अभी इस बारे में पर्याप्त शोध नहीं हुए हैं कि इन बताए गई जानकारी से ज्यादा जिनसेंग कैसे काम करता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने चिकित्सक से बात करें।
और पढ़ें : Red sandalwood: लाल चंदन क्या है?
सावधानियां और चेतावनी
साइबेरियन जिनसेंग का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
साइबेरियन जिनसेंग का इस्तेमाल करने से पहले निम्नलिखित स्थितियों में अपने चिकित्सक या फार्मसिस्ट या हर्बलिस्ट से परामर्श करें:
1. यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं– गर्भवती या स्तनपान कराने की स्थिति में किसी भी आहार या दवा का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट या हर्बलिस्ट से जरूर परामर्श करें, क्योंकि इसका सीधा प्रभाव बच्चे और मां के स्वास्थ्य पर पड़ता है।
2. यदि आप कोई अन्य दवा ले रहे हैं- इसमें आपके द्वारा ली जा रही कोई भी दवा शामिल है, जो बिना डॉक्टर के पर्चे के खरीदने के लिए उपलब्ध है।
3. यदि आपको साइबेरियन जिनसेंग या अन्य दवाओं या अन्य जड़ी बूटियों के किसी भी पदार्थ से एलर्जी है।
4. यदि आपको कोई अन्य बीमारी, विकार या चिकित्सा स्थितियां हैं।
5. यदि आपको किसी अन्य प्रकार की एलर्जी है, जैसे कि खाद्य पदार्थ, डाई, डिब्बा बंद चीजें या जानवर से।
किसी भी हर्बल सप्लीमेंट को सेवन करने के नियम उतने ही सख्त होते हैं जितने कि अंग्रेजी दवा के। सुरक्षा के लिहाज से अभी इसमें और अध्ययन की जरूरत है। हर्बल सप्लीमेंट के सेवन से होने वाले फायदे से पहले आपको इसके खतरों को समझ लेना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए अपने हर्बलिस्ट से बात करें।
और पढ़ें : Fenugreek : मेथी क्या है?
दुष्प्रभाव/साइड इफेक्ट
साइबेरियाई जिनसेंग से मुझे किस तरह के दुष्प्रभाव हो सकते हैं?
इसके सेवन के बाद कुछ लोगों में तंद्रा, हार्ट बीट में बदलाव, उदासी, चिंता, मांसपेशियों में ऐंठन या अन्य किस्म के साइड इफेक्ट हो सकते हैं।अधिक मात्रा में जेनसिंग का सेवन करने से ब्लडप्रेशर बढ़ सकता है।
जरूरी नहीं कि हर किसी को ऐसे ही साइड इफेक्ट का सामना करना पड़े। दूसरे भी कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जो लिस्टेड नहीं है। यदि आपको साइड इफेक्ट को लेकर कोई चिंता है, तो कृपया अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से परामर्श करें।
विशेष सावधानी और चेतावनीः
बच्चों के लिएः साइबेरियन जिनसेंग का सेवन संभावित रूप से किशोरावस्था (12-17 वर्ष की उम्र) में 6 हफ्तों तक सुरक्षित है। लेकिन, लंबे समय तक इसका सेवन करने से संबंधित पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है।