कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर देश में इस कदर छाया है कि लोगों का घरों के अंदर रहना ही पहला और एकमात्र विकल्प बचा है। देशभर में कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते सबकुछ बंद चल रहा है, जरूरतमंद लोगों को भी घर से बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बंद के चलते बाहर निकलने में पिटाई का खतरा भी है। दुकानों में राशन का सामान मिलने में कुछ लोगों को समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि मूवमेंट पास न होना समस्या खड़ी कर रहा है। कर्फ्यू पास या फिर मूवमेंट पास कुछ लोगों के लिए नया शब्द हो सकता है। हो भी क्यों न क्योंकि भारत में पहली बार 21 दिनों का लॉकडाउन हुआ है। अब लॉकडाउन का पालन भी करना है और साथ ही जरूरी काम भी, ऐसे में लॉकडाउन और कर्फ्यू से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी होना भी बहुत जरूरी है। कोरोना और लॉकडाउन के कारण देशभर में फिलहाल गंभीर हालात बने हुए है।
[embed-health-tool-bmi]