- डोलोनेक्स डीटी को लंबे समय तक लेने से किडनी की समस्या भी हो सकती है।
- डोलोनेक्स डीटी का सेवन करते समय एल्कोहॉल लेना खतरनाक साबित हो सकता है।
- अगर कोई व्यक्ति पहले से किडनी की समस्या से ग्रस्त है तो पहले ही डॉक्टर को इस बारे में बता दें।
- अगर आप प्रेग्नेंसी के बारे में सोच रही हैं तो इस बारे में डॉक्टर को जरूर बता दें क्योंकि ये दवा गर्भवती महिला या प्रेग्नेंसी के बारे में सोच रही महिला के सिए एडवाइज नहीं की जाती है।
- जिन लोगों को अस्थमा की समस्या है, उन्हें भी सावधान रहने की जरूरत है।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान डोलोनेक्स डीटी (Dolonex DT) को लेना सुरक्षित है?
स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी डोलोनेक्स डीटी का सेवन सुरक्षित नहीं है। इसके जोखिमों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें। प्रेग्नेंसी के आखिरी 3 महीनों के दौरान डोलोनेक्स डीटी का सेवन अजन्में बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए अगर आप डॉक्टर आपको डोलोनेक्स डीटी की सलाह देते हैं तो उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में जरूर बताएं।
और पढ़ें : Cyra D: सायरा डी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां डोलोनेक्स डीटी (Dolonex DT) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
अगर आप डोलोनेक्स डीटी के साथ एंटीडिप्रेसेंट दवा लेते हैं, तो डोलोनेक्स डीटी के सेवन से पहले इस बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं, क्योंकि कुछ एंटीडिप्रेसेंट स्टेरॉएडल एंटी इन्फ्लामेट्री ड्रग के साथ लेने से त्वचा पर नीले निशान पड़ सकते हैं। साथ ही त्वचा से जल्दी खून आने लगता है। आप जो भी दवा ले रहे हैं, इस बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं। कुछ दवाएं डोलोनेक्स डीटी के साथ रिएक्शन कर सकती हैं, जैसे कि,
- वारफरिन (Warfarin)
- एसिटाइलसैलीसिलिक एसिड
- लिथियम
- फ्लोरोक्विनोलोन (Fluoroquinolone)
- खून पतला करने वाली और ब्लड क्लॉट से बचाने की दवा
- हार्ट या ब्लड प्रेशर की दवा
- मेथोट्रेक्सेट (methotrexate)
अन्य दवाएं भी डोलोनेक्स डीटी के साथ प्रतिक्रिया कर सकती हैं। ये जरूरी है कि आप जिन भी दवाओं का सेवन कर रहे हो, डॉक्टर को सभी प्रिस्क्राइब्ड, ओवर द काउंटर, विटामिंस, हर्बल या अन्य दवाओं के बारे में बताएं।
क्या डोलोनेक्स डीटी (Dolonex DT) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
डोलोनेक्स डीटी लेने पर एल्कोहॉल का सेवन बिल्कुल न करें। अगर आपने एल्कोहॉल का सेवन किया तो सीरियस साइड इफेक्ट भी दिख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें :Urimax: यूरिमैक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
स्टोरेज
मैं डोलोनेक्स डीटी (Dolonex DT) को कैसे स्टोर करूं?
डोलोनेक्स डीटी (Dolonex DT ) को कूल और ड्राई प्लेस में रखना चाहिए। साथ ही इसे खुले स्थान यानी जहां सूर्य का सीधा प्रकाश आता हो, वहां न रखें। दवा लेने के बाद उसे सुरक्षित स्थान में रखना बहुत जरूरी है। आप चाहे तो उसे किसी सुरक्षित बॉक्स में रखें। बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर दवा को रखें।
डोलोनेक्स डीटी (Dolonex DT) किस रूप में उपलब्ध है?
अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान और उपचार प्रदान नहीं करता।