डॉ. आशिमा श्रीवास्तव सीनियर कंसल्सटेंट – क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट (चाइल्ड एंड एडल्ट), क्लीनिकल साइकोलॉजी में 18 वर्षों का अनुभव रखती हैं। डॉ. आशिमा फैमिली एंड रिलेशनशिप काउंसलिंग, बिहेवियरल थेरिपी, कॉग्निटिव बिहेवियर थेरिपी (CBT), पर्सनैलिटी असेसमेंट, आईक्यू और लर्निंग डिसऑर्डर असेसमेंट के साथ ही विभिन्न प्रकार की थेरिपी और असेसमेंट सर्विस प्रोवाइड करवाती हैं। डॉ. आशिमा ने साल 2013 में यूएसए से न्यूरो डेवलमेंट डिसऑर्डर जैसे कि ADHD, ऑटिज्म आदि की डायग्नोजिंग और ट्रीटमेंट की ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट प्राप्त किया। डॉ. आशिमा श्रीवास्तव फरवरी 2007 से मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज में चाइल्ड एंड एडोलसेंट क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट एंड डेवलपमेंटल बिहेवियरल थेरेपिस्ट के रूप में कार्यरत हैं।