पाम रैशेज (Palm rashes) किसी भी सामान्य स्किन कंडिशन्स की वजह से हो सकते हैं जैसे कि एक्जिमा, इर्टिटेंट और एलर्जन। ज्यादातर मामले गंभीर नहीं होते हैं और इसके कारण पर निर्भर करते हैं। अक्सर ये रैशेज अपने आप ठीक हो जाते हैं और इन्हें उपचार की जरूरत नहीं पड़ती। इस लेख में पाम रैशेज के कारण, लक्षण और इलाज के बारे में बताया जा रहा है।