backup og meta

Etoricoxib : एटोरिकॉसिब क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Etoricoxib : एटोरिकॉसिब क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

जानिए मूल बातें

एटोरिकॉसिब (Etoricoxib ) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

एटोरिकॉसिब सेलेक्टिव COX-2 इनहिबिटर्स नामक दवाओं के एक समूह में से एक है। यह एक नॉन-स्टेराॅयडल एंटी इंफ्लमेटरी ड्रग (NSAID) है। एटोरिकॉसिब का इस्तेमाल ऑस्टियोआर्थराइटिस, रूमेटाइड गठिया, एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस और गाउट की वजह से जोड़ों और मांसपेशियों में होने वाले दर्द और सूजन को कम करने के लिए किया जाता है।

डेंटल सर्जरी के बाद दांतों में होने वाले हल्के दर्द के टेम्पेरेरी उपचार के लिए भी एटोरिकॉसिब का उपयोग किया जाता है।

एटोरिकॉसिब (Etoricoxib ) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

जैसा आपके डॉक्टर बताएं उसी अनुसार दवाएं लें। 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और किशोरों को यह दवा नहीं दी जानी चाहिए।

दिन में एक बार डॉक्टर द्वारा निर्देशानुसार दवा लें।

इसे खाने के साथ या खाना खाए बिना ले सकते हैं।

निर्धारित खुराक से अधिक दवा न लें। आप दवा की सबसे कम खुराक का उपयोग करें। जिससे दर्द नियंत्रित रहेगा। आवश्यकता से अधिक समय तक दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि लंबे समय तक दवा की हाई डोज के बाद दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है।

और पढ़ें: Dulcoflex : ड्यूलकोफ्लेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मैं एटोरिकॉसिब (Etoricoxib ) को कैसे स्टोर करूं?

एटोरिकॉसिब को हमेशा रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप या नमी से दूर रखें। इस दवा के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। स्टोर करने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे टॉयलेट में फ्लश न करें और नाही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।

और पढ़ें : Mometasone : मोमेटासोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

एटोरिकॉसिब (Etoricoxib ) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए ?

दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं:

  • आपको एटोरिकॉसिब या इसके किसी भी तत्व से एलर्जी (हाइपरसेंसिटिव) है ।
  • यदि आपको एस्पिरिन, COX-2 इनहिबिटर और नॉन स्टेराॅयडल एंटी-इंफ्लमेटरी दवाओं (NSAIDSs) से एलर्जी है।
  • यदि आपको पेट में अल्सर है या आंतों में ब्लीडिंग होती है।
  • यदि आपको लिवर की गंभीर बीमारी है।
  • यदि आपको किडनी की बीमारी है।
  • यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं।
  • यदि आपकी आयु 16 वर्ष से कम है ।
  • यदि आपको इंफ्लमेटरी बाउल डिजीज है। जैसे-क्रोहन की बीमारी, अल्सरेटिव कोलाइटिस या कोलाइटिस।
  • यदि आपको हार्ट फैल्योर (मध्यम या गंभीर), एनजाइना (सीने में दर्द) या हार्ट अटैक हुआ है या बाईपास सर्जरी, पेरिफेरल आर्टरी डिजीज (संकीर्ण या अवरुद्ध धमनियों के कारण पैरों में होने वाला खराब संचलन) या स्ट्रोक जैसी समस्या हो।
  • आपके हार्ट अटैक और स्ट्रोक के जोखिम को थोड़ा-सा बढ़ा सकती है। यही कारण है कि इसका उपयोग उन लोगों को नहीं करना चाहिए। जिन्हें पहले से ही दिल की समस्या या स्ट्रोक की समस्या रही हो
  • यदि आपको हाई ब्लड प्रेशर की ऐसी समस्या रही है जिसे उपचार द्वारा नियंत्रित नहीं किया गया है (अपने डॉक्टर से इसकी जांच कराएं);

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एटोरिकॉसिब लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या स्तनपान के दौरान एटोरिकॉसिब का इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में एटोरिकॉसिब के इस्तेमाल से पहले हमेशा इसके फायदे और नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें। एटोरिकॉसिब, अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration) के अनुसार गर्भावस्था की ‘डी’ श्रेणी में है।

एफडीए द्वारा निर्धारित गर्भावस्था के लिए रिस्क केटेगरी-

A= कोई जोखिम नहीं।

B= कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं ।

C= कुछ जोखिम हो सकता है।

D= जोखिम के सकारात्मक सबूत ।

X= विरोधाभाषी।

N= अज्ञात।

और पढ़ें: Norflox TZ : नॉरफ्लोक्स टीजेड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, खुराक और सावधानियां

जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

एटोरिकॉसिब (Etoricoxib ) के दुष्प्रभाव क्या हैं?

सभी दवाओं की तरह एटोरिकॉसिब के भी कुछ साइड इफेक्ट्स हैं हालांकि ये दुष्प्रभाव हर किसी में दिखें ऐसा जरूरी नहीं है। यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखे, तो आपको दवा का उपयोग करना बंद कर देना चाहिए और तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए जैसे- सांस की तकलीफ, सीने में दर्द, टखने में सूजन, त्वचा और आंखों का पीला होना (पीलिया), लिवर की समस्या के संकेत जैसे- गंभीर या लगातार पेट दर्द या मल का रंग गाढ़ा होना। एटोरिकॉसिब का  लंबे समय तक उपयोग किडनी की बीमारी की वजह भी बन सकता है।

एलर्जी रिएक्शन – जिसमें त्वचा की समस्याएं जैसे-अल्सर या छाले, चेहरे, होंठ, जीभ या गले में सूजन, जिससे सांस लेने में कठिनाई हो सकती है।

हालांकि, दवा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों में ये लक्षण नजर आए ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें : Betahistine : बीटाहिस्टीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इन जरूरी बातों को जानें

कौन-सी दवाएं एटोरिकॉसिब (Etoricoxib) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

एटोरिकॉसिब के साथ अगर किसी अन्य दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके बारे में पहले अपने डॉक्टर से बात करें। डॉक्टर की सलाह के बिना इसका सेवन न करें और न ही इसकी खुराक को किसी दूसरी दवा के साथ बदलें। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं) और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। सुरक्षा के लिए अपने डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी भी दवा की खुराक को शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और खुराक को बदलें।

निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ भी इस दवा का उपयोग करने की आमतौर पर मनाही है लेकिन, कुछ स्वास्थ्य स्थितियों के लिए ऐसा करना आवश्यक हो सकता है। यदि दोनों दवाएं एक साथ निर्धारित की जाती हैं, तो डॉक्टर आपकी खुराक बदल सकते हैं या फिर  एक या दोनों दवाओं का उपयोग करने को बोल सकते हैं। इन दवाओं के साथ एटोरिकॉसिब  रिएक्शन कर सकती है।

  • दवाएं जो आपके रक्त को पतला करती हैं (थक्का-रोधी), जैसे-वारफारिन ।
  • रिफैम्पिसिन (एंटीबायोटिक)
  • मेथोट्रेक्सेट (प्रतिरक्षा प्रणाली को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा और रूमेटाइड अर्थराइटिस में इस्तेमाल की जाने वाली दवा) ।
  • उच्च रक्तचाप और हार्ट फेल के इलाज में उपयोग किए जाने वाले एस इनहिबिटर्स और एंजियोटेंसिन रिसेप्टर ब्लॉकर्स (जैसे-एनालाप्रिल, रामिप्रिल, लोसार्टन और वाल्सर्टन) ।
  • लिथियम (कुछ प्रकार के अवसाद का इलाज करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा) ।
  •  मूत्रवर्धक (वाटर पिल्स);
  • सिस्कोलोस्पोरिन या टैक्रोलिमस (प्रतिरक्षा प्रणाली को दबाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं);
  • डिगॉक्सिन (हार्ट फेलियर और अनियमित हार्ट-बीट के लिए दी जाने वाली दवा) ।
  • मिनोक्सिडिल (उच्च रक्तचाप का इलाज करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा) ।
  • सल्बुटामोल टेबलेट्स या ओरल सलूशन (अस्थमा के लिए दी जाने वाली एक दवा)  गर्भ निरोधक टेबलेट्स • हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी;
  • यदि आप एस्पिरिन के साथ एटोरिकॉसिब लेते हैं तो पेट के अल्सर का खतरा बढ़ जाता है – एटोरिकॉसिब को कम डोज वाली एस्प्रिन के साथ लिया जा सकता है। अगर आप दिल के दौरे या स्ट्रोक को रोकने के लिए कम डोज वाली एस्प्रिन ले रहे हैं, तो आपको अपने डॉक्टर से बात करके एस्प्रिन लेना बंद करना चाहिए।
  • एटोरिकॉसिब लेने के दौरान हाई डोज वाली एस्प्रिन या अन्य एंटी-इंफ्लमेटरी दवाएं न लें।

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ एटोरिकॉसिब का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ एटोरिकॉसिब का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।

एटोरिकॉसिब खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

एटोरिकॉसिब का इस्तेमाल सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। खासतौर पर अगर:

  • आपके पेट में कभी ब्लीडिंग या अल्सर था।
  • बार-बार उल्टी या दस्त के कारण डीहायड्रेशन रहा हो।
  • फ्लूइड रिटेंशन की वजह से आपको सूजन होती है।
  • आपको हार्ट फेलियर या हृदय रोग की समस्या हुई हो।
  • आपको हाई बीपी की समस्या रही हो। एटोरिकॉसिब के इस्तेमाल से कुछ लोगों में रक्तचाप का खतरा बढ़ सकता है विशेष रूप से जो लोग दवा का हाय डोज लेते हैं।
  • आपको लिवर या किडनी की बीमारी रही हो।
  • अगर आप किसी तरह के इंफेक्शन का उपचार करवा रहे हों। एटोरिकॉसिब बुखार जैसे इंफेक्शन के लक्षण को छिपा सकता है।
  • अगर आप प्रेगनेंसी प्लानिंग कर रही हैं।
  • आप बुजुर्ग हैं (यानी 65 वर्ष से अधिक उम्र)।
  • आपको डायबिटीज या हाई कोलेस्ट्रॉल रहा हो या स्मोकिंग की आदत हो। इससे दिल की बीमारी का खतरा बढ़ सकता है।

[mc4wp_form id=’183492″]

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Etoricoxib. https://www.drugs.com/international/etoricoxib.html. Accessed June, 24, 2016

Current Version

27/07/2020

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal

Updated by: Ankita mishra


संबंधित पोस्ट

Liquid Paraffin: लिक्विड पेराफिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

Lactitol : लैक्टीटॉल क्या है? जानिए इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement