डॉ. सौरभ अरोड़ा

फार्मेकोलॉजी · Seniority

प्रोफाइल

डॉ. सौरभ अरोड़ा भारत में फार्मेसी में प्रतिष्ठित डॉक्टरेट और रिसर्चर हैं। एक दशक से अधिक के करियर में, उन्होंने हल्दी के लिए एक पेटेंट नैनोटेक्नोलॉजी बेस्ड डिलिवरी सिस्टम का अध्ययन और विकास किया है। उनकी रिसर्च हल्दी के सक्रिय घटक और इसके सिद्ध प्रभावों पर आधारित है। उन्होंने यह भी साबित किया है कि हल्दी कैसे बीमारियों, कैंसर आदि को रोकने और इलाज में मदद कर सकती है। इनके पास कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान उपलब्धियां और पेटेंट हैं।