फंक्शन
टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट (Tendocare Forte Tablet) कैसे काम करती है?
टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट का इस्तेमाल गठिया के दर्द से राहत दिलाने के लिए किया जाता है। इसमें कॉन्ड्रॉइटिन सल्फेट, कोलेजन पेप्टाइड, एल- आर्जिनिन, सोडियम हयालुरोनेट और विटामिन सी (Chondroitin Sulphate + Collagen Peptide + L- Arginine + Sodium Hyaluronate + Vitamin C) मुख्य इंग्रिडेंट होते हैं। कॉन्ड्रॉइटिन सल्फेट का उपयोग ऑस्टियोआर्थराइटिस के उपचार में किया जाता है। इसमें मौजूद हायलूरोनिक एसिड गठिया के उपचार में उपयोग किया जाता है। कोलेजन पेप्टाइड शरीर में कोलेजन की ग्रोथ को बढ़ाता है। यह त्वचा, मांसपेशियों, टेंडन्स आदि के लिए आवश्यक होता है।
डोसेज
टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट (Tendocare Forte Tablet) की सामान्य खुराक क्या है?
इस टैबलेट की खुराक डॉक्टर रोगी की उम्र, स्थिति और मेडिसिन की स्ट्रेंथ के हिसाब से निर्देशित करते हैं। बिना डॉक्टरी सलाह के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इस टैबलेट की सामान्य खुराक 25-75 मिलीग्राम प्रति दिन है। स्थिति के अनुसार इसकी विभाजित खुराक 250 मिलीग्राम / दिन या उससे अधिक भी हो सकती है।
टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट (Tendocare Forte Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?
टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट (Tendocare Forte Tablet) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।
और पढ़ें : Chlorzoxazone : क्लोरजोक्सॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
अगर गलती से इस टैबलेट की दोहरी खुराक ले ली है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।
उपयोग
टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट (Tendocare Forte Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट को भोजन के साथ या खाने के बिना भी लिया जा सकता है। डॉक्टरी सलाह से ही दवा का इस्तेमाल करें। टैबलेट का सेवन करने से पहले लेबल पर लिखे निर्देश अवश्य पढ़ें।
- अगर आप इस टैबलेट का सेवन कर रहे हैं, तो नियमित तौर पर इसका सेवन करें क्योंकि, तब ही इसका अधिक लाभ मिल पाएगा। साथ ही बिना डॉक्टर की सलाह के अपनी खुराक न घटाएं और न बढ़ाएं।
- इस टैबलेट को ठीक उसी तरह इस्तेमाल करें जैसे आपके डॉक्टर ने इसे आपके लिए निर्धारित किया है।
- टैबलेट को न तो चबाएं, न ही तोड़ें। बल्कि, इसकी पूरी टैबलेट को पानी के गिलास के साथ निगल लें। हो सके तो इसे एक ही समय पर लें।
- टैबलेट के नियमित उपचार के बाद भी अगर आपके स्वास्थ्य में सुधार न हो, तो अपने डॉक्टर को सूचित करें।
साइड इफेक्ट्स
टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट (Tendocare Forte Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
निम्नलिखित उन संभावित दुष्प्रभावों की सूची है जो टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट की सभी संयोजित सामग्रियों से हो सकते है। यह एक व्यापक सूची नहीं है। ये दुष्प्रभाव संभव हैं, लेकिन हमेशा नहीं होते हैं। कुछ दुष्प्रभाव दुर्लभ, लेकिन गंभीर हो सकते हैं। यदि आपको निम्नलिखित में से किसी भी साइड इफेक्ट का पता चलता है, और यदि ये समाप्त नहीं होते हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
- उल्टी
- सिरदर्द
- दस्त
- बुखार
- खांसी
- पेट में ऐंठन
- जी मिचलाना
- त्वचा पर लाल चकत्ते
- निगलने में कठिनाई
- चक्कर आना या बेहोश होना
- छाती में जकड़न
- खुजली
- अतिसंवेदनशीलता या एनाफिलेक्सिस
- पलकों पर सूजन
- पेट खराब होना
- साइड या लोअर बैक पेन आदि
सावधानी और चेतावनी
टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट (Tendocare Forte Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट (Tendocare Forte Tablet) का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर को दवाओं की वर्तमान सूची, काउंटर प्रोडक्ट्स (जैसे विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट, आदि) के बारे में बताएं।
- यदि आपको इस टैबलेट में मौजूद कॉन्ड्रॉइटिन सल्फेट, कोलेजन पेप्टाइड, एल- आर्जिनिन, सोडियम हयालुरोनेट और विटामिन सी (Chondroitin Sulphate + Collagen Peptide + L- Arginine + Sodium Hyaluronate + Vitamin C) के किसी भी तत्व से एलर्जी है। तो दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर को जरूर सूचित करें।
- डॉक्टर को पहले से मौजूद बीमारियों के बारे में बताएं। खासकर यदि आपको क्रोनिक किडनी या लिवर डिजीज है।
- डॉक्टर को वर्तमान स्वास्थ्य स्थितियों (जैसे गर्भावस्था, आगामी सर्जरी, आदि) के बारे में सूचित करें। कुछ स्वास्थ्य स्थितियां आपको दवा के दुष्प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकती हैं।
और पढ़ें : Mahacef Plus: महासेफ प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट (Tendocare Forte Tablet) लेना सुरक्षित है?
इस टैबलेट का प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सेवन महिला पर कैसा प्रभाव डाल सकता है। इस बारे में अभी कोई जानकारी मौजूद नहीं है। ऐसी स्थिति में किसी भी तरह की दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए। इस अवस्था में बिना डॉक्टरी सलाह से ली गई दवाएं कई समस्याओं का कारण बन सकती हैं।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट (Tendocare Forte Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
यदि आप एक ही समय पर अन्य दवाओं या अनिर्देशित प्रोडक्ट्स का सेवन करते हैं तो इस टैबलेट का प्रभाव बदल सकता है। यह साइड-इफेक्ट के लिए आपके जोखिम को बढ़ा सकता है। अपने डॉक्टर को उन सभी दवाओं, विटामिनों और हर्बल सप्लीमेंट्स के बारे में बताएं, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं, ताकि आप डॉक्टर से ड्रग इंटरैक्शन को रोकने या प्रबंधित करने में मदद कर सकें। टेंडोकेयर टैबलेट निम्नलिखित दवाओं और उत्पादों के साथ परस्पर इंटरैक्ट कर सकता है:
- एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स
- एंटीऑक्सीडेंट एजेंट
- एंटीबायोटिक्स
- एंटीकंवलसेन्टस (Anticonvulsants)
- एंटीफंगल (Antifungals)
- बेन्जेकन (benzocaine)
- सेटिलपायरिडिनियम (cetylpyridinium)
- डेफेरॉक्सामिन (deferoxamine)
- ड्यूरेटिक
- एलीमेंटल आयरन
और पढ़ें : Aldigesic P: एलडिजेसिक पी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट (Tendocare Forte Tablet) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
अगर एल्कोहॉल के साथ टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट (Tendocare Forte Tablet) का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
[mc4wp_form id=’183492″]
स्टोरेज
टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट (Tendocare Forte Tablet) को कैसे स्टोर करें?
टैबलेट को कमरे के तापमान में रखना चाहिए, उसे सीधे धूप में ना रखें। टैबलेट को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। टैबलेट एक्सपायर होने के पहले ही इसका खा लें, वहीं अगर टैबलेट का लंबे समय तक सेवन करना हो तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है इस बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
किस रूप में उपलब्ध है?
ये दवा टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
[embed-health-tool-bmi]