इस्तेमाल
बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल (Beclomethasone + Neomycin + Clotrimazole) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?
बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल का प्रयोग त्वचा के इंफेक्शन को दूर करने के लिए किया जाता है। यह तीन दवाइओं का मेल है, जो इस प्रकार हैं बेक्लोमेटासन, नियोमायसिन और क्लोट्रिमाजोल। इनमें बेक्लोमेटासन एक स्टेरॉयड है, जो उस केमिकल मेसेंजर्स के उत्पादन को ब्लॉक करता है, जिसके कारण हमारी त्वचा में लालिमा, सूजन और खारिश होती है। नियोमायसिन एक एंटीबायोटिक है जो बैक्टीरिया के विकास को रोकता है और क्लोट्रिमाजोल एक एंटीफंगल है जो कवक के विकास को रोकते है। यह कवक का उपचार करने में मददगार है जैसे वजायनल यीस्ट इंफेक्शन, ओरल थ्रश और रिंगवॉर्म। बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल तीनों मिल कर प्रभावी रूप से इंफेक्शन का उपचार करते हैं।
बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल का प्रयोग निम्नलिखित रोगों, स्थितियों और लक्ष्यों का उपचार, रोकथाम आदि के लिए किया जाता है।
- लिंग का फंगल इंफेक्शन
- ग्रोइन का फंगल इंफेक्शन
- अल्सरेटिव कोलाइटिस
- अल्सर
- योनि संबंधी स्किन फंगल इंफेक्शन
- बगल और त्वचा का फंगल संक्रमण
- नाक का बहना
- एलर्जिक रायनाइटिस
- हे फीवर
- नाक में जलन
- अस्थमा
- हिपेटिक कोमा
- घाव
- कान में बाहरी इंफेक्शन
- आंख का इंफेक्शन
- डायरिया
- पैर की उंगलियों का फंगल इंफेक्टिव
- नेपी रैश से होने वाला फंगल इंफेक्शन
और पढ़ें :Neomycin : नियोमायसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल (Beclomethasone + Neomycin + Clotrimazole) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
बेक्लोमेटासन+ नोमयकिन + क्लॉटरिमेजोल का प्रयोग करने से पहले इसके पैकेट के ऊपर या पैकेट के अंदर के लीफलेट पर लिखी पूरी जानकारी को अच्छे से पढ़ लें। इससे आपको इसके साइड इफेक्टस या इससे होने वाले अन्य प्रभावों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
यह दवाई केवल त्वचा पर लगाई जाती है। इसे लगाने से पहले प्रभावित क्षेत्र को साफ और सूखा रखें। प्रभावित त्वचा पर इसकी पतली परत लगाएं। इसे दिन में एक या दो बार या डॉक्टर की सलाह के अनुसार प्रयोग करें। अगर यह दवाई आंख में लग जाए तो इस बात को सुनिश्चित करें कि इसके बाद आंखों को अच्छे से धो लें और अगर आपको अधिक परेशानी हो तो डॉक्टर के पास जाएं।
इस दवाई के प्रयोग से पहले आप अपने डॉक्टर को उन सभी दवाईयों या उत्पादों के बारे में बता दें जिनका प्रयोग आप कर रहे हैं।
बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल को कैसे स्टोर करूं?
बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल को हमेशा रूम टेंपरेचर पर ही स्टोर करना चाहिए। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इसे डैमेज होने से बचाने के लिए कभी भी इसे फ्रीज में स्टोर करके न रखें। स्टोर से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछे। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से पूछे।
सावधानियां और चेतावनी
बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
- बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल एक क्रीम के रूप में उपलब्ध है, जिसका प्रयोग बाहरी रूप से किया जाता है। इसका प्रयोग अपने आंखों, मुंह या वजिना पर न करें। अगर गलती से आप इन स्थानों पर इस क्रीम पर लगा लें तो ठंडे पानी से इसे धोएं।
- अगर डॉक्टर ने न कहा हो तो इस क्रीम को लगाने के बाद इस प्रभावित स्थान को न ढकें। इससे इंफेक्शन की समस्या बढ़ सकती है।
- अगर इस दवाई के प्रयोग से आपकी त्वचा में कोई समस्या हो रही हो, तो आपको अपने डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।
- डॉक्टर की सलाह के बिना लंबे समय तक इस दवाई का प्रयोग न करें। अगर एक हफ्ते तक इस दवाई के प्रयोग से भी आपको कोई फायदा न हो तो भी डॉक्टर को अवश्य बताएं।
- नौ साल या इससे छोटे बच्चों को इस दवाई की सलाह नहीं दी जाती।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंट महिलाएं इस दवाई के सेवन के बाद स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में गर्भावस्था के दौरान इस दवाई का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के न लें। स्तनपान के दौरान इस दवाई के प्रयोग से आप कुछ समस्याओं को महसूस करती हैं, तो तुरंत डॉक्टर को बताएं और इसे लेना बंद कर दें।
डोजेज
बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल के साइड इफेक्ट्स
बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल में मौजूद तत्वों से यह साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। हालांकि, नीचे दिए गए साइड इफ़ेक्ट संभव हैं। लेकिन, ऐसा होना आवश्यक नहीं है। यही नहीं, कई लोगों में इन के अलावा अन्य साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं, जिनमें से कुछ गंभीर हो सकते हैं। अगर आपको कोई भी दुष्प्रभाव महसूस हों तो तुरंत अपने डॉक्टर को बताएं।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल का इस्तेमाल किया जा सकता है?
एल्कोहॉल के साथ बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल को लेना हानिकारक हो सकता है, लेकिन फिर भी इस दवाई का भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें।
और पढ़ें : Clotrimazole : क्लोट्रिमजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
बच्चों के लिए डोज
बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल का प्रयोग बच्चों पर किया जा सकता है। लेकिन, डॉक्टर की सलाह के बाद ही ऐसा करें। बच्चों के लिए इसकी कितनी डोज प्रयोग करनी चाहिए यह भी डॉक्टर सही सलाह दे सकते हैं।
वयस्कों के लिए डोज
वयस्कों पर चार डोज तक हर घंटे 1 ग्राम प्रयोग किया जा सकता है। इसके बाद इस डोज को हर चार से पांच घंटे बाद पांच डोज तक एक ग्राम प्रयोग किया जा सकता है।
बुजुर्गों के लिए डोज
बुजुर्गों पर चार डोज तक हर घंटे 1 ग्राम प्रयोग किया जा सकता है। इसके बाद इस डोज को हर चार से पांच घंटे बाद पांच डोज तक एक ग्राम प्रयोग किया जा सकता है।
और पढ़ेंः Tonact Tablet : टोनैक्ट टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल किस रूप में आती है?
बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल निम्नलिखित रूप में उपलब्ध है:
- क्रीम
ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए?
ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्थानीय डॉक्टर या हॉस्पिटल से संपर्क करें।
यदि मुझसे बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल (Beclomethasone + Neomycin + Clotrimazole) की डोज मिस हो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आपसे बेक्लोमेटासन+ नियोमायसिन + क्लोट्रिमाजोल (Beclomethasone + Neomycin + Clotrimazole) की डोज मिस हो जाए, तो जितना जल्दी हो सके प्रभावित स्थान पर लगा लें।
[embed-health-tool-bmi]