलिसिलिक एसिड लिक्विड लगाने का निर्देश दिया है, तो पहली बार लगाए गए लिक्विड को सूखने दें। जब वो पूरी तरह से सूख जाए, तो दूसरी बार लिक्विड का इस्तेमाल करें।
  •       लिक्विड लगाने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करें।
  •       अगर आप सैलिसिलिक एसिड लिक्विड का इस्तेमाल करना भूल गए हैं, तो जब यह आपको याद आए जल्द से जल्द इसका इस्तेमाल करें।

अगर इसके इस्तेमाल को लेकर आपका कोई सवाल है, तो अपने डॉक्टर से पूछें।

मैं सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) को कैसे स्टोर करूं?

सैलिसिलिक एसिड के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। सैलिसिलिक एसिड को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में सैलिसिलिक एसिड के अलग-अलग ब्रांड है, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी सैलिसिलिक एसिड खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। 

बिना निर्देश के सैलिसिलिक एसिड को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। 

और पढ़ें : Lung Cancer : फेफड़े का कैंसर क्या है?

सावधानियां और चेतावनियां

सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

सैलिसिलिक एसिड का उपयोग करना सेहत के लिए फायदेमंद और जोखिम भरा दोनों ही हो सकता है। इसलिए इससे होने वाले फायदे के साथ-साथ इससे होने वाली हानियों को भी पूरी तरह से समझना चाहिए। इस्तेमाल से पहले एक बार जरूर डॉक्टर की सलाह लें। साथ ही निम्नलिखित स्थितियों में दवा का सेवन नहीं करना चाहिए:

एलर्जी होने पर

अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है और उसके उपचार के लिए किसी दवा का सेवन कर रहें, तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं। या फिर अगर आपको सैलिसिलिक एसिड के इस्तेमाल से किसी भी तरह की एलर्जी होती है, तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को दें।

बच्चों का उपचार

सैलिसिलिक एसिड बच्चों की त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। उनकी त्वचा में जलन होने की संभावना भी हो सकती है। साथ ही सैलिसिलिक एसिड को शरीर के बड़े क्षेत्रों में नहीं लगाना चाहिए। दो साल से कम उम्र के बच्चों में सैलिसिलिक एसिड का उपयोग नहीं करना चाहिए।

वृद्धावस्था

बुजुर्गों में सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल कुछ हद तक की करना चाहिए। बुजुर्ग रोगियों में उम्र से संबंधित इससे जुड़े रोग हो सकते हैं।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। 

जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

ऐसे किसी भी लक्षणआप महसूस करते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें 

  •       त्वचा में जलन होना
  •       सांस लेने में तकलीफ महसूस करना
  •       त्वचा का रूखा होना या कटना
  •       बेहोशी
  •       पित्त या खुजली होना
  •       त्वचा का लाल होना
  •       आंखों, चेहरे, होंठ या जीभ में सूजन आना
  •       गले में जकड़न होना

और पढ़ें : Throat Infection Treatment : थ्रोट इन्फेक्शन क्या है ? जाने कारण ,लक्षण और उपाय

अगर सैलिसिलिक एसिड के ओवरडोज से निम्नलिखित लक्षणों में से कोई भी महसूस करें, तो तुरंत आपातकालीन मदद से संपर्क करेंः 

सैलिसिलिक एसिड के कुछ ऐसे भी साइड इफेक्ट बहुत ही मामूली होते हैं। उनके इलाज के लिए चिकित्सा की जरूरत नहीं होती। जैसे-जैसे आपके शरीर को दवा की आदत पड़ती है ये साइड इफ्केट अपने आप ही ठीक हो जाते हैं। निम्न साइड इफेक्ट्स में से कोई भी जारी रहता है तो उसकी जांच करवाएंः 

आमतौर पर होने वाले कुछ मामूली साइड इफेक्ट्स

  •   इस्तेमाल के बाद त्वचा में जलन होना
  •   त्वचा में चुभन महसूस करना

इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें।

इन जरूरी बातों को जानें

कौन-सी दवाएं सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहें है, तो उसके साथ सैलिसिलिक एसिड इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह के परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें। 

निम्नलिखित दवाओं के साथ सैलिसिलिक एसिड का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है। 

निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ सैलिसिलिक एसिड का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है। लेकिन कुछ मामलों में इन दवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन यह अपने डॉक्टर की देखरेख में ही इस्तेमाल करें। 

  •   बीटा ग्लूकान (Beta Glucan)
  •   साइक्लोस्पोरिन (Cyclosporine)
  •   दबीगतरन एटेक्लेट (Dabigatran Etexilate)
  •   फ्लुक्सोटाइन (Fluoxetine)
  •   फोंडापारिनक्स (Fondaparinux)
  •   जिन्कगो (Ginkgo)
  •   हेपरिन (Heparin)
  •   पैरोक्सटाइन (Paroxetine)
  •   पेमेट्रेक्स्ड (Pemetrexed)
  •   पेंटोसन पॉलीसल्फेट सोडियम (Pentosan Polysulfate Sodium)
  •   प्रोटीन सी (Protein C)

निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ सैलिसिलिक एसिड का उपयोग करने से साइड इफेक्ट्स का खतरा बढ़ सकता है, लेकिन दोनों दवाओं का उपयोग उपचार के अच्छे परिणाम दे सकता है। हालांकि, इसके लिए हमेशा डॉक्टर की सलाह लें। 

  •       एटेनोलोल (Atenolol)
  •       एजिल्सर्टन मेडोक्सोमिल (Azilsartan Medoxomil)
  •       कैंडेसेर्टन सिलेक्सिटिल (Candesartan Cilexetil)
  •       कैप्टोप्रिल (Captopril)
  •       एनालाप्रिल मैलेट (Enalapril Maleate)
  •       एथाक्रीनिक एसिड (Ethacrynic Acid)
  •       ग्लिक्लाजाइड (Gliclazide)
  •       ग्लिपीजाइड (Glipizide)
  •       ग्ल्यबुरैड़े (Glyburide)
  •       हाइड्रोक्लोरोथियाजिड (Hydrochlorothiazide)
  •       हाइड्रोफ्लूमेथियाजिड (Hydroflumethiazide)
  •       मेटोप्रोलोल (Metoprolol)
  •       ओल्मशर्टन मेडोक्सोमिल (Olmesartan Medoxomil)
  •       प्रोबेनेसिड (Probenecid)
  •       प्रोप्रानोलोल (Propranolol)
  •       सोटोलोल (Sotalol)
  •       स्पैरोनोलाक्टोंन (Spironolactone)
  •       टैमरीन्ड (Tamarind)
  •       टेल्मिसर्टन (Telmisartan)
  •       वेरापामिल (Verapamil)
  •       वार्फरिन (Warfarin)

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर किसी भी दवा या एल्कोहॉल के साथ सैलिसिलिक एसिड का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।

सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। 

  •   खून की नली से जुड़ी कोई बीमारी
  •   डायबिटीज
  •   त्वचा में सूजन, जलन होना या इंफेक्शन होना
  •   इन्फ्लुएंजा (फ्लू)
  •   वैरिकाला (चिकन पॉक्स)
  •   किडनी की बीमारी
  •   लिवर की बीमारी।

 दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। 

ओवरडोज के लक्षण 

  •   उलझन होना
  •   डायरिया
  •   सिर चकराना
  •   तेज या गहरी सांस लेना
  •   सिरदर्द
  •   बहरापन
  •   चक्कर आना
  •   जी मिचलाना
  •   तेजी से सांस लेना
  •   कानों में कुछ गूंजना
  •   पेट दर्द
  •   उल्टी
  •   नींद नहीं आना

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर सैलिसिलिक एसिड की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो, तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। 

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 13/07/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement