backup og meta

Betadine : बीटाडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Betadine : बीटाडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

परिचय

बीटाडीन (Betadine) का उपयोग किसलिए किया जाता है?

बीटाडीन (Betadine) का उपयोग बैक्टीरियल इंफेक्शन के इलाज में किया जाता है।

मैं बीटाडीन (Betadine) को कैसे इस्तेमाल करूं?

डॉक्टर के निर्देश के अनुसार बीटाडीन (Betadine) का इस्तेमाल करें। सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें। नीचे दिए गए निर्देशों का ठीक से फॉलो करें। इसका इस्तेमाल करने से पहले और बाद में अपने हाथों को धोएं। मुंह के द्वारा इस दवा का इस्तेमाल ना करें। इसे केवल स्किन पर ही इस्तेमाल करें। अपने मुंह और आंखों से दूर रखें क्योंकि यह जला सकता है। साफ और सूखी त्वचा पर ही इसका इस्तेमाल करें। कपड़ों से ढंकने से पहले इसे सूखने दें। इसे बैंडेज या फिर ड्रेसिंग के साथ ढंक सकते हैं।

मैं बीटाडीन (Betadine) को कैसे स्टोर करूं?

बीटाडीन (Betadine) को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। बीटाडीन (Betadine) को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में बीटाडीन (Betadine) के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी बीटाडीन (Betadine) खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बिना निर्देश के बीटाडीन (Betadine) को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें : मेफ्टल फोर्टे क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां

बीटाडीन (Betadine) के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर को बताएं अगर;

  • आप प्रेग्नेंट हों या ब्रेस्टफीडिंग कराती हों: ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप अपने बच्चे को फीडिंग कराते हैं तो आपको इस दवा को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही लेना चाहिए।
  • अगर आप दूसरी तरह की दवाइयां लेते हों जो बिना प्रिस्क्रिप्सन के हों जिनमें हर्बल या कॉम्प्लिमेंट्री दवाइयां शामिल हैं।
  • अगर आपको बीटाडीन (Betadine) में मौजूद सामग्री से किसी तरह एलर्जी हो।
  • अगर आपको पहले से त्वचा संबंधी कोई बीमारी, डिसऑर्डर या दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं हों।
  • आपको किसी जानवर ने काटा हो या आपको गंभीर घाव हुआ हो।
  • अगर आप बुरी तरह से जल गए हों या शरीर पर कहीं कट लगा हो।

अपने सभी हेल्थ प्रोवाइडर जैसे डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और डेंटिस्ट आदि को बताएं कि आप बीटाडीन (Betadine) का इस्तेमाल कर रहें हैं।

अगर लक्षण खराब स्थिति में हों या सात दिनों से ज्यादा रहें तो इस बारे में डॉक्टर से बात करें।

त्वचा के बड़े हिस्से पर इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें। इस बारे में डॉक्टर से बात करें।

अगर ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो डॉक्टर को बताएं क्योंकि आपको अपने बच्चे में होने वाले नुकसान के बारे में बात करने की जरूरत है।

और पढ़ें : ओमेप्राजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बीटाडीन (Betadine) का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं में बीटाडीन (Betadine) के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। बीटाडिन (Betadine) लेने से पहले इसके फायदों और नुकसान के बारे डॉक्टर से जरुर सलाह लें। युएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार बीटाडीन (Betadine) प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी सी (pregnancy risk category C) के अंतर्गत आता है।

एफडीए प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी का संदर्भ नीचे दिया गया है,

  • A= कोई नुकसान नहीं
  • B= कुछ शोध में कोई नुकसान नहीं
  • C= थोडा नुकसान हो सकता है
  • D= नुकसान का पॉजिटिव प्रमाण
  • X= निषेध
  • N= कुछ पता नहीं

साइड इफेक्ट्स

बीटाडीन (Betadine) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

अगर आपको नीचे बताए गए लक्षण दिखाई दें जो कि गंभीर साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं तो इस बारे में डॉक्टर को बताएं;

  • एलर्जी के लक्षण जैसे चकते पड़ना, हीव्स, खुजली, लाल निशान, सूजन, बुखार या बिना बुखार के त्वचा का जलना या छिल जाना, व्हिजिंग, सीने और गले का कड़ा होना, सांस लेने या बात करने में दिक्कत, आवाज बैठना, मुंह, चेहरे, होठ, गले और जीभ में सूजन होना आदि।
  • त्वचा में बुरी तरह से उलझन होना
  • त्वचा का लाल होना

सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। यहां सारे साइड इफेक्ट्स नहीं बताए गए हैं। यदि आपको इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट्स महसूस हो तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क  करें।

और पढ़ें : क्रेमाफीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

[mc4wp_form id=’183492″]

इंटरैक्शन

कौन सी दवा बीटाडीन (Betadine) के साथ नहीं ली जा सकती है?

अगर आप वर्तमान में कोई दवा के रहें हैं तो बीटाडीन (Betadine) उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसको रोकने के लिए आप उन दवाओं की लिस्ट रखें जो डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखी गई हों या ना लिखी गई हों या हर्बल प्रोडक्ट्स हो और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर की सहमति के ना तो कोई दवा शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ बीटाडीन (Betadine) को लेना सुरक्षित है?

बीटाडीन (Betadine) भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। अगर भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर सलाह लें।

बीटाडीन (Betadine) का इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

बीटाडीन (Betadine) आपके स्वास्थ्य स्थिति पर प्रभाव डाल सकता है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति खराब हो सकती है या इस दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। आप अपने स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर बताएं।

और पढ़ें : Chlorhexidine Gluconate+Clobetasol+Miconazole+Neomycin: क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट+क्लोबेटासोल+मिकोनाजोल+नियोमायसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Dosage

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

बीटाडीन (Betadine) कैसे उपलब्ध है?

बीटाडीन (Betadine) निम्नलखित खुराकों और क्षमता में उपलब्ध है;

  • ऑप्थैलमिक सॉल्यूशन: प्रोविडोन- आयोडीन 1 ml में 5mg

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इस स्थिति में आप अपने लोकल सेवाओं को कॉल करें या फिर नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।

अगर एक खुराक लेना भूल जाएं तो क्या करना चाहिए?

अगर बीटाडीन (Betadine) की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Betadine® Accessed on 03/10/2017

Betadine® Accessed on 03/10/2017

Betadine Solution Accessed on 05/12/2019

BETADINE- povidone-iodine solution Accessed on 05/12/2019

[The use of Betadine antiseptic in the treatment of oral surgical, parodontological and oral mucosal diseases]. Accessed on 05/12/2019

Betadine Antiseptic TM Accessed on 05/12/2019

Betadine Dry Powder Spray Accessed on 05/12/2019

 

Current Version

25/06/2020

Anoop Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal

Updated by: Ankita mishra


संबंधित पोस्ट

Ecosprin Tablet: इकोस्प्रिन (एस्प्रिन) टैबलेट क्या है?

Ranitidine : रेनिटिडाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 25/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement