प्रीती त्यागी

डायटेटिक्स और न्यूट्रिशन · Lead Health Coach, Celebrity Nutritionist and Founder of My22BMI

प्रोफाइल

प्रीति त्यागी ने इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड न्यूट्रिशन ( Institute of Integrative Nutrition) से पढ़ाई की है। कॉमर्स की पढ़ाई करने के बाद हेल्थ और न्यूट्रिशन की पढ़ाई उन्होंने इसलिए की क्योंकि वह न्यूट्रिशन का स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर के बारे में अधिक जानना चाहती थी। वह लोगों को हेल्थ संबंधित परेशानियों के लिए सही डायट और हेल्दी न्यूट्रीशन की सलाह देती हैं। वह कई अलग अलग देशों में लोगों की हेल्थ कोच के तौर पर काम करती हैं।

खोज
स्वास्थ्य उपकरण
माय हेल्थ