और पढ़ें : Atenolol : ऐटिनोलोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान अल्प्राजोलम लेना सुरक्षित है?
- अपने डॉक्टर को बताएं अगर आप गर्भवती हैं या होने वाली हैं या ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं। अल्प्राजोलम से होने वाले बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप अल्प्राजोलम इस्तेमाल करने के दौरान गर्भवती हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल करें।
हालांकि यूएस फूड एंड एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रेग्नेंसी के दौरान, इसके इस्तेमाल को लेकर इसे खतरे की श्रेणी “डी” में रखा है। एफडीए प्रेग्नेंसी खतरे की सूची इस प्रकार है;
- A= कोई नुकसान नहीं
- B= कुछ शोध में कोई नुकसान नहीं
- C= थोडा नुकसान हो सकता है
- D= नुकसान का पॉजिटिव प्रमाण
- X= इस बारे में मतभेद हैं
- N= कुछ पता नहीं
अल्प्राजोलम के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
आप इमरजेंसी मेडिकल सहायता लें अगर आपको एलर्जिक रिएक्शन के लक्षण दिखाई दें जैसे हीव्स, सांस में दिक्कत होना, चेहरे, होठ, जीभ या गल में सूजन होना आदि।
अगर आपको निम्नलिखित गंभीर साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो अपने डॉक्टर को कॉल करें जैसे;
- मूड खराब होना, आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आना, असामान्य रूप से खतरा मोल लेना
- कंफ्यूजन, हाइपरएक्टिविटी, उत्तेजना, विरोध का भाव आना, भ्रमित होना
- ऐसा महसूस होना जैसे मृत्यु हो गई है;
- सामान्य से भी कम या यूरिन का बिल्कुल ना आना
- सीने का दर्द, हार्टबीट का तेज होना
- मांसपेशियों में अनियंत्रित मूवमेंट होना, कांपना, दौरे पड़ना (कन्वल्शंस);
- पीलिया (स्किन और आंखों का पीला होना)।
कम गंभीर साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं;
- सुस्ती, सिर चकराना, थकान महसूस होना या चिढ़ना
- धुंधला दिखाई देना, सिर दर्द, याद्दाश्त की समस्या, एकाग्रता की कमी
- नींद की समस्या (इनसोम्निया)
- हाथ और पैरों में सूजन होना
- मांसपेशियों की कमजोरी, बैलेंस की कमी या असंतुलन, आवाज लड़खड़ाना
- पेट खराब होना, मिचली, उल्टी, कब्ज, डायरिया
- अधिक पसीना आना, मुंह सूखना, नाक बंद होना
- भूख लगना या वजन में बदलाव, सेक्स की इच्छा ना होना।
सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। आपको यहां कुछ साइड इफेक्ट्स नहीं बताए गए हैं। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें : Chlorzoxazone : क्लोरजोक्सॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां
कौन सी दवाएं अल्प्राजोलम के साथ नहीं ली जा सकती है?
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो अल्प्राजोलम उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसको रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
ड्रग इंटरैक्शन से दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस डॉक्यूमेंट में सभी दवाओं के इंटरैक्शन के बारे में नहीं बताया गया है। आप उन दवाओं (जिनमे प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बन्द करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
अल्प्राजोलम इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर को बताएं अगर आप ऐसी दवाइयां इस्तेमाल कर रहें हैं जिनसे आपको नींद आने लगती है (जैसे सर्दी या एलर्जी वाली दवाइयां, दूसरे सेडेटिव, नार्कोटिक दर्द निवारक दवाइयां, स्लीपिंग पिल्स, मसल्स रिलैक्सर और दौरे पड़ना, डिप्रेशन या उलझन की दवाइयां)। ये सारी दवाइयां अल्प्राजोलम द्वारा होने वाले नींद की समस्या को बढ़ा देती हैं।
अगर आप निम्नलिखित दवाइयां इस्तेमाल करते हैं तो अपने डॉक्टर को जरूर बताएं जैसे;
- बर्थ कंट्रोल पिल्स
- सिमेटीडीन (टेगामेट)
- साइक्लोस्पोरिन (जेनग्राफ, नियोरल, सैंडीम्यून)
- डेक्सामेथासोन (कार्टास्टेट, डेक्सासोन, सॉल्युरेक्स, डेक्सपैक)
- एर्गोटामीन (कैफ़ेरगोट, एर्गोमर, माइगरगोट)
- इमाटिनिब (ग्लिवेक)
- आइसोनियाजिड (ट्यूबरक्लोसिस के इलाज के लिए)
- जॉन वर्ट
- एंटीबायोटिक जैसे क्लैरिथ्रोमाइसिन (बाइक्सिन), ऐरिथ्रोमाइसिन (ई.ई.एस, इरीपैड, इरीटैब, ऐरिथ्रोसिन, पीडियाजोल), रिफाब्यूटिन (माइकोब्यूटिन), रिफैम्पीन (रिफाडीन, रिफाटर, रिफामेट), रिफापेन्टिन (प्रिफ्टिन) या टेलीथ्रोमाइसिन (केटेक)
- एंटीफंगल दवाइयां जैसे मिकोनाजोल (ओराविग), या वोरिकोनाजोल (वीफेंड)
- एंटीडिप्रेसेंट की दवाइयां जैसे फ्लुऑक्सेटिन (प्रोजैक, साराफ़ेम, सिमबियाक्स), फ़्लुवोक्सामिन (लुवोक्स), डेसिप्रामीन (नॉरप्रामिन), इमीप्रामीन (जानीमाइन, टोफरानील) या नेफाजोडोन
- बार्बिट्यूरेट्स जैसे ब्यूटाबर्बिटल (ब्यूटिसॉल), सिकोबर्बिटल (सेकोनल), पेंटोबर्बिटल (नेम्ब्युटल), या फिनोबर्बिटल (सॉल्फोटोन)
- हार्ट या ब्लड प्रेशर की दवाइयां जैसे ऐमियोडारोन (कॉर्डरोन, पेसरोन), डिल्टियाजेम (टियाजेक, कर्टिया, कार्डिजेम), निकार्डिपिन (कार्डिन), निफेडीपीन (निफेडिकल, प्रोकार्डिया) या क्विनिडीन (क्विनि-जी)
- एचआईवी/एड्स की दवाइयां जैसे एटाजानावीर (रेयाटैज), डेलाविर्डिन (रेस्क्रिप्टोर), इफाविरेंज (सुस्टिवा, एट्रिप्ला), इट्राविरिन (इंटेलेंस), इंडिनावीर (क्रिक्सीवैन), नेलफिनावीर (विरासेप्ट), नेविरापाइन (विरामुने), सैक्विनावीर (इन्विरेज) या रिटोनावीर (नॉरवीर, केलेट्रा)
- दौरा पड़ने में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां जैसे कार्बामेजापाइन (कार्बाट्रॉल, इक्वेट्रो, टेग्रेटॉल), फेल्बामेट (फेल्बाटॉल),आक्सकार्बाजेपाइन (ट्रीलेप्टल), फेनिटोइन (डिलेंटिन), या प्राइमीडॉन (माइसोलीन)।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ अल्प्राजोलम लेना सुरक्षित है?
अल्प्राजोलम भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकता है। इससे दवा का एक्शन प्रभावित होता है या गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। भोजन या एल्कोहॉल के साथ अल्प्राजोलम लेने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से चर्चा करें, खासकर
अल्प्राजोलम खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
अल्प्राजोलम आपके स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए बेहतर यही होगा है कि आप अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं खासतौर पर अगर निम्नलिखित समस्याएं हैं जैसे;
- मिर्गी या पहले से दौरा पड़ चुका है
- फेफड़े की बीमारी– ध्यानपूर्वक इस दवा का इस्तेमाल करें। इससे स्थिति और अधिक खराब हो सकती है।
- मोतियाबिंद, एक्यूट नैरो एंगल (acute narrow angle)- ऐसे मरीजों में इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- किडनी की बीमारी
- लिवर की बीमारी– ध्यानपूर्वक इस दवा का इस्तेमाल करें। इस दवा का प्रभाव बढ़ सकता है क्योंकि दवा का शरीर से निकलने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।
डॉक्टर की सलाह
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
अल्प्राजोलम कैसे उपलब्ध है?
अल्प्राजोलम निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध है;
- टैबलेट, एक्सटेंडेड रिलीज, ओरल: 0.5 मिलीग्राम, 1 मिलीग्राम, 2 मिलीग्राम, 3 मिलीग्राम।
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में अपने लोकल इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।
ओवरडोज के लक्षण इस प्रकार हैं;
- सुस्ती
- कंफ्यूजन
- संतुलन की कमी
- होश ना रहना
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जायें?
अगर आप अल्प्राजोलम की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।