के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
बेनोसाइड फोर्ट टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। यह 100 एमजी टैबलेट के रूप में उत्पादित की जाती है। इसे तैयार करने के लिए डाईइथाइलकार्बामाजीन (Diethylcarbamazine) का इस्तेमाल किया जाता है। इस दवा में मौजूद एंटीसेप्टिव एजेंट का इस्तेमाल वार्म इंफेक्शन के कारण हाथों और पांव में होने वाली सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। इतना ही नहीं इस दवा का इस्तेमाल वार्म इंफेक्शन के कारण होने वाली ब्लाइंडनेस के इलाज में किया जाता है।
वार्म इंफेक्शन के कारण ज्वाइंट, कनेक्टिव टिशू और नर्वस सिस्टम में परेशानी के साथ सांस लेने में परेशानी हो सकती है। इस दवा का उपयोग फाइलेरिया संक्रमण (कृमि संक्रमण) वुचेरेरिया बैन्क्रॉफ्टी, लोआ लोआ, ब्रुगिया मरी, उष्णकटिबंधीय ईसीनोफीलिया टोक्सोकेरिएसिस आदि के इलाज में होता है।
व्यक्ति की उम्र, हाइट, वजन और मेंटल और शारिरिक क्षमता को देखते हुए एक्सपर्ट बेनोसाइड फोर्ट का सेवन करने की सलाह देते हैं, लेकिन सही यही है कि एक व्यस्क इस दवा को 50 से 100 एमजी एक से लेकर तीन बार तक सेवन कर सकता है। वहीं बुजुर्ग की बात करें तो वो वह भी 50 से 100 एमजी खुराक दिन में एक से तीन बार सेवन कर सकता है। वहीं बच्चों की बात करें तो उन्हें 1 से 9 एमजी एक दिन में तीन बार तक दिया जा सकता है। देखा गया है कि यह दवा एक घंटे में ही अपना असर दिखाना शुरू कर देती है और 12 घंटों तक इसका असर बना रहता है।
डॉक्टर के सुझाए डोज से यदि आप ज्यादा मात्रा में डोज का सेवन करते हैं तो जरूरी है कि जल्दी से जल्दी आप डॉक्टरी सलाह लें। इस परिस्थिति में आपको मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ सकती है।
यदि आप टैबलेट का सेवन करना भूल जाते हैं तो उस परिस्थिति में जरूरी है कि जल्दी से जल्दी दवा का सेवन करें। यदि आपकी अगली खुराक का समय आ गया है तो आने वाले समय से आप नियमित तौर पर दवा का सेवन करें। लोगों को डबल डोज से बचना चाहिए।
[mc4wp_form id=”183492″]
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।