backup og meta

Dazit M Tablet : डैजिट एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Dazit M Tablet : डैजिट एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) क्या है?

दवा का नाम और कैटेगरी

डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) एक एंटी-एलर्जी ड्रग है।

ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) एक प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन है। इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।

एक्टिव इंग्रिडेंट

इस दवा में एक्टिव इंग्रिडेंट के रूप में डेस्लोरेटाडिन + मोंटेलुकास्ट (Desloratadine + Montelukast) मौजूद हैं।

विशिष्ट उपयोग

इस दवा का इस्तेमाल वयस्क रोगियों में एलर्जिक राइनाइटिस के लक्षणों को दूर करने के लिए किया जाता है। एलर्जिक राइनाइटिस की दवा का सेवन करने से बहती नाक, आंखों से बहते पानी और स्किन ईचिंग की समस्या से राहत मिलती है।

और पढ़ें : Iburofen + Paracetamol/Acetaminophen : आइबूप्रोफेन + पेरासिटामोल/एसिटामिनोफेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

दवा का उपयोग

डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?

और पढ़ें : Chlorpheniramine Maleate: क्लोरफेनीरामाइन मेलिएट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

फंक्शन

डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) कैसे काम करती है?

डेस्लोरेटाडिन एक एंटीएलर्जिक है, जो केमिकल मैसेंजर (हिस्टामाइन) को अवरुद्ध करता है, जो बहती नाक और छींक के लिए जिम्मेदार होता है। मोंटेलुकास्ट एक ल्यूकोट्रिअन एंटागोनिस्ट (leukotriene antagonist) है। यह एक अन्य केमिकल मैसेंजर (ल्यूकोट्रिन) को ब्लॉक करके काम करता है। यह वायुमार्ग और नाक में सूजन को कम करता है, और लक्षणों में सुधार करता है।

और पढ़ें : Chlorhexidine Gluconate+Clobetasol+Miconazole+Neomycin: क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट+क्लोबेटासोल+मिकोनाजोल+नियोमायसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इस्तेमाल के लिए निर्देश

डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) या एलर्जिक राइनाइटिस की दवा को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही लें।
  • इस दवा का सेवन भोजन के साथ या बिना खाने भी किया जा सकता है।
  • इसका सेवन आमतौर पर शाम को एक बार या सोते समय किया जाता है।
  • दवा से ज्यादा लाभ मिल सके, इसके लिए इसे रोजाना एक ही समय पर लेना सुनिश्चित करें।
  • टैबलेट को बीच से तोड़े, कुचलें या चबाएं नहीं बल्कि इसे एक गिलास पानी के साथ सीधे निगल लें।
और पढ़ें : Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane : पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानी और चेतावनी

इन स्थितियों में डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) का उपयोग न करें

एलर्जी

एक्टिव तत्व मॉन्टेलुकास्ट, डेस्लोरेटाडिन या किसी अन्य निष्क्रिय सामग्री की एलर्जी वाले रोगियों में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है।

डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

व्यवहार और मूड में बदलाव

इस दवा से व्यवहार और मनोदशा में परिवर्तन हो सकता है। चिड़चिड़ापन, चिंता, आत्महत्या के विचार आदि जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को बताया जाना चाहिए। पहले से मौजूद मानसिक विकारों वाले रोगियों को यह दवा देते समय अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

फेनिलकेटोनुरिया (phenylketonuria)

इस दवा का उपयोग फेनिलकेटोनुरिया वाले रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए, क्योंकि इस दवा के कुछ घटक ऐसे रोगियों में गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पैदा कर सकते हैं। किसी भी असामान्य लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

लिवर खराब होना

रोगी की स्थिति बिगड़ने के जोखिम के कारण लिवर की कमजोरी की मेडिकल हिस्ट्री वाले रोगियों में इस दवा का उपयोग सावधानी से किया जाना चाहिए।

किडनी इम्पेयरमेंट

इस दवा का उपयोग किडनी की दुर्बलता वाले रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। रोगी की नैदानिक ​​स्थिति के आधार पर किडनी फंक्शन टेस्ट की निगरानी और उचित खुराक समायोजन करना आवश्यक हो सकता है।

ड्राइविंग या ऑपरेटिंग मशीनरी

यह दवा शायद ही कभी कुछ रोगियों में उनींदापन या चक्कर आना जैसे लक्षण पैदा कर सकती है। यह सलाह दी जाती है कि यदि आप इस दवा के साथ उपचार के दौरान इन लक्षणों में से किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं तो आप वाहन या भारी मशीनरी चलाना जैसे कोई भी कार्य न करें।

और पढ़ें : Mometasone : मोमेटासोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) लेना सुरक्षित है?

जब तक बहुत ज्यादा जरूरी न हो, यह दवा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है। इस टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। आपका डॉक्टर आपकी नैदानिक ​​स्थिति के आधार पर एक सुरक्षित विकल्प सजेस्ट कर सकते हैं।

और पढ़ें :  Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) या एलर्जिक राइनाइटिस की दवा के गंभीर और मामूली दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं-

  • सिरदर्द
  • पेट दर्द
  • सीने में जकड़न
  • जोड़ों का दर्द
  • निगलने में कठिनाई
  • त्वचा पर लाल चकत्ते
  • पेट में जलन
  • कानों में दर्द
  • धुंधली दृष्टि
  • वायुमार्ग का संक्रमण
  • आत्मघाती सोच और व्यवहार
  • सांस लेने में कठिनाई
  • चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ, हाथ और पैरों में सूजन
  • दिल की अनियमित धड़कन
  • सिर चकराना
  • उल्टी या मितली आदि

और पढ़ें : Eliwel Tablet : एलिवेल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

[mc4wp_form id=’183492″]

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। विशेष रूप से अगर आप नीचे लिखी दवाएं ले रहे हैं-

  • कार्बामाजेपाइन (Carbamazepine)
  • फेनीटोइन (Phenytoin)
  • ऐजोल एंटिफंगल एजेंट (Azole antifungal agents)
  • फिनोबार्बिटल (phenobarbital)

क्या डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?

डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) किस तरह के फूड्स के साथ नहीं ली जा सकती है, इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?

यह दवा लिवर डिजीज के साथ इंटरैक्ट कर सकती है।

और पढ़ें : Ebast DC Tablet : एबास्ट डीसी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) की सामान्य खुराक क्या है?

क्या डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) की अनुशंसित खुराक 5 मिलीग्राम / दिन है।

नोट : क्या डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

और पढ़ें : Digene Tablet : डाइजीन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) का डबल डोज एक साथ ना लें।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

टैबलेट का ओवरडोज गंभीर दुष्प्रभावों की वजह बन सकता है। अगर भूल से आपने टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत रिपोर्ट करें।

और पढ़ें : Dolo 650MG Tablet : डोलो 650 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?

  • कमरे के तापमान पर डैजिट एम टैबलेट (Dazit M Tablet) को स्टोर करें। धूप और नमी वाली जगहों से बचाएं। सुरक्षा के लिए बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दवा दूर रखें।
  • दवा की एक्सपायरी हो जाने पर इस दवा का उपयोग न करें। दवा को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। इसे टॉयलेट या नाली में फ्लश न करें।

और पढ़ें : Ibugesic Plus : इबूगेसिक प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपलब्ध खुराक

एलर्जिक राइनाइटिस की दवा (Allergic rhinitis medicine) किस रूप में उपलब्ध है?

यह दवा टैबलेट के रूप में 5 और 10 मिलीग्राम की स्ट्रेंथ में मार्केट में अवेलेबल है।
दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह टैबलेट भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।
 

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

DESLORATADINE. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/search.cfm?labeltype=all&query=DESLORATADINE. Accessed On 18 Aug 2020

Desloratadine. https://www.drugbank.ca/drugs/DB00967. Accessed On 18 Aug 2020

Montelukast. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a600014.html. Accessed On 18 Aug 2020

montelukast tablet. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=ccbbf0d6-efd9-4fdd-9e7b-e3d293062609. Accessed On 18 Aug 2020

DAZIT M USES. https://www.ndrugs.com/?s=dazit%20m. Accessed On 18 Aug 2020

 

Current Version

24/12/2021

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

Eliwel Tablet : एलिवेल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Digene Tablet : डाइजीन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/12/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement