और पढ़ें : Stugeron: स्टुगेरोन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
[mc4wp_form id=”183492″]
उपयोग
मुझे ओस्टोकैल्शियम ( Ostocalcium) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
ओस्टोकैल्शियम का यूज पानी के साथ करें। ओस्टोकैल्शियम च्युंगम को कुछ समय तक चबाना चाहिए। बच्चों को ओस्टोकैल्शियम सिरप एक चम्मच लेने की सलाह दी जाती है। आप डॉक्टर से इस बारे में जरूर पूछ लें कि बच्चे को दवा का डोज कब देना है। सिरप का डोज मापने के लिए सिरप के साथ दिए जाने वाले कैप का इस्तेमाल करें, न कि घर के चम्मच का यूज करें। कैप्सूल को पूरा निगलें। कैप्सूल तोड़े नहीं। अगर आपको दवा के बेनीफिट चाहिए तो आपको समय पर दवा लेनी चाहिए। अगर दवा के साथ डॉक्टर ने आपको स्पेशल डायट फॉलो करने की सलाह दी है तो उस पर भी ध्यान रखें। बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी तरह का सप्लीमेंट न लें।
इस दवा से विभिन्न बीमारियों का होता है इलाज
शरीर में कैल्शियम की कमी के लिए
शरीर में एक उम्र के बाद कैल्शियम की कमी हो जाती है। जब खाने से उचित मात्रा में कैल्शियम नहीं मिल पाती है तो सप्लीमेंट की जरूरत पड़ सकती है।
हड्डियां कमजोर होने पर
एक उम्र के बाद हड्डियां कमजोर होने लगती है। मजबूत हड्डियों के लिए कैल्शियम बहुत जरूरी है। ओस्टोकैल्शियम शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करता है।
विटामिन डी डेफिशिएंसी
शरीर में विटामिन सी के अवशोषण के लिए विटामिन डी का पर्याप्त मात्रा में होना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में ओस्टोकैल्शियम लेना बहुत जरूरी हो जाता है।
बोन लॉस ( Bone loss)
बोन लॉस यानी ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या में हड्डियां आसानी से फैक्चर होने लगती हैं। बोंस डेंसिटी लूज करने लगती है। ऐसी समस्या होने पर भी डॉक्टर ओस्टोकैल्शियम ड्रग लेने की सलाह दे सकता है।
और पढ़ें : Nicotex: निकोटेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
साइड इफेक्ट्स
ओस्टोकैल्शियम (Ostocalcium) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं ?
ओस्टोकैल्शियम ड्रग लेने के कुछ समय बाद हो सकता है कि आपको कब्ज की समस्या हो जाए। ऐसा सब के साथ होगा, ये जरूरी नहीं है। बेहतर होगा कि इस बारे में डॉक्टर से परामर्श करें। ओस्टोकैल्शियम ड्रग लेने के बाद अन्य प्रकार की समस्याएं भी हो सकती हैं। इस ड्रग का यूज करने के बाद निम्न दुष्प्रभाव दिखाई पड़ सकते हैं।
- मतली की समस्या
- उल्टी आना
- भूख न लगने की समस्या
- वजन घटना
- मूड का चेंज होना
- किडनी की समस्या (यूरिन अमाउंट में चेंज होना)
- मसल्स पेन
- सिर दर्द की समस्या
- प्यास का अचानक से बढ़ जाना
- बार-बार यूरिन के लिए जाना
- कमजोरी महसूस होना
- थकान लगना
- हार्ट रेट बढ़ जाना
ओस्टोकैल्शियम ड्रग लेने के बाद गंभीर साइड इफेक्ट्स दिखने के चांसेज रेयर होते हैं। अगर आपको दवा का सेवन करने के बाद दाने, खुजली की समस्या या सांस लेने में समस्या हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : Cyra D: सायरा डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां और चेतावनी
ओस्टोकैल्शियम ( Ostocalcium) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- दवा का सेवन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको डॉक्टर ने दवा का कितना कोर्स करने को कहा है। दवा का कोर्स जरूर पूरा करें। दवा को कम मात्रा में लेने से समस्या का निदान नहीं होगा। वहीं दवा को अधिक मात्रा में लेने से दुष्प्रभाव सामने आ सकते हैं।
- हो सकता है कि ओस्टोकैल्शियम डोज लेने से आपको एलर्जी महसूस हो रही है तो इस बारे में तुरंत डॉक्टर को बताएं।
- ऐसी समस्या जरूरी नहीं है कि सभी लोगों को हो, लेकिन कुछ व्यक्तियों में एलर्जी की समस्या दिख सकती है।
- दवा के साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी के साथ ही अपनी डायट पर भी पूरा ध्यान दें।
- मेडिसिन को मेडिकल स्टोर से खरीदते समय एक बार एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें। ऐसा करना बहुत जरूरी है। अगर आपको मेडिसिन के पैकेज में डिफेक्ट दिख रहा है तो उसे मत खरीदे स्टोर में शिकायत भी करें।
- ओस्टोकैल्शियम डोज अगर आपको डॉक्टर ने सजेस्ट की है तो डॉक्टर से आप अपनी अन्य बीमारियों के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं।
- ओस्टोकैल्शियम डोज का अन्य दवाओं के साथ रिएक्शन हो सकता है या फिर अन्य दवा का प्रभाव कम हो सकता है, इस बारे में डॉक्टर से जरूर चर्चा करें।
- किडनी की डिजीज, पैंक्रियाज डिसीज, हार्ट डिजीज होने पर डॉक्टर को जरूर जानकारी दें। इन बीमारियों के साथ अन्य दवाओं के सेवन के दौरान एहतियात बरती जाती है। ऐसे में आपकी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
- ओस्टोकैल्शियम च्युंगम में थोड़ा शुगर भी होता है, अगर आपको डायबिटीज की समस्या है तो इस बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं।