हमारे शरीर के सभी पार्ट कुछ न कुछ खासियत रखते हैं, लेकिन क्या आपको जानकारी है कि निप्पल हमारे शरीर के अहम भाग होते हैं। अक्सर लोगों का इस बात पर ध्यान नहीं जाता है, लेकिन ये सच है कि निप्पल (Nipple) शरीर के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी देते हैं। ये सब जानते हैं कि एक महिला स्तनपान निप्पल के माध्यम से ही कराती है और बच्चे का पेट भरती है, लेकिन कुछ ही लोग जानते होंगे कि निप्पल का रंग स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी देता है। निप्पल ब्रेस्ट का सेंटर पोर्शन होता है, जो अपेक्षाकृत गहरे रंग का होता है। निप्पल से मैमेरी ग्लैंड (Mammary glands) जुड़ी होती है, जो कि मिल्क प्रोड्यूस करने का काम करती हैं। निप्पल के आसपास का एरिया गहरे रंग का होता है जिसे एरिओला (Areola) कहते हैं।
[mc4wp_form id=”183492″]
निप्पल में दर्द या समस्या महिलाओं को बीमारी का संकेत भी देती है। ब्रेस्ट (Breast) में कभी-कभार हल्का दर्द किसी को भी हो सकता है, लेकिन निप्पल में लगातार दर्द खतरे का संकेत भी हो सकता है। वहीं गर्भावस्था में निप्पल में सबसे अधिक परिवर्तन देखने को मिलता है। निप्पल फैक्ट क्विज में आप हिस्सा लें और निप्पल से संबंधित अहम जानकारी प्राप्त करें। अगर आपको जानकारी नहीं है, तो भी आप क्विज में हिस्सा ले सकते हैं। क्विज में सवालों के सही जवाब भी दिए गए हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाने का काम करेंगे।