बेन्फोटीआमीन (Benfotiamine) का इस्तेमाल करने से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
बेन्फोटीआमीन (Benfotiamine) का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?
बेन्फोटीआमीन एक डायट्री सप्लिमेंट है, जो थाइमिन (thiamine) (विटामिन बी1 के नाम से भी जाना जाता है।) का यौगिक है। विटामिन-बी नट्स, फलियों, सीड्स, गेहूं, फोर्टिफाइड ग्रेन प्रोडक्ट्स जैसे ब्रेड, दलिया, पास्ता, चावल और मीट और मछली में पाया जाता है। बेन्फोटीआमीन फैट सॉल्युएबल (वषा में घुलनशील) है, जिसकी वजह से इसकी उपलब्धता थाइमिन के मुकाबले अधिक है। थाइमिन को बॉडी अच्छे से सोख नहीं पाती है। इसके उलट बेन्फोटीआमीन को बॉडी अच्छे से सोख लेती है। बेन्फोटीआमीन का इस्तेमाल थाइमिन लेवल को बढ़ाने और कुछ समस्याओं से निजात पाने के लिए होता है।
जिन लोगों को पुराना डायरिया, क्रोहन रोग और एल्कोहॉल पर निर्भरता होती है, उनमें थाइमिन का स्तर कम होने का खतरा रहता है। कड़ी एक्सरसाइज और हाइपरथायरॉयडिज्म जैसी समस्या से बॉडी में थाइमिन की मांग बढ़ जाती है। बॉडी में थाइमिन की कमी से उन्हें नर्व, हार्ट और दिल से जुड़ी हुई समस्याएं होने का खतरा रहता है।
निम्नलिखित समस्याओं में बेन्फीटीआमीन फायदेमंद हो सकता है:
- एंग्जायटी की समस्या
- कमर दर्द की समस्या
- डिप्रेशन होना
- डायबिटीज
- डायबिटिक न्यूरोपैथी
- थाइरॉयड की बीमारी
- साइटिका (Sciatica) की समस्या
- अल्जाइमर की समस्या
बेन्फोटीआमीन (Benfotiamine) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
बेन्फोटीआमीन को आप भोजन के साथ या खाली पेट खा सकते हैं। 24 हफ्तों तक 600 mg प्रतिदिन बेन्फीटीआमीन का सेवन किया जा सकता है। हालांकि, इस मात्रा में दुर्लभ मामलों में पेट की समस्या और स्किन रैशेस जैसे दुष्परिणाम सामने आते हैं। बेन्फीटीआमीन को चबाएं और तोड़े नहीं। इसे एक गिलास पानी के साथ सीधा निगल जाएं। यदि आप फिर भी इसके इस्तेमाल को लेकर आश्वस्त नही हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
बेन्फोटीआमीन (Benfotiamine) को कैसे स्टोर करना चाहिए?
बेन्फोटीआमीन को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको बेन्फोटीआमीन को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। बेन्फोटीआमीन के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा न जाए, तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको बेन्फोटीआमीन को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता न रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।
और पढ़ें : Nicotex: निकोटेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
बेन्फोटीआमीन (Benfotiamine) को इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
बेन्फोटीआमीन (Benfotiamine) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
- यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। दोनों ही स्थितियों में सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दवा खानी चाहिए।
- यदि आप अन्य दवाइयां ले रही हैं। इसमें डॉक्टर की लिखी हुई और गैर लिखी हुई दवाइयां शामिल हैं, जो मार्केट में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
- यदि आप कोई ओवर-दि-काउंटर दवा या डायट्री सप्लिमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
- यदि आपको बेन्फोटीआमीन के किसी पदार्थ या अन्य दवा या औषधि से एलर्जी है।
- यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या कोई अन्य मेडिकल कंडिशन है।
- यदि आपको विगत समय में किसी अन्य दवा से किसी भी प्रकार का एलर्जिक रिएक्शन (खुजली, रैश आदि) रहा हो।
बेन्फोटीआमीन (Benfotiamine) को प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग बेन्फोटीआमीन का इस्तेमाल सुरक्षित है या नहीं, इस संबंध में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की बॉडी में विटामिन-बी या थाइमिन की कमी हो जाती है। इस स्थिति में संभवतः बेन्फोटीआमीन का इस्तेमाल सुरक्षित हो सकता है, लेकिन इस संबंध में अभी पर्याप्त सुबूत नहीं है। प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह अवश्य लें।
बेन्फोटीआमीन (Benfotiamine) का इस्तेमाल करने से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
बेन्फोटीआमीन (Benfotiamine)के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
बेन्फोटीआमीन का इस्तेमाल करने से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
- पेट खराब होना
- उबकाई आना
- चक्कर आना
- बाल गिरना
- वजन बढ़ना
- शरीर की दुर्ग्ंध
- ब्लड प्रेशर गिरना
हालांकि, हर व्यक्ति को यह साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। उपरोक्त दुष्प्रभाव के अलावा भी बेन्फोटीआमीन के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
और पढ़ेंः Acemiz MR : एसीमिज एमआर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कौन सी दवाएं बेन्फोटीआमीन (Benfotiamine) के साथ नहीं ली जा सकती हैं?
बेन्फोटीआमीन (Benfotiamine) के साथ कौन-सी दवाइयां रिएक्शन कर सकती हैं?
बेन्फोटीआमीन आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकता है या दवा के कार्य करने के तरीके में बदलाव आ सकता है। बेन्फोटीआमीन किन दवाइयों के साथ रिएक्शन करेगी, इस संबंध में विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह अवश्य लें। ऐसा करने से इसके संभावित दुष्परिणामों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
डॉक्टर की सलाह
बेन्फोटीआमीन (Benfotiamine) का सामान्य डोज क्या है?
- एल्कोहॉल की लत में: 600 mg प्रतिदिन छह महीनों तक।
- नर्व का दर्द: डायबिटीज से पीड़ित लोगों में नर्व के दर्द में 150-600 mg बेन्फोटीआमीन को तीन से चार डोज में प्रतिदिन के हिसाब से बांट लें। इसे तीन से छह हफ्तों तक लें।
- 50 mg बेन्फोटीआमीन और 250 mg विटामिन बी12 देने वाले प्रोडक्ट को तीन सप्ताह तक दिन में तीन बार लें।
- इसके समान ही 40 mg बेन्फोटीआमीन, 90 mg विटामिन बी6, 250 mg विटामिन बी12 को एक कैप्सूल के तौर पर दिन में तीन बार सेवन किया जा चुका है या छह सप्ताह तक दो कैप्सूल को चार बार लें।
[mc4wp_form id=’183492″]
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
बेन्फोटीआमीन (Benfotiamine) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
बेन्फोटीआमीन का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को न खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना खाएं।
उपरोक्त दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
[embed-health-tool-bmi]