backup og meta

Rutoside : रूटोसाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Rutoside : रूटोसाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

रूटोसाइड का उपयोग किसलिए किया जाता है?

रूटोसाइड का इस्तेमाल हाथों और पैरों में सूजन के इलाज के लिए किया जाता है। रूटोसाइड जिसे रूटिन भी कहा जाता है ज्यादातर सेब, जामुन जैसे फलों में पिगमेंट के रूप में पाया जाता है। कुछ मामलों में डॉक्टर पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, स्तन सर्जरी के बाद हाथ में सूजन, कैंसर के इलाज के कारण मुंह के छालों की रोकथाम, हेमोराइड, रक्त के ब्लड क्लॉट्स को रोकने के लिए इसका उपयोग करते हैं। 

मुझे रूटोसाइड कैसे लेना चाहिए?

रूटोसाइड का सेवन अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। उचित खुराक के लिए दवा पर लगे लेबल की जांच करें। भोजन के साथ या भोजन के बिना रूटोसाइड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस दवा की खुराक आपकी स्वास्थ्य स्थिति और उपचार की प्रतिक्रिया पर आधारित हैं। इस दवा का किसी तरह का साइड इफेक्ट आपको न हो इसके लिए डॉक्टर आपकी दवा की खुराक को पहले कम से शुरू कर सकता है और असर के अनुसार धीरे-धीरे बढ़ा सकता है। 

ये भी पढ़ें : Clavulanic Acid : क्लैवुलेनिक एसिड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मैं रूटोसाइड कैसे स्टोर करूं?

रूटोसाइड को रूम टेम्प्रेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचा कर रखें। रूटोसाइड को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में रूटोसाइड के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा-निर्देशों को पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से, आपको सभी दवाइयों को बच्चे और जानवरों की पहुंच से भी दूर रखना चाहिए। 

बिना-निर्देश के रूटोसाइड को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

रूटोसाइड का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

अगर, आपको रूटोसाइड या अन्य किसी तरह की दवा से एलर्जी है तो अपने डॉक्टर को इस बारे में जानकारी दें। इसके साथ ही अगर आपको लिवर, किडनी या पेट से जुड़ी कोई बीमारी है तो इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टरों की देखरेख में ही करें। इस दवा का इस्तेमाल करने के दौरान आप कोई सर्जरी करवा रहे हैं तो डॉक्टर या डेंटिस्ट को सभी उत्पादों के बारे में जानकारी दें, जिसका इस्तेमाल आप कर रहे हैं (प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स, नॉनस्प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स और हर्बल उत्पाद)। अगर आप चेहरे पर रूटोसाइड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे किसी भी आम क्रीम की तरह थोड़ा सा ही लगाएं। 

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग से दौरान रूटोसाइड लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसका इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानी हो सकती है, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं हैं। ऐसे में, इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें। स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के दौरान ट्यूबरक्युलॉसिस यानी डबल खतरा

रूटोसाइड के क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं?

रूटोसाइड का इस्तेमाल करने के बाद कुछ मरीजों को साइड इफेक्ट हो सकते हैं। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है कि हर किसी को यह साइड इफेक्ट महसूस ही हों। रूटोसाइड का इस्तेमाल करने के बाद निम्नलिखित समस्याएं हो सकती हैंः

  • फ्लशिंग
  • चकत्ते
  • पेट दर्द
  • सिरदर्द
  • दिल की धड़कन में बदलाव
  • घुटनों में तरल पदार्थ का जमाव
  • व्हाइट ब्लड वेसल्स का काउंट बढ़ना

इसका इस्तेमाल करने वाले सभी में इस तरह के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। कुछ साइड इफेक्ट ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर, आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर कोई भी सवाल है तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में बातचीत करें। 

ये भी पढ़ें : Glimepiride : ग्लिमेपिराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

कौन-सी दवाएं रूटोसाइड के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

अगर आप किसी तरह की दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसके साथ रूटोसाइड लेने से पहले इस बात को जान लें कि कहीं दोनों का साथ में सेवन से किसी तरह की परेशानी तो नहीं होगी। साथ ही, इसके बारे में अपने डॉक्टर से भी बात करें। अगर, आप वर्तमान में किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह लिए इसकी खुराक को घटाएं या बढ़ाएं नहीं और ना ही पूरी तरह से इस दवा का सेवन बंद करें। 

ये भी पढ़ें : क्रेमाफीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या भोजन या एल्कोहॉल  के साथ रूटोसाइड का इस्तेमाल किया जा सकता है?

अगर किसी भी तरह की दवा या एल्कोहॉल  के साथ रूटोसाइड का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। हालांकि किसी भी तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इसको आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से  बातचीत करें। 

रूटोसाइड खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

रूटोसाइड हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ तालमेल बनता है। अगर आप वर्तमान में किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं तो यह उसके असर को कम कर सकता है या उसके प्रभाव को उल्टा कर सकता है। अगर आप स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी तरह की स्थिति से गुजर रहे हैं, तो यह बेहद जरूरी है कि इसके बारे में आप अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से बात करें। अगर आप वर्तमान में अस्थमा या फेफड़ों से संबंधित किसी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं या खास तरह की दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को इन सभी चीजों की जानकारी दें। स्किन पर इस दवा की क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से बातचीत जरूर करें। 

डॉक्टर की सलाह

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

सामान्य रूप से दिन में दो बार 250 मिलीग्राम है। ऑस्टियोआर्थराइटिस के इलाज के लिए वयस्कों को प्रति दिन 250 मिलीग्राम तीन बार या हर 12 घंटे में लेने की सलाह दी जा सकती है।

रूटोसाइड कैसे उपलब्ध है?

रूटोसाइड निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है: 

क्रीम

कैप्सूल

टैबलेट्स

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में लोकल इमरजेंसी सर्विस नंबर पर कॉल करें या नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।

यह भी पढ़ें- स्किन लाइटनिंग क्रीम क्या कोमा के लिए जिम्मेदार हो सकती है ?

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर कोई  रूटोसाइड की एक खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि अगर इसके कुछ समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो, तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। 

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Efficacy of Bromelain along with Trypsin, Rutoside Trihydrate Enzymes and Diclofenac Sodium Combination Therapy for the treatment of TMJ Osteoarthritis – A Randomised Clinical Trial Accessed on 09/12/2019

RUTIN Accessed on 09/12/2019

Rutoside Accessed on 09/12/2019

RUTOSIDE TRIHYDRATE Accessed on 09/12/2019

Rutin Accessed on 09/12/2019

Current Version

19/12/2019

Anoop Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Dr. Shruthi Shridhar


संबंधित पोस्ट

ट्राइकोमोनिएसिस के इलाज के लिए आप अपना सकते हैं यह सप्लिमेंटस...

कितनी कारगर होती है अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/12/2019

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement