क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
सिटल शुगर फ्री लिक्विड है जो एक प्रकार के एलकलाइजिंग एजेंट के रूप में काम करती है। मुख्य रूप से डॉक्टर इस सिरप का उपयोग यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, पेशाब करने में दर्द और तकलीफ के साथ किडनी स्टोन और एसिओडिस जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का इलाज करने के लिए करते हैं। सिटल सिरप में डाई सोडियम हाईड्रोजेन सिट्रेट 1.37 ग्राम या 5 एमएल के रूप में मौजूद होते हैं। डाई सोडियम हाइड्रोजेन सिट्रेट यूरीन एल्कालाइजर होता है। यह गाउट और किडनी स्टोन का इलाज करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है।
दवा को खाने के बाद सेवन कर सकते हैं। जैसा आपके डॉक्टर ने सुझाया है उसके अनुसार ही इस सिरप का सेवन करना चाहिए। सुझाई गई खुराक से कम या ज्यादा मात्रा में दवा का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। वहीं किसी प्रकार के साइड इफेक्ट्स दिखने पर जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए। बिना डॉक्टर से पूछे न तो दवा शुरू करनी चाहिए और न दवा का सेवन करना बंद करना चाहिए।
सुझाए गई खुराक से यदि आप ज्यादा दवा का सेवन कर लेते हैं तो जरूरी है कि जितनी जल्दी संभव हो उतने जल्दी डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए। कई बार मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत भी पड़ सकती है।
इस दवा का सेवन करना यदि भूल जाए तो जितना जल्दी याद आए दवा का सेवन कर लेना चाहिए। वहीं दूसरे डोज का समय आ गया है तो डबल डोज लेने की बजाय दूसरे डोज के समय से नियमित तौर पर दवा का सेवन करना चाहिए।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Dytor: डाइटर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इन बीमारियों को ठीक करने के लिए इस सिरप का किया जाता है इस्तेमाल जैसे;
और पढ़ें : Perinorm: पेरिनोर्म क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस दवा का सेवन करने से निम्न प्रकार के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
और पढ़ें : Diclomol: डिक्लोमोल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
खास वर्ग के लिए चेतावनी पर एक नजर
और पढ़ें : Dart: डार्ट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
अलग-अलग लोगों में यह दवा अलग तरीके से रिएक्शन कर सकती है। कई बीमारियों के साथ यह दवाओं के साथ इसके रिएक्शन देखने को मिले हैं। जरूरी है कि यदि आप भी किसी बीमारी से निजात को लेकर दवा का सेवन कर रहे हैं तो डॉक्टरी सलाह लें।
इन दवाओं के साथ हो सकता है रिएक्शन
इस बीमारियों के साथ रिएक्शन की रहती है संभावना
और पढ़ें : Rifagut: रिफागट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस दवा को गर्मी और सीधी रोशनी से दूर रखना चाहिए। फ्रिज में रखने की बजाय रूम टेम्प्रेचर पर रखा जा सकता है। इसके अलावा जरूरी है कि दवा को बच्चों की पहुंच से दूर ही रखा जाए। घर में यदि कोई पालतू जानवर है तो उनकी पहुंच से भी दवा को दूर रखना होगा।
इस्तेमाल के बाद दवा के डिस्मेंटल की बात करें तो जब तक फॉर्मासिस्ट आपको इस दवा को नाली में बहाने को न कहे ऐसा न करें। क्योंकि इससे प्रकृति को नुकसान पहुंच सकता है। अन्य जानकारी हासिल करने के लिए डॉक्टरी सलाह लें।
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डॉक्टरी सलाह लें। ।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Disodium hydrogen citrate sesquihydrate/https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Disodium-hydrogen-citrate-sesquihydrate /Accessed on 9 June 2020
Disodium Hydrogen Citrate/https://www.mims.com/malaysia/drug/info/disodium%20hydrogen%20citrate?mtype=generic /Accessed on 9 June 2020
disodium hydrogen citrate/ https://www.medicines.org.uk/emc/ingredient/378 /Accessed on 9 June 2020