backup og meta

शिकाकाई के फायदे एवं नुकसान - Health Benefits of Shikakai (Acacia Concinna)

शिकाकाई के फायदे एवं नुकसान - Health Benefits of Shikakai (Acacia Concinna)

परिचय

शिकाकाई क्या है?

भारत में शिकाकाई का उपयोग कई सालों से किया जाता रहा है, यह भारत में बालों की देखभाल करने के पारंपरिक तरीकों में शामिल है। इसका वैज्ञानिक नाम Acacia concinna है, जो कि एशिया, मध्य और दक्षिण भारत के कई क्षेत्रों में पाया जाता है। इस पेड़ की पत्तियां, फल, छाल आदि बालों और त्वचा की कई समस्याओं के निदान के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसमें विटामिन सी, ए, ई, डी आदि कई अन्य तत्व काफी उच्च मात्रा में मौजूद होते हैं। इसी वजह से ब्यूटी प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री में कई उत्पादों के निर्माण में इसको शामिल किया जाता है। इसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं।

और पढ़ें- गुलमोहर के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Gulmohar (Peacock Flower)

उपयोग

शिकाकाई का उपयोग किस लिए किया जाता है?

बालों को लंबा करने में मदद करता है

शिकाकाई का इस्तेमाल सबसे ज्यादा बालों के लिए किया जाता है, क्योंकि यह बालों के विकास में काफी मदद करता है और उन्हें मजबूत बनाता है। इसका उपयोग मेंहदी पाउडर और दही के साथ भी किया जाता है, जिससे इसकी प्रभावशीलता बढ़ जाती है। इसमें मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों की समस्याओं को दूर करके उनके विकास में मदद करते हैं।

रूखे बालों के लिए फायदेमंद

खराब जीवनशैली और प्रदूषित वातावरण की वजह से हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। लेकिन, शिकाकाई बालों के प्राकृतिक ऑयल को बिना खोये सिर की त्वचा और बालों को साफ करने का कार्य करता है। जिससे बालों की जड़ों को पर्याप्त पोषण मिलता है और वह चमकदार और खूबसूरत बनते हैं।

बालों का झड़ना कम करता है शिकाकाई

बालों को पोषण न मिलने की वजह से वह कमजोर हो जाते हैं और टूटने या झड़ने लगते हैं। लेकिन, शिकाकाई सिर की त्वचा को साफ करता है और उसमें मौजूद विटामिन बालों की जड़ों को सीधा मिल पाते हैं, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।

और पढ़ें- टिंडा के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Tinda (Indian Round Gourd)

डैंड्रफ से छुटकारा

सिर की त्वचा की कोशिकाओं को पोषण न मिल पाने की वजह से वह नष्ट होने लगती हैं। लेकिन, शिकाकाई कोशिकाओं को पोषण प्रदान करके उन्हें स्वस्थ रखने में मदद करता है और सिर की त्वचा को धूल व अतिरिक्त तेल से साफ रखता है। जिससे डैंड्रफ की समस्या नहीं होती है।

तनाव को दूर करने में भी करता है मदद

लोग मानते हैं कि, शिकाकाई के इस्तेमाल से तनाव को कम करने में भी मदद मिलती है। क्योंकि, इसमें कूलिंग इफेक्ट होता है, जिस वजह से इसे सिर पर हल्के हाथ से मसाज करने पर सिरदर्द व तनाव से राहत मिलती है। इसके लिए इसे आंवला और दही मिलाकर पैक तैयार किया जाता है।

घावों में भी किया जाता है इस्तेमाल

शिकाकाई में मौजूद कूलिंग और एंटी-बैक्टीरियल व एंटी-फंगल गुण घावों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी मदद करते हैं। अगर, आपके घाव के आसपास सूजन, खुजली आदि समस्याएं हैं, तो शिकाकाई के पानी से उसे धोने पर इन तकलीफों में आराम मिलता है।

इन समस्याओं में भी किया जाता है इस्तेमाल

  • बालों में कंडिशनिंग के लिए होता है इस्तेमाल
  • मलेरिया की बीमारी में फायदेमंद होती है इसकी पत्तियां
  • बालों को सफेद होने से बचाता है और उन्हें काला बनाए रखता है
  • अपच और कब्ज जैसी पेट संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है
  • बालों से जूं हटाने में मददगार
  • त्वचा पर दानें-मुहांसे की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है
  • त्वचा को साफ करता है

और पढ़ेंः केवांच के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Kaunch Beej

शिकाकाई में मौजूद पोषक तत्व

  • शिकाकाई में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों को स्वस्थ और मजबूत रखने में मदद करते हैं।
  • शिकाकाई में विटामिन ए, सी, ई, डी, के आदि माइक्रो न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो बाल और उनकी जड़ों को पोषण प्रदान करने का कार्य करते हैं और उन्हें मजबूत व लंबा बनाते हैं।
  • इस जड़ी-बूटी में एंटी-बैक्टीरियल व एंटीफंगल गुण होते हैं, जो त्वचा की कई समस्याओं जैसे एक्जिमा इंफेक्शन, स्केबिज इंफेक्शन आदि से बचाने में मदद करते हैं।

शिकाकाई का उपयोग कितना सुरक्षित है?

सीमित मात्रा में इसका इस्तेमाल करना काफी सुरक्षित है। हालांकि, अगर आप किसी क्रॉनिक डिजीज से जूझ रहे हैं या फिर आप गर्भवती या बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिलाएं हैं, तो शिकाकाई का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से पर्याप्त जानकारी जरूर ले लें। इसके अलावा, शिकाकाई का अत्यधिक सेवन करने से बचें। शिकाकाई का बीज का इस्तेमाल करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। शिकाकाई का रोजाना इस्तेमाल न करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ेंः कदम्ब के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Kadamba Tree (Neolamarckia cadamba)

साइड इफेक्ट्स

शिकाकाई से क्या-क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

शिकाकाई का अत्यधिक इस्तेमाल करने या अन्य कारणों से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है। जैसे-

हालांकि, हर किसी को इन साइड इफेक्ट्स का सामना नहीं करना पड़ता है या फिर हो सकता है कि अलग-अलग व्यक्तियों को अलग-अलग साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ रहा हो। इसके अलावा, यह दुष्प्रभाव अन्य कारणों से भी हो सकते हैं। इसलिए, अगर आपको इनमें से कोई भी परेशानी होती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यदि आपको इसके दुष्प्रभाव को लेकर अभी भी सवाल है, तो किसी हर्बलिस्ट से मिलें।

और पढ़ेंः अर्जुन की छाल के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Arjun Ki Chaal (Terminalia Arjuna)

डोसेज

शिकाकाई की सही खुराक क्या है?

दवा के रूप में शिकाकाई की खुराक हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकती है। क्योंकि, खुराक आपकी उम्र, लिंग व स्वास्थ्य जैसे अनेक कारणों पर निर्भर करती है और हर्बल सप्लीमेंट का सेवन या इस्तेमाल हमेशा सुरक्षित नहीं होता है। इसलिए, अपने लिए सही खुराक के लिए हर्बलिस्ट या डॉक्टर से चर्चा करें। आइए, आम इस्तेमाल के बारे में जानते हैं। जैसे-

  1. सूखी खांसी से राहत पाने के लिए आप 1-2 ग्राम शिकाकाई पाउडर का सेवन कर सकते हैं।
  2. शिकाकाई को शैंपू के रूप में इस्तेमाल करने के लिए आपको 2-3 चम्मच शिकाकाई पाउडर और 2-3 चम्मच पानी को मिलाकर मिश्रण बनाना चाहिए। इस मिश्रण से बालों और सिर की त्वचा को अच्छे से धोएं। यह सामग्री सिर्फ एक बार इस्तेमाल के लिए काफी है।
  3. बालों को कोमल और मजबूत बनाने के लिए शिकाकाई, आंवला और रीठा पाउडर को बराबर अनुपात में पानी में मिला लें। यह मिश्रण न ज्यादा गाढ़ा और न पतला होना चाहिए औऱ फिर इसे रात भर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह इस मिश्रण से हल्के हाथ से मसाज करें। मसाज के बाद 15 मिनट तक इसे बालों में लगा छोड़ दें और फिर बाल धो लें।
और पढ़ेंः बरगद के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Banyan Tree (Bargad ka Ped)

उपलब्धता

शिकाकाई किन-किन रूपों में उपलब्ध है?

शिकाकाई मार्केट या आपके आसपास निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध हो सकता है। जैसे-

  • रॉ शिकाकाई- जैसे फली, पत्ते या छाल
  • पाउडर
  • शैंपू
  • तेल

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Health & Environmental Research Online (HERO) – https://hero.epa.gov/hero/index.cfm/reference/details/reference_id/1224704 – Accessed on 2/6/2020

Immunological Adjuvant Activities of Saponin Extracts From the Pods of Acacia Concinna – https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/16979128/ – Accessed on 2/6/2020

Acacia concinna (PROSEA) – https://uses.plantnet-project.org/en/Acacia_concinna_(PROSEA) – Accessed on 2/6/2020

Kinmoonosides A-C, Three New Cytotoxic Saponins From the Fruits of Acacia Concinna, a Medicinal Plant Collected in Myanmar – https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/11141109/ – Accessed on 2/6/2020

Shikakai (Acacia Concinna) – https://www.easyayurveda.com/2019/06/04/shikakai-acacia-concinna/ – Accessed on 2/6/2020

Current Version

10/07/2020

Surender aggarwal द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Ankita mishra


संबंधित पोस्ट

परवल के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Parwal (Pointed Guard)

गोखरू के फायदे एवं नुकसान - Health Benefits of Gokhru (Gokshura)


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Surender aggarwal द्वारा लिखित · अपडेटेड 10/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement