हाई ब्लड प्रेशर यानी हायपरटेंशन की समस्या अब आम हो चुकी है। जो केवल वयस्कों में ही नहीं बल्कि युवाओं को भी प्रभावित कर रही है। लेकिन, आजकल बहुत से लोगों में हाई ब्ल्ड प्रेशर की समस्या देखी जाती है। लेकिन कई लोगों को इसके लक्षणों के बारे में पता नहीं हाेता है, जिसकी वजह से वो इसे अनदेखा कर देते हैं। तो आइए जानें कि आपको इसके बारे में कितना पता है। इसके लिए यहां कुछ प्रश्न दिए जा रहे हैं। क्विज खेलें और बढ़ाएं अपना ज्ञान।उच्च रक्तचाप (high blood pressure) के लक्षण, निदान और उपचार पाने के उपाय जाने के लिए यह क्विज गेम खेलें।
हाई ब्लड प्रेशर में खून का अधिक दबाव होता है, जो शरीर में आर्टरी से बहता है। आर्टरी यानी रक्त वाहिकाएं होती हैं, जो हृदय से शरीर के बाकी हिस्सों तक रक्त पहुंचाती हैं। जब दिल धड़कता है, तो दिल आर्टरी से रक्त को धकेलता है। इससे आर्टर के वॉल पर दबाव डालता है, जिसे ब्लड प्रेशर कहते हैं। हाई ब्लड प्रेशर को ही हाइपरटेंशन भी कहते हैं।
[embed-health-tool-heart-rate]