सेफ्यूरॉक्सिम का उपयोग किसलिए होता है? (Uses of Cefuroxime)
सेफ्यूरॉक्सिम एक प्रकार का एंटीबायोटिक है जिसका उपयोग विभिन्न तरह के बैक्टीरियल संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। सेफ्यूरॉक्सिम को सर्जरी से पहले और सर्जरी के दौरान होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। यह दवा, एंटीबायोटिक सेफलोस्पोरिन के समूह से है। यह दवा बैक्टीरिया की वृद्धि को रोकने के लिए काम करती है।
सेफ्यूरॉक्सिम का इस्तेमाल कैसे किया जाए? ( How to use Cefuroxime?)
इसका सेवन सिर्फ और सिर्फ उसी प्रकार करें जैसा कि आपके पर्चे में डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया गया है। कभी भी अधिक मात्रा में सेफ्यूरॉक्सिम न लें, या अपने डॉक्टर द्वारा द्वारा निर्धारित अवधि से अधिक समय तक ना लें। अपने पर्चे पर डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। आप भोजन के पहले या उसके बाद भी सेफ्यूरॉक्सिम टैबलेट ले सकते हैं।
सेफ्यूरॉक्सिम के ओरल सस्पेंशन (तरल) को भोजन के बाद ही लेना चाहिए। ओरल सस्पेंशन को सेवन से पहले अच्छी तरह हिलाएं। तरल को मापने के लिए चम्मच की जगह दवा के कप से मापें।
कृपया अपने डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। भले ही दवा के सेवन के कुछ दिनों बाद ही रोग के लक्षण गायब हो जाए, लेकिन कोर्स समाप्त होने तक दवा का सेवन जारी रखें। दवा को जल्दी बंद करने से बैक्टीरिया को वापस से बढ़ने का मौका मिल सकता है, जिसके परिणामस्वरूप संक्रमण दोबारा से बढ़ सकता है।
सेफ्यूरॉक्सिम को कैसे स्टोर करें? (How to store Cefuroxime?)
सेफ्यूरॉक्सिम को सीधे प्रकाश और नमी से दूर कहीं स्टोर करते हैं। दवा को कभी भी बाथरूम या फ्रीजर में स्टोर ना करें। सेफ्यूरॉक्सिम के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने का तरीका अलग हो सकता है। स्टोरेज से जुड़े निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद पैकेज पर दिए निर्देशों को पढ़ना महत्वपूर्ण है। आप अपने फार्मासिस्ट से भी पूछ सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
कभी भी टॉयलेट में सेफ्यूरॉक्सिम को फ्लश नहीं करना चाहिए ना ही उन्हें किसी खुली नाली में डालना चाहिए, जब तक आपको ऐसा करने का निर्देश न दिया जाए। दवा के एक्स्पायर होने के बाद या आवश्यकता ना होने पर ही इसे डम्प करें।
[mc4wp_form id=’183492″]
और पढ़ें: दांत दर्द की दवा खाने के बाद महिला का खून हुआ नीला, जानिए क्या है कारण
सेफ्यूरॉक्सिम का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए? What should I know before using Cefuroxime?
यदि आपको सेफ्यूरॉक्सिम या अन्य एंटीबायोटिक्स, जैसे कि सेफलोस्पोरिन से एलर्जी है तो इस दवा का उपयोग ना करें। अन्य एंटीबायोटिक्स जिससे एलर्जी की सम्भावना हो सकती है निम्नलिखित है:
- सेफैक्लोर (रानीक्लोर)
- सेफैड्रोसिल (ड्यूरिसफ)
- सेफाजोलिन (एंसेफ)
- सेफडीनिर (ओमनिसेफ)
- सेफडिटोरेन (सपेक्ट्रासेफ)
- सेफप्रोजिज (सीफजिल)
- सेफ्टिब्यूटेन (सीडेक्स)
- सेफुरोक्साइम (सेफ्टिन)
- सेफैलेक्सिन (केफ्लेक्स)
- सेफेरडीन (वेलोसफ)
यदि निम्नलिखित में से कोई भी स्वास्थ्य स्थिति है तो इस दवा के उपयोग से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें यदि :
- गुर्दे की बीमारी
- लिवर की बीमारी
- मधुमेह
- पेट या आंतों की बीमारी जैसे कोलाइटिस;
- कुपोषण
यदि आपको इनमें से कोई भी स्वास्थ्य समस्या है, तो आपको सेफ्यूरॉक्सिम लेने के लिए विशेष परीक्षणों की आवश्यकता पड़ सकती है।
क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान सेफ्यूरॉक्सिम का सेवन सुरक्षित है? (Is Cefuroxime safe to consume during pregnancy or breastfeeding?)
गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान सेफ्यूरॉक्सिम का उपयोग कितना जोखिम भरा है इस बारे में अभी तक कोई पर्याप्त अध्ययन नहीं हैं। सेफ्यूरॉक्सिम को लेने से पहले संभावित लाभ और हानि को तौलने के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें। एफडीए (FDA) के अनुसार, सेफ्यूरॉक्सिम की गर्भावस्था जोखिम श्रेणी बी है।
एफडीए की गर्भावस्था जोखिम कैटेगरी निम्नलिखित है :
A = कोई जोखिम नहीं
B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
C = कुछ जोखिम हो सकता है
D = जोखिम होने की अधिक संभावना
X = विरोधाभाषी
N = अज्ञात
और पढ़ें: Lactobacillus : लैक्टोबैसिलस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सेफ्यूरॉक्सिम से क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं? (Side effects of Cefuroxime)
यदि सेफ्यूरॉक्सिम के सेवन से आपको निम्नलिखित एलर्जी होती है तो तुरंत ही अपने डॉक्टर से सहायता प्राप्त करें:
- क्लॉसट्रिडिम डिफिसील डायरिया (CLOSTRIDIUM DIFFICILE DIARRHEA)
- बुखार आना, ठंड लगना, शरीर में दर्द, फ्लू होना
- एनाफिलेक्सिस रिएक्शन (ANAPHYLAXIS REACTION)
- सीने में दर्द
- स्टीवन- जॉनसन सिंड्राेम (यह स्किन पर होने वाला हायपरसेंसटिव रिएक्शन है)
- अनियमित हार्ट रेट
- असामान्य ब्लीडिंग
- यूरिन में खून आना
- ऐंठन
- त्वचा का पीला पड़ना
- डार्क रंग की यूरिन
- पीलिया
- लाल चकत्ते के साथ सिरदर्द
- झुनझुनी
- मांसपेशियों में कमजोरी
- बढ़ी हुई प्यास
- भूख में कमी
- सांस फूलना
कम गंभीर दुष्प्रभाव शामिल हो सकते हैं:
- जी मिचलाना
- खांसी
- मांसपेशियों में दर्द
- जोड़ों में दर्द
- सिरदर्द
- बेचैन या चिड़चिड़ा महसूस करना
- वजायनल इचिंग
हर किसी को इन दुष्प्रभावों का अनुभव नहीं होता है। ऐसे कई साइड इफेक्ट्स हैं जो ऊपर सूचीबद्ध नहीं हैं, पर आपको उनका अनुभव हो सकता है। यदि आपको किसी भी साइड इफेक्ट के बारे में कोई शंका है, तो कृपया अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें।
और पढ़ें: Intagesic MR: इंटाजेसिक MR क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
कौन सी दवाएं सेफ्यूरॉक्सिम (Cefuroxime) के साथ परस्पर क्रिया कर सकती हैं?
सेफ्यूरॉक्सिम उन सभी दवाओं के साथ क्रिया कर सकती है जो आप वर्तमान में ले रहें हैं। जिसकी वजह से आपकी दवा के कार्य करने का तरीका बदल सकता है। किसी भी संभावित दवा के रिएक्शन से बचने के लिए, आपको उन सभी दवाओं की एक सूची बनाकर रखना चाहिए, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं, जिनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं और गैर-पर्चे वाली दवाइयां शामिल हैं और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। आप अपने डॉक्टर के निर्देशानुसार ही सेफ्यूरॉक्सिम के साथ किसी अन्य दवा का प्रयोग करें।
क्या भोजन या एल्कोहॉल सेफ्यूरॉक्सिम (Cefuroxime) के साथ परस्पर क्रिया करते हैं?
सेफ्यूरॉक्सिम का सेवन आपके भोजन और एल्कोहॉल के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।
क्या स्वास्थ्य स्थिति सेफ्यूरॉक्सिम (Cefuroxime) के साथ परस्पर क्रिया कर सकती है?
सेफ्यूरॉक्सिम का सेवन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।
अगर आपको निम्नलिखित स्वास्थ्य समस्या है तो इस दवा के सीन से पहले डॉक्टर का परामर्श अवश्य लें :
- कोलाइटिस
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोग
- गुर्दे की बीमारी
- लिवर की बीमारी
- कुपोषण
सेफ्यूरॉक्सिम (Cefuroxime) किस रूप में उपलब्ध हैं?
सेफ्यूरॉक्सिम निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध हैं:
- टैबलेट 500 मि.ग्रा
आपातकाल की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपातकाल की स्थिति में, अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने निकटतम अस्पताल में जाएं।
कोई खुराक भूलने पर क्या करें?
यदि आप दवा की कोई खुराक भूल गए हैं तो खुराक याद आते ही इसे जल्द से जल्द लें। यदि आपकी अगली खुराक का समय आ गया है, तो छूटी हुई खुराक को रहने दें और अपनी नियमित खुराक निर्धारित समय पर ले लें। दोहरी खुराक न लें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और सेफ्यूरॉक्सिम (Cefuroxime) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।
[embed-health-tool-bmi]