backup og meta

Cefoperazone: सेफोपेराजोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 26/05/2020

Cefoperazone: सेफोपेराजोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

सेफोपेराजोन (Cefoperazone) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

सेफोपेराजोन का उपयोग बैक्टीरियल इंफेक्शन से होने वाली परेशानियां जैसे श्वसन पथ के संक्रमण, पेरिटोनिटिस, त्वचा संक्रमण (skin infection), एंडोमेट्रैटिस (endometritis), यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary tract infection) और बैक्टीरियल सेप्टीसीमिया (bacterial septicemia) के लिए किया जाता है। ये बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है और उसे नष्ट करता है। हालांकि, ये कोल्ड, फ्लू और वायरस इंफेक्शन में काम नहीं करता।

सेफोपेराजोन (Cefoperazone) का इस्तेमाल कैसे करना है?

सेफोपेराजोन को जिस तरह आपका डॉक्टर प्रिस्क्राइब करें ठीक वैसे ही आपको इसे लेना चाहिए। प्रिस्क्रिप्शन लेबल के सभी निर्देशों को फॉलो करें। बेहतर परिणाम के लिए आपका डॉक्टर आपकी खुराक में बदलाव कर सकता है। निर्धारित खुराक से कम, या ज्यादा या लंबे समय तक इस दवा का इस्तेमाल न करें।

यह भी पढ़ें : Althrocin: एल्थ्रोसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सेफोपेराजोन (Cefoperazone) को कैसे स्टोर करूं?

सेफोपेराजोन के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। दवा को धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। इसे कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। बाजार में इस दवा के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। दवा को स्टोर करने के लिए लेबल पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी घर में रखते हैं मेडिकल किट, तो इस दवा को न खाएं

सावधानियां और चेतावनी

सेफोपेराजोन (Cefoperazone) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें;

  • यदि आप प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान आपको डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही दवा का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • आप कोई दूसरी दवा ले रहे हैं। इसमें कोई भी दवा शामिल हो सकती है जो कि बिना पर्चे के यानी बिना प्रिस्क्रिप्शन के मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध होती हैं जैसे हर्बल या कंप्लिमेंट्री दवाइयां।
  • आपको सेफोपेराजोन में मौजूद सक्रिय या निष्क्रिय सामग्री या किसी दूसरी दवाइयों से कोई एलर्जी हो।
  • आपको पहले से ही कोई बीमारी, डिसऑर्डर या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हों।
  • सेफोपेराजोन के इंजेक्शन से डायरिया हो सकता है।

नीचे बताई गई स्थितियों में सेफोपेराजोन का इस्तेमाल न करें:

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सेफोपेराजोन (Cefoperazone) लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं में सेफोपेराजोन के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। सेफोपेराजोन लेने से पहले इसके फायदों और नुकसान के बारे में जानने के लिए डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

यह भी पढ़ें : Ibugesic Plus : इबूगेसिक प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

सेफोपेराजोन (Cefoperazone)  के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

सेफोपेराजोन के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की एक सूची है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसके इस्तेमाल को तुरंत रोक दें:

इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।

यह भी पढ़ें : Clobetasol : क्लोबेटासोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इंटरैक्शन

कौन-सी दवाएं सेफोपेराजोन (Cefoperazone) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ सेफोपेराजोन इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह के परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।

  • एमिनोग्लाइक्साइड एंटीबायोटिक (Aminoglycoside antibiotics)
  • लूप ड्यूरेटिक्स (Loop diuretics)
  • एंटीकोगुलेंट्स (Anticoagulants)

[mc4wp_form id=’183492″]

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ सेफोपेराजोन (Cefoperazone) का इस्तेमाल किया जा सकता है?

सेफोपेराजोन एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इससे दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। एल्कोहॉल पीने के 48 से 72 घंटे में अगर आप सेफोपेराजोन लेते हैं, तो इससे आपको उल्टी, पेट में दर्द, सिर दर्द, सांस लेने में दिक्कत, पसीना आना आदि की दिक्कत हो सकती है। ट्रीटमेंट के दौरान एल्कोहॉल का सेवन करने से परहेज करें वर्ना इसका असर बुरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Liquid Paraffin: लिक्विड पेराफिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करूं?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Sucralfate : सुक्रालफेट क्या है? जानिए उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। हर किसी की स्वास्थ्य स्थिति अलग होती है। इसलिए, किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

यह भी पढ़े : एड्स(AIDS) की नई दवा 2020 में होगी उपलब्ध, कम होंगे इसके साइड इफेक्ट

सेफोपेराजोन (Cefoperazone) की व्यस्कों के लिए क्या डोज है?

व्यस्कों को इसकी खुराक प्रत्येक दिन 2 से 4 ग्राम रिकमेंड की जाती है, जिसे दो खुराक में बांटकर हर 12 घंटे में लेना होता है। गंभीर स्थिति में इसकी डोज बढ़ा दी जाती है। ऐसे में 6 से 12 ग्राम को दो, तीन और चार खुराक में बांट कर दवा दी जाती है।

यहां दी जानकारी को डॉक्टर की सलाह न मानें। इसकी खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। इसलिए सही खुराक की जानकारी के लिए डॉक्टर से चर्चा करें।

यह भी पढ़ें : Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सेफोपेराजोन (Cefoperazone) की खुराक भूलने पर क्या करूं?

सेफोपेराजोन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

और पढ़ें:-

पाइरोक्सिकेम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

नॉरफ्लॉक्सासिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

 Dolo 650MG Tablet : डोलो 650 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

 Glycomet : ग्लाइकोमेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 26/05/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement