के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
Satish singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/06/2020
ओवरल एल टैबलेट एक प्रकार की गर्भनिरोधक गोली (oral contraception) है, इसका इस्तेमाल प्रेग्नेंसी न हो इसलिए किया जाता है। महिलाओं को इस दवा का सेवन पीरियड्स के शुरुआती दिनों में नहीं करने की सलाह दी जाती है। इस दवा में मौजूद तत्वों में लीवोनोगेस्ट्रिल (Levonorgestrel) (0 से लेकर 15 एमजी) तक पाया जाता है। वहीं एथिनि एस्ट्राडिअल (Ethinyl Estradiol) (0 से लेकर 0.03 एमजी) पाया जाता है।
व्यस्कों की बात करें तो असुरक्षित यौन संबंध के बाद अपनी ग्यानेकोलॉपजिस्ट से बात कर के महिलाएं सेवन कर सकती हैं।
ओवरल एल (Ovral L) की खुराक मिस हो जाए तो क्या करूं?:
रेगुलर कॉन्ट्रासिपेशन : यदि आप इस दवा का सेवन करना भूल जाती हैं जो जरूरी है कि जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह लें। इस दवा का एक भी डोज मिस करना नहीं होता है। मिस्ड डोज न हो इसके लिए आपको अतिरिक्त कॉन्ट्रासेप्शन की दवा रखनी होती है।
इमरजेंसी कॉन्ट्रासिपेशन : बेहद ही जरूरी मामलों में ली जाने वाली यह दवा आप मिस कर देते हैं जो जरूरी है कि जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह ली जाए।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
ओवरडोज की स्थिति में जरूरी है कि बिना समय गंवाएं जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Nefrosave: नेफ्रोसेव क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस दवा का सेवन आप चाहें तो खाने के साथ या बिना भोजन के सिर्फ पानी के साथ ले सकते हैं। लेकिन शरीर के लिए खाने के बाद यदि इसका सेवन करेंगे तो काफी फायदा पहुंचेगा और स्टमक संबंधी परेशानी भी नहीं होगी। लेकिन जरूरी है कि पहले डॉक्टरी सलाह ली जाए, उसके बाद ही दवा का सेवन शुरू करें। खुराक संबंधी डॉक्टर के दिए दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। वहीं इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि डॉक्टर के द्वारा सुझाए गए डोज से न कम और न ही ज्यादा मात्रा में सेवन करना चाहिए। वहीं दवा के सेवन को लेकर रिएक्शन होता है या फिर स्थिति और गंभीर होती है तो जरूरी है कि जल्द से जल्द इमरजेंसी ट्रीटमेंट करवाना चाहिए। वहीं सबसे जरूरी है कि दवा का सेवन डॉक्टर से पूछकर और दवा को छोड़ने संबंधी निर्णय भी डॉक्टर से पूछकर ही करना चाहिए।
इसका उपचार करने के लिए किया जाता है इस्तेमाल
और पढ़ें : Rejunex CD3: रेजुनेक्स सीडी 3 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस दवा का सेवन करने से कुछ बड़े तो कुछ छोटे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे;
और पढ़ें : Onabet: ओनाबेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
कब इस दवा का सेवन न करें
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ओवरल एल (Ovral L) को लेना सुरक्षित है?
गर्भवती महिलाओं को शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाओं को इस दवा का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। यदि महिला गर्भवती है या फिर प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रही है तब भी यह दवा नहीं दी जाती है। यदि आप इस दवा का सेवन करती हैं और गर्भवती होने वाली हैं तो जरूरी है कि डॉक्टरी सलाह लें। वहीं शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाओं को इस दवा को छोड़ वैकल्पिक दवाओं के सेवन पर ध्यान देना चाहिए।
और पढ़ें : Enzomac: एंजोमैक क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
वैसे तो हर दवा हर व्यक्ति पर अलग अलग तरीके से रिएक्ट करती है। इस दवा को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टरी सलाह जरूर लेना चाहिए। ताकि उसके रिएक्शन से समय रहते बचा जा सके।
क्या ओवरल एल (Ovral L) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?
शराब के साथ इस दवा के रिएक्शन को लेकर ज्यादातर शोध नहीं किए गए हैं। इसलिए बेहतर यही रहेगा कि जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह लें।
इन दवाओं के साथ हो सकता है रिएक्शन
इन बीमारियों के साथ भी रिएक्शन की हैं संभावनाएं
और पढ़ें : Prothiaden: प्रोथीआडेन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
दवा को घर में सामान्य रूम टेंप्रेचर में ही रखें, कोशिश करें कि उसे सूर्य कि किरणों से बचाकर रखें। 25 डिग्री तापमान दवा के लिए बेस्ट है, लेकिन फ्रिज में रखने की गलती कतई न करें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह दवा सामान्य रूप से काम नहीं कर पाएगा। इसके अलावा इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। एक्सपायरी होने के पहले ही दवा का सेवन करें, लंबे समय तक सेवन करना हो तो डॉक्टरी सलाह लें। वहीं इसे एयरटाइट कंटेनर में रखना चाहिए। इतना ही नहीं दवा के डिस्मेंटल को लेकर फ्लश नहीं करना चाहिए, इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है। दवा एक्सपायरी हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
किस रूप में उपलब्ध है?
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाक्टरी सलाह लें। । पीलिया
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
LEVONORGESTREL AND ETHINYL ESTRADIOL/ https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/fda/fdaDrugXsl.cfm?setid=27178b07-42bd-496d-aebb-d9428664ee72&type=display / Accessed on 12 June 2020
Levonorgestrel and Ethinyl Estradiol Tablets USP, 0.15 mg/0.03 mg/ https://www.lupin.com/US/pdf/12/12/Levonorgestrel-EE%200.15mg_0.03mg_PI_5.24.12_Running%20Text.pdf / Accessed on 12 June 2020
Levonorgestrel/ https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a610021.html / Accessed on 12 June 2020
Ethinyl estradiol/ https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/5991 / Accessed on 12 June 2020
NORDETTE®-28/ https://www.accessdata.fda.gov/drugsatfda_docs/label/2017/018782s038lbl.pdf /Accessed on 12 June 2020
Current Version
28/06/2020
Satish singh द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील
Updated by: Satish singh