backup og meta

Axcer 90Mg Tablet: ऐक्सर 90एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Axcer 90Mg Tablet: ऐक्सर 90एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

ऐक्सर 90एमजी टैबलेट (Axcer 90Mg Tablet) का उपयोग हार्ट अटैक और स्ट्रोक के जोखिम को कम करने के लिए किया जाता है।  यह टैबलेट मूल रूप से एक प्लेटलेट एकत्रीकरण अवरोधक है, यहब्लड वेसल में होने वाले हानिकारक ब्लड क्लॉट्स को रोकती है। यह ड्रग हार्ट पेशेंट को रिकमेंड की जाती है।

दवा का नाम और केटेगरी

ऐक्सर 90एमजी टैबलेट (Axcer 90mg Tablet) एक एंटीप्लेटलेट्स और ब्लड थिनर (Antiplatelet or blood thinners) ड्रग है।

ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

ऐक्सर 90एमजी टैबलेट, एक प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है यानि कि इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।

एक्टिव इंग्रिडेंट

ऐक्सर 90एमजी टैबलेट का एक्टिव इनग्रिडिएंट टिकाग्रेलर (Ticagrelor) है।

विशिष्ट उपयोग

ऐक्सर 90एमजी टैबलेट (Axcer 90mg Tablet) का इस्तेमाल हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचाव के लिए किया जाता है।किया जाता है।

और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां

दवा का उपयोग

ऐक्सर 90 एमजी टैबलेट (Axcer 90 mg Tablet) का उपयोग किस लिए किया जाता है?

एक्सेर 90mg टैबलेट (Axcer 90Mg Tablet) का उपयोग हार्ट पेशेंट के लिए किया जाता है। यह ड्रग ब्लड में होने वाले कलॉटेज को रोकती है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। इसलिए इसे एंटीप्लेटलेट और ब्ल्ड थिनर ड्रग कहा जाता है। यह दवा उन लोगों को ज्यादा रिकमेंड की जाती है, जिनका हाल ही में हार्ट अटैक या स्ट्रोक का केस रह चुका हो। इसके अलावा, यह और भी कई हार्ट प्रॉब्ल्म में इसकी सलाह दी जाती है

ऐक्सर 90एमजी टैबलेट (Axcer 90 mg Tablet) का उपयोग किस लिए किया जाता है?

  • इस दवा का इस्तेमाल वैसे ही करें, जैसे कि इसे आपके डॉक्टर ने बोला है। दवा का सेवन करने से पहले स्ट्रिप के लेबल पर लिखी हुई जरूरी निर्देशों को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ें। मन में कोई सवाल होने पर पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें।
  • इस दवा को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार रोजाना नियमित समय पर ही लें।
  • इस दवा की खुराक आपकी मेडिकल स्थिति, उम्र और इलाज के प्रति आप कितने संवेदनशील हैं, इस बात पर आधारित होती है।
  • इस दवा की खुराक बिना डॉक्टर के सहमति के न बढ़ाए। इस दवा को इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट्स का खतरा बढ़ सकता है।
  • इसका सेवन भोजन के साथ और बिना भोजन के भी किया जा सकता है या नहीं डॉक्टर से अवश्य जानें।
  • इस दवा का उपयोग बिना डॉक्टरी सलाह के अचानक बंद नहीं किया जाना चाहिए।

ऐक्सर 90एमजी टैबलेट (Axcer 90 mg Tablet) का उपयोग किस लिए किया जाता है?

  • ऐक्सर 90एमजी टैबलेट (Axcer 90Mg Tablet) को सूरज की सीधी रोशनी और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। दवा को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में स्टोर करके न रखें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

और पढ़ें: Cinnarizine: सिनेरीजीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

फंक्शन (Function)

ऐक्सर 90एमजी टैबलेट (Axcer 90mg Tablet) का एक्टिव इनग्रिडिएंट टिकाग्रेलर (Ticagrelor) है। ये दवा खास हार्ट पेशेंट के इलाज के लिए की जाता है ओर भविष्य में होने वाले हार्ट प्रॉबल्म को भीक। यह एक म्यूकोलिटक और ब्रोंकोडाइलेटर ड्रग है।

इस्तेमाल के लिए निर्देश (Direction)

  • इसे डॉक्टर के निर्देशानुसार लें।
  • इस दवा को लेते समय  दवा पर दिए गए लेबल पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें। आप पहले यह सुनिश्चित करें कि दवा की सही खुराक, सही समय पर ली जाए।
  • इस दवा का उपयोग बिना डॉक्टरी सलाह के अचानक बंद नहीं किया जाना चाहिए।
  • ऐक्सर 90एमजी टैबलेट की खुराक डॉक्टर द्वारा तय की गई ही लें
  • दवा आपको खाने से पहले या बाद में कितने घंटे में खानी है, यह भी डॉक्टर से सुनश्चित कर लें।
और पढ़ें : Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी (Precautions and warnings)

ऐक्सर 90एमजी टैबलेट (Axcer 90 mg Tablet) के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

  • अगर आपको इस दवा से पहले किसी प्रकार एलर्जी  हुई है तो इस बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
  • जिन लोगों को किसी प्रकार की ब्लीडिंग प्रॉब्ल्म है, तो वो लोग ये न लें। अपने डॉक्टर को इस अपनी इस प्रॉब्लम के बारे में बताएं। अपने मेडिकल हिस्ट्री के बारे में अपने डॉक्टर जरूर बताएं।
  • दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको नींद आना या सुस्ती हो सकती है। इसलिए दवा लेने के बाद जब तक आप यह सुनिश्चित न कर लें कि आप सुरक्षित हैं तब तक आप ना तो ड्राइव करें और न ही कोई ऐसा काम करें जिसमें सतर्क रहने की जरूरत हो।
  • जिन्हे लिवर की समस्या है या रह चुकी है, उनके लिए यह सुरक्षित नहीं है लेना।
  • यदि आपको एंटी फंगल प्रॉब्लम है, तो भी इसे लेना सुरक्षित नहीं है।

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा को लेना सुरक्षित है?

गर्भावस्था (Pregnancy) के दौरान एक्सेर 90mg टैबलेट का सेवन करना असुरक्षित हो सकता है। इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले इसके फायदों और नुकसान को लेकर डॉक्टर संपर्क करें। कई शोध के अनुसार यह शिशु के विकास को प्रभावित कर सकता है।

और पढ़ें: Asthma: अस्थमा क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

साइड इफेक्ट्स (Side Effects)

ऐक्सर 90एमजी टैबलेट (Axcer 90mg Tablet) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा के कुछ दुष्प्रभाव हैं। इस दवा के इस्तेमाल से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं;

  • एलर्जी
  • जकड़न
  • सिर भारी होना
  • चक्कर आना
  • ब्लीडिंग
  • सांस फूलना

सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। आपको यहां कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर बताएं।

और पढ़ें: Omee Tablet: ओमी टेबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

व्यस्कों के लिए

ऐक्सर 90एमजी टैबलेट (Axcer 90mg Tablet) की क्या खुराक है?

आमतौर पर व्यस्कों को इसकी दिन में 1 टैबलेट रिकमेंड की जाती है। ओवरडोज़ की स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें।

ऐक्सर 90एमजी टैबलेट खुराक और क्षमता में उपलब्ध है;

  • टैबलेट

और पढ़ें : Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?

ओवरडोज की स्थिति में आप तुरंत अपने निकट इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या फिर अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड पर जाएं।

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर आप ऐक्सर 90एमजी टैबलेट (Axcer 90mg Tablet) की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर इसे जल्द से जल्द लेने की कोशिश करें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी है, तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें, यानि कि डबल खुराक न लें।

और पढ़ें: Asthma: अस्थमा क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

  • ऐक्सर 90एमजी टैबलेट (Axcer 90mg Tablet)  ठण्डे एवं सूखे स्थान पर रखें (रूम ट्रेम्प्रेचर पर)। गर्मी और नमी से बचाएं रखें। दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
  • दवा की एक्सपायरी हो जाने पर इस टैबलेट का उपयोग न करें। टैबलेट को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। इसे टॉयलेट में फ्लश न करें।

और पढ़ें: Omee Tablet: ओमी टेबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपलब्ध खुराक

यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

यह दवा  टैबलेट के रूप में मार्केट में अवेलेबल है।

दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है।

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Ticagrelor

https://apps.medicines.org.au/product.cfm?type=cmi&handle=apcbrili

https://www.nejm.org/doi/full/10.1056/NEJMoa1908419

https://www.acc.org/latest-in-cardiology/clinical-trials/2018/03/10/13/44/treat

Current Version

30/03/2021

Niharika Jaiswal द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Niharika Jaiswal


संबंधित पोस्ट

ट्राइकोमोनिएसिस के इलाज के लिए आप अपना सकते हैं यह सप्लिमेंटस...

कितनी कारगर होती है अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 30/03/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement